Chatting apps in india :- दोस्तों security आपके लिए और हमारे लिए बहुत ज़्यादा ज़रूरी है. इसलिए इंटरनेट पर ज़्यादातर लोग indian messaging app को ढूंढ रहे हैं. क्योकि सभी को अपनी सिक्योरिटी की चिंता होती है, और कोई नहीं चाहता की उनका पर्सनल इन्फॉर्ममेशन कोई इस्तेमाल करें। लेकिन मैं आपको बता दूँ कि अगर आप ऑनलाइन हो तो कोई भी चीज़ सिक्योर नहीं रहती है. और कही न कही से आपका जो privet डाटा है वो निकल ही जाता है.
लेकिन फिर भी कुछ indian messaging app मौजूद है जिससे आप काफी हद तक Secure रह सकते हैं. दोस्तों अगर आप गूगल पर सर्च करोगे Chatting apps in india तो आपके सामने बहुतो messaging apps दिख जायेंगे लेकिन आप उनमे में यह select नहीं कर पाएंगे कि कौन सा Best Secure massaging App है
इसलिए आज मैं इस आर्टिकल में आपके साथ कुछ ऐसे Chatting apps in india के बारे में बताने वाला हूँ जिसे इंडिया में लोग बहुत ज़्यादा पसंद करते हैं क्योकि यह सभी बिलकुल सिक्योर indian messaging app है दोस्तों मैं आपको निचे 4 बेस्ट Chatting Apps के बारे में बताऊंगा जो आप WhatsApp के बदले इस्तेमाल कर सकते हैं.
Contents
Indian Messaging App Like WhatsApp
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि messaging app सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले Apps में से एक है अगर हम नोटिस करें तो हमें पता चलता है कि हर किसी के फ़ोन में Chatting apps के मामले में WhatsApp तो ज़रूर होता हैं. जो एक तरह से यह हम सभी के एक ज़रूरत बन गई है. क्योकि जब हमें किसी से message के ज़रिये बात करनी होती है या फिर किसी को कोई फोटो या वीडियो क्लिप भेजना होता है तो हमें WhatsApp messaging app की मदद लेनी होती है.
लेकिन कुछ दिनों से लोगो में यह बात चल रही है कि हमारा WhatsApp डेटा Secure नहीं है जिस वजह से हम सभी लोग एक ऐसे indian messenger app की तलाश कर रहे है जो बिलकुल WhatsApp jaisa indian App हो. और वह पूरी तरह Secure हो. तो दोस्तों चलिए जान लेते हैं उन Chatting apps in india के बारे में जो काफी हद तक secure है जो Security की पूरी गैरेंटी लेती हैं.
1. Hike messenger app

तो दोस्तों हगर आप एक indian messaging app को ढूंढ रहे हैं. तो hike messenger app आपके लिए one of the best App होगा क्योकि इस App को इंडिया में ही Develop किया गया Hike maessenger App बिल्कुल व्हाट्सप्प के तरह ही काम करता है, अगर आपको massages लिखना हो या अपने दोस्तों से Audio या Video Calling बात करनी हो तो आप इन Hike indian messaging app का इस्तेमाल कर सकते है.क्योकि यह Chatting apps in india Devlop किया गया है तो हम इनपर भरोसा तो कर ही सकते हैं.
यह भी पढ़े :- TikTok Jaisa indian Apps | Top Short Video Apps in india
2. Signal Chatting App in india

जब से WhatsApp Chat लीक होने की बात फैली है तब से Signal messaging app ट्रेंड में आ गया है. आपको बता कि Signal App इंडिया का नहीं है. लेकिन फिर भी यहाँ आपका पर्सनल देता सिक्योर है. जिस वजह से धीरे धीरे WhatsApp User Signal App की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं.
दरअसल Signal messaging app अमेरिकन कंपनी द्वारा बनाया गया जिसे इंडिया में 29 जुलाई 2014 को लॉन्च किया गया था और signal App का मालिक भी अमेरिकी जिसका नाम Cryptographer Moxie Marliespike है
इस Chatting apps की सबसे ख़ास बात यह है कि आप जब किसी को Massages भेज रहे हो तो आप यह सेट कर सकते हो कि इस Massages को कितने टाइम बाद self distruc होना है। मतलब कि अगर आप चाहते हैं. कि कोई massege कुछ टाइम बाद Delete हो जाये तो आपको इसके लिए यहाँ सेटिंग मिल जाती है. जो हर किसी के लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े :- Paisa kamane wala apps in Hindi 2021
3. Wickr Pro messaging app

अब हम जिस messaging app के बारे में बताने वाले हैं उसका नाम है Wickr Pro जो Privecy को Next level तक ले जाती है. अगर आप एक Secure Massaging App ढूंढ रहे हैं तो आप Wickr pro का इस्तेमाल कर सकते हैं.
दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं. कि WhatsApp Chat की Sreenshort हम ले सकते हैं. लेकिन यह एक ऐसा Secure App है जिसमे आपके massages को कोई Screenshort नहीं ले सकता हैं. और तो और यह App कंपनी दवा करती है की अगर आप इनके App में कोई भी खामी निकल देते हैं तो आपको यह कम्पनी $1000000 डोलर देगी। जिस वजव से हम इस पर तो विश्वाश कर ही सकते है.
Wickr Pro messaging app को आप Google Play स्टोर पर 3.4 की रेटिंग मिली हुई है जीसे आप फ्री में download कर के इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़े :- Photo se Video banane wala app
4. Wire Secure Messenger Chatting app

अगर आप Group Chating बहुत ज़्यादा करते है या फिर आपको एक साथ बहुत ज़्यादा लोगो से बात करनी होती है तो आप Wire Massaging App का इस्तेमाल कर सकते हैं. हांलांकि यह indian messaging app नहीं है लेकिन यहाँ आपकी Privecy को किसी भी तरह का खतरा नहीं होता हैं.
और इस Wire Secure Messenger App को इस्तेमाल करने के लिए आपको WhatsApp की तरह मोबाइल नंबर की ज़रूरत नहीं परती है. बस आपको App.wire.com पर जाकर एक Gmail Account के ज़रिये पंजीकरण करना होता है फिर आप इस Chatting apps को login कर के Group Chatting वगैरह कर सकते है.
यह भी पढ़े :- Instagram kis desh ka hai और Instagram का मालिक कौन है
5. Telegram Chatting apps

आज के समय में Telegram App लगभग सभी के फ़ोन में होता है लेकिन अक्सर लोगो को इस app के बारे में पता नहीं है. क्योकि ज़्यादा तर लोग इस app का इस्तेमाल Movies Downloading और एजुकेशन के लिए ही करते हैं. लेकिन मैं आपको बता दूँ कि यह एक one of the best App है Massaging के लिए. और काफी हद तक Secure भी है.
Telegram App काफी फास्ट सर्विस प्रोवाइड करती है और आपको यहाँ काफी अलग अलग तरह के फीचर देखने को मिल जाते है जो WhatsApp में तो बिलकुल नहीं होता।
आप telegram Chatting apps की मदद से अनलिमिटेड लोगो को एक ग्रुप में ऐड कर सकते हैं. और साथ ही आप चाहे तो टेलीग्राम चैनल भी create कर सकते हैं. जहाँ आप लोगो को किसी भी तरह की जानकारी दे सकते हैं. यह App भी indian messaging app नहीं है लेकिन इस App के Security और फास्ट सर्विस के कारन भारत में बहुत ज़्यादा पसंद किए जाने वाले app में से एक हैं.
Conclusion : Chatting apps in india | indian messaging app 2021
तो दोस्तों अगर आप को चैटिंग करना पसंद है और आप Chatting Apps in india के तलाश में है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी messaging app को इस्तेमाल कर सकते हैं. हांलांकि इन मे से सभी indian messaging app नहीं है लेकिन इस लिस्ट के पांचो एप्प पूरी तरह सिक्योर है. जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं.
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपके लिए यह आर्टिकल Chatting apps in india काफी हेल्पफुल रहा होगा और अगर आपके मन में chatting apps से releted और WhatsApp jaisa indian App से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें Comment कर सकते हैं.