Angel Rai Biography | Socieal Media, Life Style, & Photos

अगर आप Angel Rai के फैन है तो आपको Angel Rai Biography जानने में काफी इंट्रेस्ट होगी, क्योकि आप उसकी Videos और Photos को देखने के लिए Social media जैसे Platform पर उन्हें फॉलो कर रहे हैं तो आपको उनके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तो होनी चाहिए, इसलिए मैं आज आपके साथ इस पोस्ट में माध्यम से एंजेल राइ की पूरी Biography शेयर करने वाला हूँ, जो मुझे उम्मीद है कि आपलोगो को ज़रूर पसंद आएगी, तो चलिए आगे जानते हैं कि Angel Rai कौन है और इसकी Life Style क्या है

एंजेल राय (Angle Rai) एक अभिनेत्री, मॉडल और गायक

Angle Rai का नाम आज एक मशहूर अदाकारा के रूप जाना जाता है । एंजेल राय ने ये पहचान अपनी लगन और अपने टैलेंट के दम पर हासिल किया है। वैसे Angle Rai मूल रूप से भारतीय है और इन्होने अपना मुकाम भारत में रहते हुए एक अभिनेत्री, एक सफल मॉडल और एक गायिका के रूप में स्थापित किया हैं।

एंजेल राय ने अपने करियर की शुरुआत एक म्यूजिक ट्रैक से की थी, जिससे उन्हें काफी सफलता मिली। सारेगामा म्यूजिक के द्वारा बनाया गया था।  गाने के बोल “जब छाए मेरा जादू” था जिसे Angle Rai ने खुद गाया था और एक मॉडल के रूप में इस गाने से शुरू किया। इसी तरह उनके कुछ और संगीत ट्रैक “रांझना,” “एक नज़र” भी काफी लोकप्रिय हुआ और एंजेल राय एक जाना माना चेहरा हो गयी।

एंजेल राय की  सोशल मीडिया की पर्सनैलिटी टिकटोक पर भी काफी लोकप्रिय हुई और तब से एंजेल की सोशल मिडिया पर्सनैलिटी  भी  सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली भारतीय हस्तियों में शामिल हो गयी। इनके फॉलोवर्स की संख्या लगभग 10 मिलियन है। 

यह भी पढ़े:- Actor kaise bane – Actor banne ke liye kya kare

Angel Rai Short videos

एंजेल राय (Angle Rai) का जन्म और स्थान और शिक्षा 

नाम एंजेल राय
जन्म 7 फ़रवरी 1996
जन्म स्थान मुंबई (भारत )
धर्म हिन्दू
शिक्षा बी एस सी ग्रेजुएशन

एंजेल का जन्म 7 फ़रवरी 1996 को हुआ था। एंजेल का जन्म स्थान मुंबई  भारत है। एंजेल का जन्म हिन्दू परिवार में हुआ है। मूल रूप से एंजेल भरतीय है और अपनी कला के प्रदर्शन से नामी हस्तियों में अपनी जगह बनायीं है। वे मूल रूप से भारतीय हिन्दू परिवार से है ।

25 साल की आयु में एंजेल ने तरक्की की ऊंचाइयों को छू लिया। इसके अलावा उन्होंने अपना बी एस सी ग्रेजुएशन  कर रखा है।  उनकी पढ़ाई मुंबई से ही हुई है। अपने करियर को लेकर एंजेल काफी खुश और उत्साहित रहती है।  उनके मूव्स और वीडियोस उनके फैंस को बहुत पसंद आते है। आज कल Angle Rai Short Video अक्सर Mx Taka Tak, Josh App और Instagram जैसे प्लात्फ्रोम पर बनाती है।  इनका अपना यू YouTube Channel भी है जिस पर Angel Rai मुख्य रूप से अपने वीडियोस अपलोड करती है।

एंजेल के परिवार के सदस्यों की जानकारी

पिता का नाम सूरज प्रकाश
माता का नाम रीता राय
मित्र निशा गुरगैन, गीमा अशी,
स्कुल मित्र रंजना

Angle Rai अपने व्यक्तिगत बातो को बहुत ही प्राइवेट रखती है और अपने पारिवारिक बातो का जिक्र नहीं करती है।  उनके पिता का नाम सूरज प्रकाश है और उनकी माता का नाम रीता राय है।  एंजेल के बारे में और कोई जानकारी पारिवारिक रूप से प्राप्त नहीं है। उनके अगर मित्रो की बात करे तो वो निशा गुरगैन, गीमा अशी और रुगुस है। और रंजना एंजेल की स्कूल की फ्रेंड्स है ।

एंजेल राय की शारीरिक माप 

लम्बाई 5 फुट 5 इंच
वजन 52 किलो ग्राम
आँखों का रंग हलकी भूरा
बालो का रंग काला
शरीर का रंग साफ़ गोरा
कमर 36 इंच
ब्रैस्ट 34 इंच

एंजेल राय (Angle Rai) की शारीरिक माप  के बारे में अगर बात की जाये तो एंजेल बहुत ही पतली और शारीरिक रूप से काफी फिट दिखती है। एंजेल की लम्बाई 5 फुट और 5 इंच है।  एंजेल के वेट अर्थात भार की बात करे तो लगभग 52 किलो ग्राम है। आँखो के रंग के बारे में कहे तो वो हलकी भूरे रंग की है और एंजेल के बालो का रंग काला है। इनका शरीर का रंग साफ़ और आकर्षक है। शारीरिक रचना में कमर 26 इंच और कमर 36  इंच और ब्रैस्ट की माप 34 इंच है, जो कि एक परफेक्ट मॉडल का फिगर कहा जाता है।  

एंजेल के प्यार और शादी की जानकारी 

Angle Rai अपनी सभी व्यक्तिगत बात को प्राइवेट रखती है और  सोशल मिडिया में शेयर नहीं करती है इसलिए उनके प्यार और बॉय फ्रेंड की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है या ये कह सकते है कि एंजेल शेयर नहीं करती है तो पता नहीं चलता है। अगर एंजेल के शादीशुदा होने की बात की चर्चा करे तो वो अभी 25 साल की है और अभी तक एंजेल ने शादी नहीं की है। एंजेल अपने लाइफ के बारे में ज्यादा नहीं बताती है तो उनके पर्सनल लाइफ की जानकारी न मिलना स्वाभाविक है।

एंजेल की पसंदीदा रूचि 

एंजेल की रूचि ट्रैवेलिंग है उनको घूमना बहुत पसंद है। फिल्मे देखना उनकी सबसे अधिक रूचि है। गाने सुनना भी एंजेल को बहुत पसंद है। अपने शरीर का भी बहुत ध्यान रखती है और बॉडी को मेन्टेन रखने की रूचि भी बहुत है।  नॉन वेज खाना नहीं खाती है और अपने डाइट का विशेष रूप से ध्यान रखती है।  

एंजेल की सबसे ज्यादा किसे पसंद करती है 

यदि रंग की बात की जाए तो एंजेल राय को काला रंग बहुत ज्यादा पसंद है। फिल्मो के सेलिब्रिटी के बारे में बताये तो  हीरो में  एंजेल को शाहरुख़  खान, ऋतिक रोशन और वरुण  धवन को पसंद करती है और हीरोइन में आलिया भट्ट और जेक्लीन फर्नाडीज को पसंद करती है। पिज़्ज़ा और समोसा खाने में एंजेल बेहद रूचि रखतीं है।  खाने में एंजेल को गुजरती थाली और चोको लावा केक पसंद है। धूम २ फिल्म को देखना काफी पसंद करती  है।  अगर घूमने की जगह की बात कहे जो एंजेल राय को बहुत पसंद है तो वो गोवा है वो अक्सर वह जाती है और वह बहुत ही एन्जॉय करती है।

एंजेल के करियर की शुरुआत 

एंजेल के करियर को नयी दिशा सारेगामा म्यूजिक बैनर के द्वारा बने एक म्यूजिक ट्रैक से मिला।  इस म्यूजिक ट्रैक में सिंगिंग और मॉडलिंग से एंजेल को बड़े प्रोजेक्ट मिले।  जिसमे ज़ी म्यूजिक के बैनर के  साथ भीतेरी नज़र और राँझा में  एंजेल ने काम किया।  टिक टोक में इनके करियर की शुरुआत सबसे पहले गाने के संग अपने लिप को सिंक करने के साथ हुई फिर एंजेल के कुछ डांस मूव्स हिट हुए और दूसरे लोगो ने भी उसको कॉपी  किया जिसे वे टिक टोक की स्टार बन गयी। 

यू ट्यूब में अपने डांस के वीडियो और चैलेंज वाले डांस मूव्स को शेयर करने से एंजेल ने यू ट्यूब पर भी खासा मुकाम पा लिया। 

अपने मॉडलिंग के वीडियो और फोटोज को लगातार अपने इंस्टाग्राम के अकॉउंट में पोस्ट करते रहने से एंजेल ने इंस्टग्राम पर अच्छे फोल्लोवेर्स कमा लिए।  

इस तरह धीरे धीरे सोशल मिडिया में Angle Rai ने एक मुकाम हासिल किया है और अपनी मेहनत के साथ उसको और आगे बढ़ाने के लिए प्रयास रत है। एंजेल अपने लगभग हर पोस्ट के साथ अपने फैंस के दिलो को छू लेती है तभी उनकी हर पोस्ट उनके फैंस बहुत पसंद करते है।

Angel Rai – Ek Nazar Music Video

एंजेल राय के Followers की संख्या

एंजेल राय (Angle Rai) ने सोशल मिडिया पर अपने वीडियो से अच्छा दबदबा बना रखा है उनको Followers उनसे बहुत प्यार करते है और उनके सभी पोस्ट को बहुत प्यार और स्नेह देते है। उनके फॉलोवर्स की संख्या की बात कहे तो YouTube Subscriber उनके Official Account पर लगभग 110000 है।  फेसबुक के अकॉउंट पर लगभग 59000 फॉलोवर्स और इंस्टाग्राम के अकाउंट पर 827000 फॉलोवर्स है। एंजेल राय के पोस्ट किये हुए वीडियो बहुत ही जल्द 50000 से ज्यादा व्यूज कर लेते है।  

एंजेल राय की कुल कमाई 

एंजेल राय आज देश भर में एक जान चेहरा बन गया है। अपने वीडियोस, फोटोज और डांसिंग वीडियोस के माध्यम से एंजेल राय सोशल मिडिया में छायी रहती है। उन्होंने अपने वीडियोस के साथ देश में नाम कमाया है और अगर उनकी कमाई की बात करे तो 1 लाख रूपये प्रति महीने के लगभग एंजेल राय की कमाई होती है।

कुछ जरुरी और रोचक बाते एंजेल राय (Angle Rai) के बारे में

  • एंजेल राय अब सभी पोस्ट Instagram और YouTube पर शेयर करती है और आज कल MX Taka Tak पर भी Videos बना रही है। 
  • एंजेल को गाने का बहुत शौक है और सिंगिंग उन्हें पसंद भी है 
  • एंजेल की शारीरिक रचना पतली और आकर्षक छवि है।  अपने शरीर का एंजेल  बहुत ही ज्यादा ध्यान देती है। 
  • डाइट के प्रति उनकी बहुत रूचि है और सही डाइट का पालन भी करती है।          

Angel Rai Social Media Account

Social mediaNameFollowers
FacebookAngel rai07599K
InstagramAngel rai072.8M
YoutubeAngel rai07110K
angel rai Social media link

यह पढ़े :-

Angle Rai की जीवन की शैली और उनके कुछ शौक

क्या एंजेल शराब का सेवन करते हैं ?नहीं
क्या आप सिगरेट पीते हैं ?नहीं
कार को ड्राइव करती है ?नहीं
जिम जाती है ?नहीं
भोजन से जुड़ी आदतलागु नहीं
खाना में पसंदगुजराती थाली, चोको लावा केक

Angel Rai Photos | एंजेल राय की कुछ शानदार तस्वीरें

Hindi Topic Angel-Rai-2 Angel Rai Biography | Socieal Media, Life Style, & Photos
Angel Rai
Hindi Topic Angel-rai Angel Rai Biography | Socieal Media, Life Style, & Photos
Angel Rai
Hindi Topic Angle-Rai Angel Rai Biography | Socieal Media, Life Style, & Photos
Angel Rai
Hindi Topic Angle-Rai-2 Angel Rai Biography | Socieal Media, Life Style, & Photos
Angle Rai
Hindi Topic Angle-Rai-3-874x1024 Angel Rai Biography | Socieal Media, Life Style, & Photos
Angel Rai
Hindi Topic Rangel-Rai Angel Rai Biography | Socieal Media, Life Style, & Photos
Angel Rai

Conclusion of Angel Rai Biography

अगर आप एंजेल राय (Angel Rai) के चाहने वाले में से हैं तो मुझे उम्मीद है की आप लोगो को Angel Rai Biography | Socieal Media, Life Style, & Photos पसंद आया होगा।

अगर आपके मन में Angel Rai Biography से releted को सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट में लिख सकते हैं।

1 thought on “Angel Rai Biography | Socieal Media, Life Style, & Photos”

Leave a Comment

error: Content is protected !!