अगर आप South indian movies के दीवाने है और Best South Indian movies dubbed in Hindi की तलाश कर रहे हैं या Top 10 south indian movies को ढूंढ रहे हैं तो आज आपकी तलाश पूरी होगी. क्योकि आज मैं आपको कुछ ऐसे best south indian movies के बारे में बताऊंगा, जो आपके दिमाग के साथ बुरी तरह खिलवाड़ करने वाली है और Indian Bollywood जैसे Movies को काफी पीछे छोर दिया है.
अगर आप सोच रहे हैं कि इंडिया की best Film industries बॉलीवुड है तो आप बिलकुल गलतफैमी में जी रहे हैं. क्योकि आज कल साउथ इंडियन सिनेमा bollywood से काफी आगे निकल चूका है और hollywood Movies से कन्धा मिलाने की तैयारी कर रहा है. लेकिन अगर फिर भी आपके मन में थोड़ा सा भी शक रह गया है तो उसको दूर करने का काम यह top 10 south indian movies बा खूबी निभाएगा और यह movies आपके फिल्म देखने का नजरया ही बदल देगा , तो चलिए जानते हैं वो Best South Indian movies dubbed in Hindi के बारे जो लोगो के बिच एक पहचान छोर दिया है जिसे देखने के बाद bollywood की दुनिया बेकार सी लगने लगती है.
Contents
- 1 Top 10 Best South Indian Suspense Thriller Movies
- 2 UTURN – South Hindi Movies
- 3 Soorveer 2 – South Hindi Movie
- 4 The Return of Abhimanyu – South Hindi Movie
- 5 THADAM – Hindi Dubbed Movie
- 6 Mayawan – South Dubbed Movies
- 7 Goodachari – South movies
- 8 Theeran – Hindi Dubbed Movie
- 9 Ratsasan – Hindi south movie
- 10 Balwaan Badshah
- 11 Dhuruvangal Pathinaaru
Top 10 Best South Indian Suspense Thriller Movies
मैं जो आपको Top 10 South movies के बारे में बताने जा रहा हु वो सभी Hindi Dubbed Movies है जो आपको Youtube पर देखने को मिल जायेगा जिसके लिए आपको किसी तरह का पैसा खर्च करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, तो चलिए एक एक करके जानते है वो Top 10 Best South Indian movies dubbed in Hindi के बारे में.
यह भी पढ़े :– Movies ki Duniya ki Bollywood Websites
यह भी पढ़े :– Best Telegram Channel For Dubbed Hindi Movies
UTURN – South Hindi Movies
2018 में रिलीज हुई Utorn एक best South hindi Movies के लिस्ट में शामिल है जहां बिना किसी रीजन के धीरे-धीरे लोग मिस्टीरियस तरीकों से मारना शुरू हो जाते हैं, केश को सुलझाने के लिए एक जर्नलिस्ट और पुलिस ऑफिसर एक साथ काम करना शुरू कर देते हैं जिसके बाद उनका सामना है एक आत्मा से होती है जो पास में हुई इस अजीब घटना के बाद लोगों की जान के पीछे पड़ी हुई है. आप इस Movies को Youtube पर देख सकते हैं.
Soorveer 2 – South Hindi Movie
2017 में रिलीज हुई South movieskiduniya की best movie Soorveer 2 हमारे सामने parler life जैसे अतरंगी Concept को रखती है और कुछ लोग ऐसे हैं जो प्रजेंट में रहते हुए भी अपने फ्यूचर को देख सकते हैं और भविष्य को बदलने की ताकत रखते हैं जीवा और जोशना एक दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं और एक साथ जिंदगी बिताने के सपने देखते हैं कहानी में ट्विस्ट आता है जब पर्सनल लाइफ में जीवा जोशना का मर्डर कर देता है और ये दोनों प्रेजेंट में उस को बदलने की कोशिश करते हैं. यह movie आपको hindi Dubbed में यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगी.
The Return of Abhimanyu – South Hindi Movie
2018 में रिलीज हुई The Return of Abhimanyu हमें यह समझाने की कोशिश करता कि कैसे टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल लोगों की जिंदगी बर्बाद कर सकता है, इस south indian hindi dubbed movies में एक आर्मी सोल्जर है जो अपनी बहन की शादी के लिए बैंक से लोन लेकर पैसे इकट्ठे करता हैं लेकिन Computer Hacker के द्वारा इनके अकाउंट के सारे पैसे उड़ा लेते हैं, इसके बाद आर या पार वाली लड़ाई की शुरुआत हो जाती है. इस टेक्नोलॉजी के दौर में हमें इस south movie से काफी कुछ सिखने को मिलता है.
THADAM – Hindi Dubbed Movie
2019 में रिलीज हुई THADAM south indian Suspense movies जो दो जुड़वा भाइयों के अराउंड लिखी गई है जो बाहर से देखने में तो फोटोकॉपी जैसे लगते हैं लेकिन अंदर से एकदम उल्टा है और एक दूसरे से काफी नफरत करते हैं कहानी में ट्विस्ट आता है जब एक मर्डर के इलज़ाम में इन दोनों को अरेस्ट कर लिया जाता है लेकिन हकीकत में कत्ल किसने किया है इसका जवाब ढूंढने में पूरे पुलिस डिपार्टमेंट का पसीना निकल जाता है. इस Best South Indian movies dubbed in Hindi को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
Mayawan – South Dubbed Movies
2017 में रिलीज हुई Mayawan एक अजीब सी सीरियल किलर के अराउंड लिखी गई है जो पुलिस को खुलम खुला चैलेंज करके मासूम लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है फिर कहानी में एंट्री होती है एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर की जो किलर को ढूंढने के साथ-साथ सिस्टम में चलने वाली घटिया पॉलिटिक्स से भी लड़ने के लिए मजबूर हो जाते हैं और धीरे-धीरे अपने रास्ते से भटकने लगते हैं.
Goodachari – South movies
2018 में रिलीज हुई Goodachari South indian Movies एक सीक्रेट एजेंट के अराउंड लिखी गई है जो देश को आने वाले खतरे से बचाने का काम करते हैं लेकिन फिर कहानी कुछ ऐसी पलट दी है कि इनको अपने बॉस के मर्डर के इल्जाम में फंसा दिया जाता है. हिंदी में इस south indian movies dubbed in hindi को international kiladi के नाम से Dubbed किया गया है यह मूवी भी Top 10 south indian movies के लिस्ट में शामिल हैं जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
Theeran – Hindi Dubbed Movie
2017 में रिलीज हुई Theeran एक best south indian movies है जो एक रियल इंसीडेंट के ऊपर बेस्ट है जिसमें पुलिस ऑफिसर अपनी टीम के साथ मिलकर 1995 से लेकर 2005 के बीच में होने वाले कुछ अजीबो गरीब केशेश को सुलझाने की कोशिश करते हैं. मामूली से दिखने वाली चोरी से लेकर दिमाग को हिला देने वाला खतरनाक मर्डर सब कुछ इस मूवी में देखने को मिल जाता है जिस के पीछे छुपे हुए सीक्रेट को बाहर लाने की जिम्मेदारी है तेज दिमाग पुलिस ऑफिसर की जो अपनी ड्यूटी से कभी भी पीछे नहीं हटते हैं
Ratsasan – Hindi south movie
2018 में रिलीज हुई RatSasan south indian movies dubbed in hindi एक साइको किलर के अराउंड लिखी गई है जो मासूम लड़कियों को जान से मार डालने के बाद उनके बॉडी पार्ट को दुनिया के सामने प्राइस की तरह टांग देता है और पुलिस को चैलेंज कर देता है और कहानी में एंट्री होती है अरुण नाम की एक पुलिस अफसर की जो किसी जमाने में फिल्म डायरेक्टर बनने के सपने देख रहे थे और फिर इन्ही फ़िल्मी दिमाग का इस्तेमाल करके किलर तक पहुंचने की प्लानिंग शुरू कर देते हैं.
Balwaan Badshah
2014 में रिलीज हुई Balwaan Badshah एक South indian movies है जो पांच कहानियों को आपस में जोड़ने का काम करती है जिनका कनेक्शन एक मर्डर के साथ जुड़ा हुआ है जिसको हर इंसान अपने अलग-अलग नजरिए से देख रहा है इस के बाद फिल्म में एंट्री होती है एक जनरलटीस्ट की जो इन पांचों कहानियो को सही ढंग से सुनने के बाद एक दूसरे से जोड़ने की कोशिश करती हैं और मर्डर के पीछे छुपे हुए असली वजह को बाहर निकालती हैं.
Dhuruvangal Pathinaaru
2016 में रिलीज हुई Dhuruvangal Pathinaaru एक South movie जो रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर की कहानी हमारे सामने रखती है पुलिस केस के दौरान हुए इंसिडेंट में अपने पैर और कैरियर दोनों को बुरी तरह खो चुके हैं कहानी में ट्विस्ट आता है जब वो उसी केस को शुरुआत से दोबारा सुनाना शुरू करते हैं इस बार केश के एंडिंग इनके होश उड़ा देती है आखिर वह किलर कौन है जिसका पीछा वह आज तक कर रहे हैं और जिसकी वजह से उनकी जिंदगी बर्बाद हो चुकी है यह मूवी Top 10 south indian movies के लिस्ट में शामिल हैं जिसे आप फ्री में देख सकते हैं .
तो दोस्तों यह थी 10 Best South Indian movies dubbed in Hindi जो आपके दिमाग के साथ अच्छी तरह खिलवाड़ करेगी जिसे देखने बाद आप कुछ दिनों तक बॉलीवुड मूवी का नाम तक भूल जाओगे और साउथ एक लगाव सा हो जायगा.
आप कृपया करके इस पोस्ट को उन लोगो तक शेयर कीजिये जिसे Top 10 Best South Indian movies की तलाश है. और बांकी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें comment में लिख सकते है.
Disclaimer:– Indian Law के अन्तर्गत किसी भी तरह की Original Content की Piracy करना ग़ैर क़ानूनी है। hindiditopic.com इस प्रकार की Piracy का पूर्ण विरोध करता है। यह Content सिर्फ जानकारी के लिए दिया गया है.
3 thoughts on “Best South Indian movies dubbed in Hindi”