GDP के बारे अक्सर आपलोग न्यूज़ चैनल पर डिबेट ज़रूर देखते होंगे लेकिन क्या आपलोगो पता है कि GDP meaning in hindi और GDP क्या है और GDP full form in hindi क्या होता है अगर नहीं पता है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होने वाला है, क्योकि मै इस आर्टिकल में आपलोगो को बताने वाला हूँ. GDP की पूरी जानकारी,
आपको बता दें. कि GDP हर देश की अर्थव्यवस्था को मापने का काम करता है GDP की मदद से हम यह पता लगा लेते हैं कि वर्तमान में हमारे देश की अर्थव्यवस्था घटी है या कितनी बढ़ी है है. आपको बता दें. की हर तीन महीने में हमारे देश की GDP मापा जाता है जिसके कारण न्यूज़ चैनल वाले अक्सर इन चीज़ो पर डिबेट करती रहती है.
इसलिए ज़्यादातर लोगो को यह पता होता है की वर्तमान में हारे देश की GDP Kya hai लेकिन यह पता नहीं होता है कि GDP ka full form और GDP meaning in hindi क्या होता है तो चलिए जानते हैं GDP Full Form और उसके बारे में.
GDP का Full Form क्या होता हैं
GDP ka full form होता है “Gross Domestic Product” जिसका meaning in hindi होता है सकल घरेलु उत्पाद जिससे हमे यह पता चलता है कि हमारे यहाँ किसी चीज़ का उत्पादन कितना हो रहा है है. अगर किसी देश की जीडीपी अच्छी है तो इसका मतलब उस देश में उत्पादन ज़्यादा है उस देश में रोजगार की कमी नहीं है
अगर भारत की बात करे तो भारत में GDP की हर 3 महीने में गणना की जाती है और यही वो जरिया है जिससे हम यह जान पते हैं. कि वर्तमान में हमारे देश की GDP क्या है, मतलब घरेलु उत्पादन क्या है अगर हम GDP घटने की बात सुनते हैं तो इससे हमें पता चलता है की हमरे देश की आर्थिक विकास में घटोती हुई है. लेकिन अगर हम यह सुनते है कि GDP बढ़ी है तो इससे हम जान पते हैं कि हमारे देश की आर्थिक विकास में बढ़ोतरी हुई है.