Gaon me kya business kare और konsa business kare

आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं business ideas in hindi के बारे में और जानेंगे कि gaon me kya business kare और konsa business kare क्योकि जो लोग गांव में रहते हैं और शहर उनके गांव से काफी दूर है तो ऐसे में कोई भी Business को शहर में करना थोड़ा मुश्किक हो जाता हैं. इसलिए आज इस पोस्ट में आप जानेंगे वो Business Ideas in hindi जिसे आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने गांव से शुरू कर सकते हैं जिसके लिए आपको ज़्यादा पूंजी की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी आप थोड़े बहुत पैसे लगा कर भी इन बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं. 

वैसे तो Ghar Baithe business Start करना तो आम बात है लेकिन किसी business को ग्रो करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. आप चाहे कोई भी business कर लो अगर वो Business idea आपका फेल कर जाता है मतलब आप अगर उस business को Grow नहीं कर पाते हैं. तो ऐसा business करना तो बेकार है. 

इसलिए आज मैं आपको gaon me kya business kare और  sabse jyada munafa wala business कौन सा है के बारे में बात करेंगे। जब आप Hindi Topic के इस आर्टिकल को पूरा read कर लेंगे तो आपको village business ideas in hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी तो चलिए जानते हैं gaon me kya business kare और konsa business kare जो sabse jyada munafa wala business साबित हो.

Also Read:- प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 – 2021 की नई लिस्ट कैसे देखें

Also Read:- Rtgs full form in hindi – RTGS क्या है

कौन सा बिज़नेस करें जिसमे ज़्यादा मुनाफा हो 

किसी भी business को करने के लिए कुछ न कुछ पूंजी होना तो ज़रूरी है, क्योकि कभी भी आप बिना पैसे के किसी भी Business को शुरू नहीं कर सकते, लेकिन अगर आपके दिमाग में कोई ऐसा Business ideas है जिसे बिना पैसे के किया जाये तो मैं गार्रेंटी के साथ कह सकता हूँ कि ऐसा बिज़नेस sabse jyada munafa wala business हो सकता, इसलिए अगर आप जानना चाहते है कि gaon me kya business kare और konsa business kare तो मैं आपको बता दूँ कि आपके पास कम से कम 1 से 2  लाख रूपये होना ज़रूरी है. तभी आप इस पोस्ट में बताए गए business को शुरू कर सकते है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर 1 से 2 lakh me konsa business kare. 

welding business ideas

Hindi Topic welding-business-ideas Gaon me kya business kare और konsa business kare
welding business ideas

इस बिज़नेस को आप गांव में शुरू कर सकते है. क्योकि गांव में अभी भी कच्चे माकन में लोग रहते है और सभी लोग धीरे धीरे कच्चे माकन से पक्का माकन बनाने को सोचता है और जब कोई माकन / पक्का का घर बनता है तो उसमे Grill Gate लगाना ज़रूरी हो जाता है.

आप इस village business ideas in hindi को फॉलो करते हुवे वेल्डिंग बिज़नेस को शुरू कर सकते है, इस business में Grill Gate, Relling Sutter, और वेल्डिंग से सम्बंधित सभी काम को कर सकते हैं. 

इस Business को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 20 Sqr Ft का जगह होना ज़रूरी है और कम से कम 1 से 2 lakh रूपये भी होना ज़रूरी है. तभी आप इस बिज़नेस को कर सकते हैं. और काफी तेजी से इस business को ग्रो कर सकते हैं. 

welding business यह एक ऐसा Business है जिसे आप कही भी कर सकते हैं. गांव हो या शहर हर जगह  इस Business की Requirment है और खास करके गांव में यह business काफी तेजी से grow होता है अगर आप सोच रहे हैं की gaon me kya business kare और konsa business kare तो यह Business ideas in hindi आपके लिए सबसे अच्छा Business ideas हो सकता है.

Mushroom ki kheti

Hindi Topic Mushroom-ki-kheti Gaon me kya business kare और konsa business kare
mushroom ki kheti

अगर आप यह सोच के परेशान हैं की आखिर gaon me kya business kare और konsa business kare तो मैं आपको बता दूँ कि आप मशरूम की खेती कर के महीने के लाखो रूपये कमा सकते, क्योकि मशरूम की Requirment मार्किट में अभी बहुत ज़्यादा है, क्योकि india में अधिकतर जगह में मशरूम देखने को नहीं मिलती, कारन बस यही है कि mushroom ki kheti अभी बहुत कम लोगो द्वारा किया जा रहा है. 

mushroom ki kheti करने के लिए यह ज़रूरी नहीं है कि आपके पास 1 लाख रुपया होना ही चाहिए बल्कि आप चाहे तो कम पैसे में भी इस new business को शुरू कर सकते हैं. लेकिन कम लगत में आपको फायदे भी काम होने वाला है, 

इस Business शुरू करने के लिए आपको एक बंद रूम/ हॉल की ज़रूरत पड़ेगी जहाँ पर धूल मिटटी नहीं जाये, और आपको रैक बनवाने की ज़रूरत पड़ेगी और साथ ही आपको भूसे की ज़रूरत पड़ेगी, जो आपको गांव में बड़ी आसानी से मिल जाती है. 

अगर आप इस new business को 1 lakh की पूंजी से शुरू करते हैं तो आप कम से कम महीने के 40 हज़ार रूपये कामना शुरू कर सकते हैं. और यह आपके लिए sabse jyada munafa wala business साबित हो सकता है. 

garments business

Hindi Topic garments-business-ideas Gaon me kya business kare और konsa business kare
Garments Business ideas in hindi

अगर आप गांव में कम लगत में एक नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप Garments Business यानि कपडे का बिज़नेस कर सकते हैं. इस business को कम लागत में bharat ka sabse accha business मना जाता है, हालांकि लोग इस Business में ज़्यादा पैसे लगा कर भी शुरू करते है लेकिन आप एक गांव में इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है इसलिए आप 1 से 2 lakh के लगत से इस munafa wala business को शुरू कर सकते हैं. 

हम सभी जानते हैं कि अब फैशन का दौर आ गया है और सभी लोग अच्छा कपडा पहनना चाहता है और गांव की बात करें तो गांव में लोगो को कपडे खरीदने के लिए कही मार्किट जाना पड़ता है. ऐसे में आप उनकी मुश्किलों को आसान करते है आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. 

इस garments business को शुरू करने के लिए आपको एक दुकान बनाने की ज़रूरत पड़ेगी आप चाहे तो कच्ची दुकान भी बना सकते हैं बस अब आपको उसमे वो सभी कपडे लगा देना है जो आपके गांव में जयादा लोग पसंद करते है. और खास कर के आप लेडीज गारमेंट का मेल ज़रूर रखे जो आपके मुनाफा को दुगना करने में काफी कारगर साबित हो सकता है 

जो लोग गांव में रह कर यह सोच रहे हैं की konsa business kare तो  उनके लिए यह business ideas in hindi एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

Conclusion

आज की इस पोस्ट में आप जाने कि gaon me kya business kare और konsa business kare. तो अगर आप sabse jyada munafa wala business की तलाश में हैं. तो आप इन तीनो में से किसी एक business को अपने गांव से ही स्टार्ट कर सकते है. और दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इस business ideas in hindi पोस्ट को आगे तक शेयर करें. और आपके मन में इस पोस्ट से releted किसी भी तरह का सवाल या सुझाव है तो आप हमें comment के ज़रिये पूछ सकते हैं.

3 thoughts on “Gaon me kya business kare और konsa business kare”

  1. Whats Going down i am new to this, I stumbled upon this I have discovered It positively helpful and it has helped me out loads. I hope to give a contribution & aid different customers like its aided me. Good job. Adrea Dion Fowler

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!