Best Hindi Topic Ideas for Youtube Channel 2021

आज इस पोस्ट में आप जानेगे Best Hindi Topic Ideas for Youtube Channel. अगर आप इंडिया से हैं, और आप Hindi Topic पे एक Youtube Channel बनाना चाहते हैं. और आप confuse हैं कि किस topic पे Channel बनाए तो आपके लिए ये आर्टिकल काफी helpfull होने वाली है.

आज कल internet का ज़माना है और Internet काफी सस्ता होने के कारण लोग Youtube Videos देखना काफी पसंद करने लगे हैं. और यही कारण हैं कि लोग Google पे ज़्यादातर search करते हैं कि youtube se paise kaise kamaye. और लगभग लोगो को ये पता चल गया हैं कि Youtube पे Videos बना के पैसे कमाए जा सकते हैं.

लेकिन Youtube की भी बहुत साडी Guideline हैं जिसे ज़्यादातर लोग नहीं जानते, और किसी भी Topic पे Channel बना लेते हैं और कोई भी कही से भी Topic लेके videos बनाना शरू कर देते हैं. जिसके कारन उनके Videos में Views नहीं आती है.

इसलिए आज मैं आपके साथ Youtube Channel बनाने के लिए कुछ ऐसे Hindi Topic Ideas शेयर करने वाले हैं, जिस पे अगर आप अपना Youtube Channel बनाते हैं और मेरे बताए गए Topic पे Videos बनाते हैं तो आप first video on youtube से ही आपको Resuls आना शरू हो जायेगा. तो चलिए एक एक कर के जानते हैं best topic for youtube channel.

1. Gaming Channel Topic in hindi

दोस्तों जब से 4g Internet लॉन्च हुवा है तब से धीरे धीरे लोगो में Online Gaming काफी पॉपुलर होते जा रही है. और लोगो को  गेम खेलना ही नहीं बल्कि Youtube पे Gaming  चैनल की videos देखना भी बहुत ज़यादा पसंद करते हैं. जिसका आप बड़ी आसानी से बहुत ज़्यादा फायदा उठा सकते हैं. 

आपको बता दें कि हमारे देश में कुछ ऐसे Gammer मौजूद हैं जिन्होंने Youtube पे महारत हासिल करके बैठा हुवा है.चलिए आपको मैं कुछ gamming channel के नाम बता देता हूँ, जिसे आप Youtube Channel पे Search करके देख सकते हैं.

  1. Total Gaming :- Youtube की सबसे पॉपुलर Indian Gaming चैनल हैं, जिसका 13.4M Subscriber हैं.
  2. Dynamo Gaming :- यह चैनल Aadii Sawant नाम के एक बन्दे का है. जिन्होंने बहुत ही जल्दी Dynamo Gaming channel को 8.8M subscriber के साथ Grow किया.
  3. Levinho :- यह भी एक Gamming Youtube  Channel हैं. जिन्होंने अभी तक 8.3M Subscriber complet कर चुके हैं. 
  4. Techno Gamerz:- Gamming Youtube  Channel जिन्होंने 8.6M Subscriber complet कर चुके हैं. 

यह भी पढ़े :-

अगर आपको भी Game khelna पसंद हैं तो आप Youtube पे एक gaming channel Create कर सकते हैं. जिसे Grow करना काफी आसान होगा, बस आपको Hindi में थोड़ी बहुत commentary करनी है. 

2. Tech Comedy in Hindi Topic

Youtube Channel पे Hindi Topic पे Tech Channel भरे परे हैं. जिसपे comptition बहुत ज़्यादा है, लेकिन अगर आप भी hindi technical Channel बनाना चाहते हैं तो आप Hindi Technical Comedy Channel बना सके हैं. 

आप अगर Tech Comedy channel बनाते हैं तो आप इसमें जल्दी Grow करेंगे क्योकि ऐसे channel आपको Youtube पे बहुत काम देखने को मिलता है. और अगर आपको English आती है तो आप अंग्रेजी भाषा में भी Tech Comedy channel बना सकते हैं. नहीं तो आप इस Channel को Hindi Topic पे ही चुनिए, हिंदी में भी इस Channel की Requarment Youtube पे ज़्यादा है 

Tech Comedy Channel क्या है ?

 मैं आपको बता दूँ कि हिंदी  Technical channel और Hindi Tech Comedy channel में ज़्यादा का अंतर नहीं है, आपको जिस भी Technical Topic पे Videos बनाना है आप बस उसे एक Comedian की तरन Present करना हैं। जिसे लोग आज के समय में बहुत ज़्यादा पसंद करते हैं. और आप मेरा यकीं मानिये Hindi Tech Comedy Topic पे वीडियो यूट्यूब पे बहुत ही जल्दी Rank करती हैं. 

3. Govt jobs vacancies Topic in hindi

इंडिया में हर रोज़ कोई न कोई Govt jobs Vacancies आती रहती है जिसे लोग अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से Youtube पे सर्च करते  हैं. आपको बता दें कि यह एक ऐसा topic है जिसमे आपको कभी नहीं सोचना होगा कि किस Topic पे videos बनाए, और यह एक ऐसा Best Hindi Topic Ideas है जो हमेशा Trend में रहती हैं.

Internet पे बहुतो websites और Blog भरे परे हैं, जहाँ से आपको हर छोटी बड़ी Job Vacancies की जानकारी मिल जाएगी, जिसे आप अपने Videos में इस्तमाल कर सकते हैं. चलिए मैं आपको कुछ best websites के बारे में बता देता हूँ. जहा से आप free में Best Vacancies Topics पे आपको ढेर सारे ideas मिल जाएगी.

Top website for job search

  1. Free Job Alert
  2. Jobsfocal
  3. SarkariResult
  4. Sarkari Exam
  5. Jobriya
  6. College Duniya
  7. Rojgar Result
  8. Sarkari- Naukri
  9. Recruitment Portal
  10. Recruitment Result

 मैंने आपको Top Website for job search की लिस्ट ऊपर दे दिया है, अब आपको Youtube के लिए Hindi Topic ideas ढूंढ़ने की ज़रूर नहीं हैं आपको इन सभी websites से Top Jobs vacancies और नयी नयी टॉपिक Ideas मिल जाएगी, जिसे आप एक Videos के रूप में तैयार करके Youtube Channel पे Upload कर सकते हैं. जिसकी ज़रूरत अभी Youtube पे बहुत ज़्यादा है. 

4. cartoon youtube channel

Cartoon Channel आप बहुत ही जल्दी grow कर सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं. कि cartoon video सिर्फ बच्चो की पसंद है तो आप गलत हैं. क्योकि Youtube पे सबसे ज़्यादा चलने वाला वीडियो cartoon video है. जिसे बच्चे बड़े सभी पसंद करता हैं. 

मैं आपको best comedy cartoon यूट्यूब चैनल का नाम निचे बता देता हूँ. आप उसे visit कर सकते हैं. और आप उनकी comedy cartoon videos देख के थोड़ी बहुत ideas ले सकते हैं. 

  1. ChuChu TV Kids
  2. CVS 3D Rhymes
  3. Kids TV
  4. OggyHindi
  5. CS Bisht Vines
  6. MAKE JOKE OF
  7. PM TOONS
  8. MSG TOONS
  9. Joke Junkies

Youtube channel के लिए यह एक ऐसा Hindi Topic Ideas है जिसे सभी लोग नहीं कर सकता, क्योकि cartoon Youtube Channel बनाने के लिए आपको Animaton Course करना होगा। तभी आप cartoon Category की videos बना सकते है.

5. study material in hindi Topic

जब से Covid 19 हमारे देश में दस्तक दी है तब से कोचिंग क्लास collage बंद पड़े हैं. लेकिन अब धीरे धीरे कुछ collages खुल रही है फिर भी Student कोरोना के चलते कोचिंग Collage Attend नहीं कर पाते, इसलिए अब बहुत तेज़ी से Online Study Channel ग्रो हो रहा है, 

आप भी अगर एक टीचर हैं. या फिर आप एक स्टूडेंट हैं. तो आप Study चैनल बना के पैसे कमा सकते है. और मैं आपको बता दूँ. की study Topic एक ऐसा Topic है जो कभी भी dead नहीं होती.

जैसे मैंने आपको job topic के बारें में बताया तो जॉब vacancies वीडियो की लिमिटेड टाइम होती है लेकिन Study material एक ऐसा Topic हैं जिसे हमेसा देखा जा सकता है. इसलिए आप चाहे तो study material यूट्यूब चैनल बना सकते हैं. 

6. Shoping Ideas in Hindi Topic

Shopig ideas एक बहुत बढ़िया टॉपिक हो सकता है क्योकि लोगी को कुछ भी online खरीदना होता है तो वो सबसे पहले Youtube पे उस चीज़ के बारे में जानकारी ढूंढ़ता है, आप लोगो को ऑनलाइन सामान की full review देंगे shping ideas Best Hindi Topic Ideas में से एक है.

यह एक ऐसा Topic है जिससे आप बिना Youtube Monetization के भी Affiliate के ज़रिए पैसे कमा सकते हैं.ऐसे चैनल आपको बहुत कम ही देखने को मिलती हैं जहाँ सिर्फ ऑनलाइन सामान की रिव्यु मिलता हो. यह youtube channel ideas beginners के लिए बेस्ट Topic ideas साबित हो सकता है.

7. Travel vlogs Topic

आपको अगर ट्रेवल करना पसंद हैं तो आप Travel Topic पे Youtube channel बना सकते हैं. क्योकि Hindi में Travel Topic पे वीडियो बनाने वाले को कभी भी WhatchTime की कमी नहीं होती हैं. और ऐसे Youtube Channel पे Trafick भर भर के आती हैं. 

ऐसा इसलिए की लोगो को घर बैठे दुन्या देखना काफी पसंद है. Travel vlogs के माध्यम से आप लोगो को अलग अलग जगह पर जा के बताएँगे की कोण सी जगह कैसी है. दोस्तों Travel vlogs बहुत ही जल्दी grow करती है. क्योकि Hindi Travel vlogs topic पे कम्पटीशन काफी कम है. 

ऐसे में अगर आप भी इस topic पे videos बनाएंगे तो आपके Youtube channel के जल्दी Grow होने का चांस ज़्यादा हो जाता है. 

दोस्तों मुझे उम्मीद हैं कि आपको मेरा यह पोस्ट Best Hindi Topic Ideas for Youtube Channel. अच्छा लगा होगा, आपको इस पोस्ट से कुछ भी सिखने को मिला तो आप इस पोस्ट को social media प्लात्फ्रोम पे शेयर ज़रूर करें. 

और आपके मन में कोई सवाल है या  Best Hindi Topic Ideas for Youtube Channel. से रेलेटेड कोई सुझाव है तो आप मुझे कमेंट में लिख सकते हैं. मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करूँगा की आपको हमेशा सही और सटीक जानकारी मिलती रहे.

3 thoughts on “Best Hindi Topic Ideas for Youtube Channel 2021”

Leave a Comment

error: Content is protected !!