Anees Bazmee, द्वारा निर्देशित फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 full movie, आईएमडीबी रेटिंग ‘5.9’ के साथ 85% गूगल यूजर्स को पसन्द आयी है। इसे एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म के रूप में सन 2007 में आई प्रिययदर्शन के द्वारा निर्देशित व अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल, परेश रावल जैसे स्टारकास्ट के अभिनय से परिपूर्ण movie bhool bhulaiyaa के सीक्वल के रूप में दिखलाया गया है।
फ़िल्म में मुख्य अभिनेता के रुप में Kartik Aaryan और मुख्य अभिनेत्री का किरदार Tabu ने निभाया है। हालांकि फिल्म में Kiara Advani की कैमेस्ट्री को कार्तिक आर्यन के साथ दिखलाया जरूर गया है पर bhool bhulaiyaa 2 full movie download देखने के बाद ही आपको पता चलेगा कि कियारा आडवाणी का फ़िल्म में होना, न होना लगभग एक ही बराबर है। दर्शकों की अपेक्षा एक स्ट्रगलिंग और इंट्रेस्टिंग लव स्टोरी की रहती है लेकिन आपको bhool bhulaiyaa 2 movie में ऐसा कुछ देखने को शायद नहीं मिलेगा। पर यह भी तय है कि फ़िल्म आपको पसन्द आएगी अगर आप पुरानी movie bhool bhulaiyaa देखकर बैठे हैं।
Contents
Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Trailer 2022
फ़िल्म एक मल्टी स्टारर फ़िल्म है परन्तु लिखने योग्य अदाकारी जिन किरदारों ने निभाई है उसको जानने के लिए आपको ट्रेलर देख लेख को पूरा आगे पढ़ना होगा।
फ़िल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की एंट्री एक स्ट्रेंजर की तरह होती है जिसमे दोनों एक दूसरे को नहीं जानते है परन्तु यहां पर आपको कार्तिक आर्यन के फ्लर्टिंग का तरीका पसन्द आएगा, जो उन्होंने कियारा आडवाणी को इंप्रेस करने के लिए लगातार यूज किया है। समय समय पर कार्तिक द्वारा कुछ अच्छे जोक्स और नए तरीके की डबल मीनिंग कॉमेडी भी आपको देखने को मिलेगी जो उनके अभिनय को प्रशंसनीय बनाती है।
Movie bhool bhulaiyaa 2 Review
Bhool bhulaiyaa full movie download :- फ़िल्म की कहानी के अनुसार कियारा आडवाणी, सख़्त से ठाकुर परिवार की बेटी रहती है जिसने पितृसत्ता के भय से अपने जीवन मे किसी भी प्रकार का कोई निजी जीवन का फैसला नहीं लिया था। सरल शब्दों में कहे तो ब्वायफ्रेंड वगेरा नही बनाया था।
अचानक से हवाओ में लटकती डोली में कियारा आडवाणी का ट्रॉली बैग कार्तिक आर्यन को मिल जाता है जहाँ से कहानी के क्लाइमेक्स की शुरुआत हम कह सकते है। पाठक यदि सोच रहे होंगे कि दोनों की अब लव स्टोरी का सीन आएगा, तो बता दे कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
शुरुआत में ही सांकेतिक किया गया था कि कार्तिक आर्यन के फ्लर्टिंग को काफी अच्छे से फिल्माया गया है, तो इसका मतलब यही है कि एक ट्रॉली बैग को वापिस करने के नाम पर कियारा के लिए कार्तिक ने कैंपेनिंग चालू कर दी थी अपने दिल को उसके दिल से मिलाने के लिए।
एक बस का सफर असल मे कहानी का असली क्लाइमेक्स बनकर आया जिसमे कार्तिक आर्यन ने कियारा को बस से उतार लिया और आखिर में जाकर बस पलट गई जिससे बस का कोई भी यात्री नही बच पाया।
पितृसत्ता से पीड़ित कियारा के घर वालो ने जब बस दुर्घटना की खबर सुनी तो सभी ने कियारा के अंतिम संस्कार की तैयारी कर डाली। कियारा की कुछ ही दिनों में शादी होने को थी।
मजे की बात यह है कि कियारा चाहती थी कि उसकी बहन ‘व्योमा नन्दी’ की शादी पहले हो जाए जो कि असल मे कियारा के ही मंगेतर के प्रेम में पहले से पड़ चुकी थी।
Bhul bhulaiya film की कुछ डरावना पल
bhool bhulaiyaa 2 movie :- कियारा आडवाणी को अपने बहन का प्रेम प्रसंग अपने ही मंगेतर के साथ होने की जानकारी उसके मरने की मौखिक खबर फैल जाने के बाद पता चली। बात तो दुःख की थी उसके लिए पर कार्तिक आर्यन का साथ उसके जले पर मरहम का काम करने लगा। उसने अपने बहन की शादी हो जाने तक खुद के जिंदा होने की खबर घर वालो को न बताने की बात तय कर लिया और अपने उस पुश्तैनी हवेली में खुद को कार्तिक के साथ छिपा लिया जिसमे सालों पहले पँडित जी ने ‘मॉंजोलिका’ को कैद कर के रखा था।
कार्तिक आर्यन भी उस डरावनी हवेली पर कियारा की आशिकी में डरते डराते आ ही गया और यहीं से कहानी के हॉरर भाग की शुरुआत होती है।
असल मे कियारा उसी पितृसत्ता की वंशज थी जिसने उसी हवेली में सालों पहले मॉंजोलिका को हवेली के एक कमरे में कैद कर के हवेली को हमेसा के लिए छोड़ दिया था। पर वापिस उस भूतिया हवेली में होती हलचल को देखकर राजपाल यादव (छोटे पंडित) ने यह सूचना हवेली के ठाकुरों तक पहुँचा दी।
राजपाल यादव द्वारा बताए गए खबर की पड़ताल करने अपनी पुरानी भूतिया हवेली पर जब ठाकुर आए तो वहाँ पर कार्तिक आर्यन उनके हाथ धरा गए। यहाँ पर कार्तिक ने ठाकुरों को मूर्ख बनाने का काम करते हुए कियारा के मरने की पुष्टि इस बात के साथ कर दी, कि उसको भूत दिखाई देता है और कियारा की आत्मा उसको खुद इस हवेली तक लेकर आई है। वह चाहती है कि उसके बहन की शादी उसी के मंगेतर के साथ हो तथा इस भूतिया हवेली में सारा परिवार फिर से इकट्ठा फिर से बस जाए।
परिवारिक बातों को इतनी सटीकता से किसी अजनबी के मुंह से सुनकर, ठाकुरो ने कार्तिक की बातों का विस्वास कर लिया।
कहानी में तब्बू ने डबल रोल का किरदार निभाया है जिसके अनुसार अंजुलिका और मॉंजोलिका दो जुड़वा बहनें रहती है जिसमे से एक बहन काला जादू करना जानती है। दोनों बहनों को एक व्यक्ति से मोहब्बत रहती है तथा यही मोहब्बत इस कहानी को बेहतरीन मोड़ पर लेकर आती है।
किसी भी कहानी को अधूरी छोड़ने से दर्शकों में उसको पूरा करने का जुनून आ जाता है। ठीक उसी प्रकार से इस सारांश को भी हम अधूरा छोड़ रहे है पाठकों के लिए ताकि उनमें इस कहानी को पूरा करने की उत्तेजना जागे। मुख्यांश मात्र इतना ही बतला सकते है कि आगे की कहानी में एक बहुत ही बड़ा सस्पेंस आपको देखने को मिलेगा जो आप कभी उम्मीद भी नहीं किये होंगे। इसलिए इस कहानी को पूरा जरूर करें पाठक, Bhool Bhulaiyaa 2 full movie को पूरा देखकर।
कहानी में समीक्षा योग्य बातें, Download bhool bhulaiyaa 2 songs
शुरुआत में ही बतलाया जा चुका है कि कार्तिक आर्यन ने अपने अभिनय का इस फ़िल्म में शानदार लोहा मनवाया जिसकी वजह से लगातार पिटती फ़िल्मो के बीच ‘भूल भुलैया 2‘ ने सफल फिल्मों में अपना स्थान बनाया।
कियारा आडवाणी को प्रस्तुत तो मुख्य अभिनेत्री के रुप में किया गया परन्तु असल मे उनके माध्यम से फ़िल्म के भूतिया एंगल को जबरन लाने का काम किया गया।
कई जगह पर कियारा ने जान बूझ कर दर्शकों को अपनी हरकतों से यह पहले ही बतला दिया कि कमरे में बन्द मॉंजोलिका के बाहर निकलने का कारण वही रहेंगी जो कि इस फ़िल्म के कहानी का सबसे कमजोर हिस्सा है।
फ़िल्म में मॉंजोलिका के रूप में तब्बू का मेक’अप करने वाले मेक’अप आर्टिस्ट की तारीफ की जानी चाहिए क्योंकि सबसे शानदार किरदार उसी मेक’अप ने निभाया और दर्शकों को भूतनी के रूप में डराया।
bhool bhulaiyaa 2 songs में ‘मेरे ढोलना सुन’ गाने को नए अंदाज और नए गायकों की आवाज में प्रस्तुत किया गया है जोकि सुनने योग्य है।
फ़िल्म में ‘संजय मिश्रा’ और उनकी पत्नी का अभिनय भी कियारा के अभिनय से ज्यादा दर्शकों ने पसन्द किया होगा।
हालांकि इसके लिए भी कियारा नही बल्कि वह कहानीकार जिम्मेदार है जिसने कियारा को इतने कमजोर अभिनय का पात्र दिया।
दोनों ही सीजन में राजपाल यादव का अभिनय प्रशंसनीय रहा है जो दर्शकों में ठहाकों की बौछार लाया है।
Bhool bhulaiyaa 2 full movie के अन्य पात्र भी अपने अपने किरदारों के अनुरूप बेहतरीन अभिनय किए है परन्तु उनका अभिनय समीक्षा योग्य नहीं है।
Bhool bhulaiyaa full movie download Moviesflix, Movierulz,
दोस्तों अगर आप bhool bhulaiyaa 2 full movie download करना चाहते हैं तो आप Hotstar की मदद ले सकते हैं. दरअसल आपके जानकारी के लिए बता दें कि हॉटस्टार एक लीगल वेबसाइट है, जहॉ से भूल भूलैया मूवी देखना लीगल है, लेकिन Hotstar के अलावा internet पर कुछ ऐसी websites है जो movies की पायरेसी करती हैं.जिसका हम खुल कर विरोध करते हैं.
- Moviesflix
- Movierulz
- SkyMoviesHd
- Movie4me
- Moviesflix
- isaidub 2021
- isaimini
- biharmasti
- KhatriMaza
- MoviesKiduniya
- Pikashow – एक movies app है
Disclaimer
Indian Law के अन्तर्गत किसी भी तरह की Original Content की Piracy करना ग़ैर क़ानूनी है। hinditopic.com इस प्रकार की Piracy का पूर्ण विरोध करता है। यह Content सिर्फ जानकारी के लिए दिया गया है. कृपया आप ऐसी Websites से दूर रहे और फिल्म देखने के लिए सही रास्ता चुने.