अगर आप भी दिवाली पर निबंध लिखना चाहते हैं. या फिर आप Internet पे सर्च कर रहे है Diwali essay in hindi तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है. क्योकि मैं इस पोस्ट में आपको दिवाली के बारे में बताने वाला हु.
वैसे तो निबंध लिखने के लिए बहुत सरे Topic है, लेकिन सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वला Hindi Topic दिवाली है. क्योकि दिवाली भारत का एक मात्र ऐसा त्यौहार है जिसका इंतज़ार लोग बेशबरी करते हैं. भारत में दिवाली काफी मशहूर और महत्वपूर्ण त्यौहार मना जाता है. जिसे भारत के साथ – साथ और भी बहुत सारे देशो में इस पर्व को धूम धाम सा मनाया जाया है.
Contents
दिवाली क्यों मनाया जाता है Essay in hindi
जब श्री राम रावण को हरा कर अयोध्या वापस लौट रहे थे तो तो अयोध्या के लोगो ने अपने अपने घरो में सड़को पे दीप जला कर भगवान श्री राम का स्वागत किया था. तभी से यह परमपरा हिन्दू धर्म में चलती आ रही है. आपको बता दें. कि दिवाली का त्यौहार एक अच्छाई की प्रतीक है, जो शांति और सुकून का एक पैगाम देती है.
Diwali essay in hindi – दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जिसकी तैयारी लोग दुर्गा पूजा के बाद से ही शरू कर देती है. बच्चे बूढ़े जवान सभी इस Diwali Festivel का बहुत बेशबरी से इंतज़ार करता है,
घरो और सड़को को ऐसा सजाया जाता है जो बिलकुल अद्भुत लगे, बाज़ारो में बहुत ज़्यादा भीड़ होती है क्योकि सभी को नए नए वस्त्र लेने की चाह रहती है. यह एक ऐसा हिन्दू धर्म का पर्व है जिसमे लोग नए नए कपड़े पहनते तो हैं लेकिन उन लोगो को भी नए कपड़े और पैसे देते हैं जो काफी गरीब घर के लोग होते है.
लोग Diwali त्यौहार में अपने अपने घरो में मिठाई और अलग अलग तरह के खाने की चीज़े बनाते हैं, और आपको बता दें. की यह एक ऐसा त्यौहार है जिसमे अलग अलग जगह पे मेले लगते हैं जिसमे बहुत तरह का गेम को खेला जाता है, इस त्यौहार के ज़रिये लोगो तक अच्छाई का संदेश पहुंचाया जाता है.
दिवाली पर निबंध 250 – 350 word – essay in hindi
diwali essay in hindi – दिवाली भारत में सबसे बड़े त्यौहारों में से एक माना जाता है, दीप जलाकर दीपो की सुंदरता से भगवान श्री राम का स्वागत किया गया था जब श्री राम रावण को पराजित करके अयोध्या वापस लौटे थे इसलिए इस त्यौहार का नाम दीपावली या दिवाली रखा गया.
दीपावली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है, इस त्यौहार को लोग काफी धूम धाम से मनाते हैं. इस त्यौहार को लोग दीप का पर्व भी कहते हैं. इसलिए दीपावली योशनी और दीप से जगमगाता हुआ नज़र आता है.
दीपावली का त्यौहार भारतीय संस्कृति में काफी महत्व रखता है, सभी भारतीयों और सभी हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगो के लिए यह त्यौहार काफी महत्वपूर्ण होता है, जिसे लोग सदियों से मनाते आ रहे हैं.
माना जाता है कि जब भगवान् श्री राम 14 साल का वनवास काटकर और बुराई का देवता रावण को पराजित कर लौट रहे थे तो अयोध्या के लोगो ने श्री राम के स्वागत में अपने अपने घरो को और सड़को को दीपो से सजाया था। तभी से यह परंपरा चलती आ रही है.
दिवाली त्यौहार में लोग अपने अपने घरो के साथ साथ दुकान, सड़क , कोलाज , स्कूल,अदि को रंग दिरंगे लाइट से सजाते है, दिवाली की रात भारत दुल्हन की तरह लगती है हर जगह खुशियों की बरसात होती है, बच्चे के साथ साथ बूढ़े, जवान , सभी इस त्यौहार को बहुत नए कपडे पहनते हैं.
मिठाई और कपड़े की दुकान में सबसे ज़्यादा भीड़ रहती है, सभी के मन में एक तरह का हलचल सी रहती है, दिवाली के दिन शाम को लोग लक्ष्मी जी और गणेश भगवान की पूजा करते हैं. और पूजा करने के बाद सभी अपने एरोस परोस में परशाद बांटता है.
इस त्यौहार में खास कर के बच्चे को पटाखे बजाने का बड़ा शोक रहता है. और सभी लोग बहुत ज़्यादा खुश दीखते है. और लोगो को खुशिया बांटते हैं, क्योकि दिवाली पर्व का मकशद ही है खुशिया मानना और खुशियाँ बाँटना, क्योकि इस दिन को अच्छाई पे जीत की प्रतीक मन जाता है.
यह भी पढ़े :-
- Paisa kamane wala apps in Hindi 2020
- Share market क्या है – share market se paise kaise kamaye
- Instagram me followers kaise badhaye Tips 2020
- Dream11 कैसे खेले और First Rank प्राप्त कैसे करें
- Blog meaning in hindi | Blog का मतलब क्या होता है?
Conclusion
दोस्तों आपको मेरा यह पोस्ट Diwali essay in hindi – दिवाली पर निबंध कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके ज़रूर बताये, और आपको अगर लगता है की इस निबंध में और कुछ लिखना रह गया है तो आप मुझे ज़रूर बताए।
और इस निबंध को उस लोगो तक शेयर करके पहुचाइए जिन्हे diwali के बारे में कुछ नहीं पता है. दिवाली क्या है इसके बारें में लोगो को बताना भी एक तरह से दिवाली की खुशिया बाटने के बराबर है. इसलिए आप अपने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ इस ब्लॉग पोस्ट को जरूर शेयर करें. धन्यवाद।