नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका HindiTopic.com पे, अगर आप मेरे ब्लॉग हिंदी टॉपिक पे नए हैं तो मैं आपको बता दूँ कि ये ब्लॉग पर आपको इंटरनेट से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी जैसे, Computer, Mobile, Internet, Apps, Software, Online Money, इत्यादि से जुड़ी हुवी सभी तरह की जानकारी मिलेगी, वो भी हिंदी में,
मेरे बारे में
मेरा नामा Manawar Hussain है और मैं बिहार राज्य के Purnia का रहने वाला हूँ. मैं Purnia Collage Purnia से BA तक की पढाई किया हूँ.

क्योकि मैं mobile Repiar का काम करता था इसलिए मुझे शुरुआत से ही कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट, पे काफी दिलचस्बी थी और मैं अपना ज़्यादा टाइम इन्ही सब चीज़ो में गुज़ार देता था। जब 3g नेटवर्क आया तो मैं YouTube की videos भी ज़्यादा देखने लगा जहा से मुझे धीरे धीरे पता चला की लोग इंटरनेट की मदद से भी पैसे कमाते हैं.
मैंने आपने सारे दोस्तों को बताया लेकिन वो सभी मेरा सिर्फ मज़ाक उड़ाते रहते थे. लेकिन मुझे पूरा विश्वाश हो गया था की लोग सच में Online पैसे कमाते हैं, और मैंने भी ऑनलाइन काम करना चाहा लेकिन मेरे पास ज़्यादा कोई जानकारी नहीं थी, और मैं ऑनलाइन कोर्स किया और यूट्यूब से भी मुझे काफी हेल्प मिली
मेरे पास blogging की पूरी जानकारी हो चुकी थी लेकिन तब तक मैं अपना एक शॉप चलाने लगा और मेरी शादी भी हो गयी जिसके कारण मैं इंटरनेट पे ज़्यादा समय नहीं दे पा रहा था।
लेकिन मुझे ब्लॉग्गिं करनी थी इसलिए मैंने आखिर में ये Blog HindiTopic को शुरू किया।
दोस्तों आपको मेरा ये ब्लॉग कैसा लगा आप मुझे Commet में ज़रूर बताइए और इस ब्लॉग में दी गई जानकारी शेयर कर के उन लोगो तक पहुचाये जिन्हे इस ब्लॉग की ज़रूरत है। और आपको कुछ पूछना हो या मुझसे आपको कोई शिकायत करनी हो तो आप मुझे ज़रूर लिखे मैं आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा.
Contact Detail.
Gmail Account : [email protected]