अगर आप घर में खली बैठे हैं. और इंटरनेट पर सर्च कर रहे है how to earn money online in hindi या घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती हैं. क्योकि आज मैं आपको कुछ ऐसे ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका बताने वाला हूँ. जिसकी मदद से आप थोड़े ही दिन में पैसे कमाने लगेंगे.
इस इंटरनेट के दौर में अक्सर लोग अब Online Earning करने के दीवाने होते जा रहे हैं. क्योकि Online paise कमाने के लिए हमें phisical Work नहीं करना परता है। यह बात तो सभी को पता है कि लोग phisicaly Work करने से पीछे भागते हैं.
इसलिए आज मैं आपको वो सभी Online Paise Kaise Kamaye के बारे में बताऊंगा जिनसे आप चाहे तो Part Time Online Work करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.
पर कुछ लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के चक्कर में फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं. क्योकि internet पर जब आप सर्च करते है How to earn money online in hindi तो बहुत सरे आर्टिकल देखने को मिल जाते है. उनमे से आपको ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका बहुत सरे बताए जाते हैं.
हांलांकि उनके सभी तरीके फेक नहीं होते, लेकिन, मैं ने देखा है कुछ ऐसे वेबसाइट जो Copy pest work करके दिन के 2000 तक पैसे कमाने के वादे करते है. जो पूरी तरह फेक होती है.
इसलिए आज मैं आपको कुछ ऐसे genuine earn money online के बारे में बताऊंगा जिनसे आप 100% पैसे कमाने की उम्मीद रख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं. Online Paisa कमाने के Genuine तरीके .
Contents
- 1 1. वेबसाइट बना के पैसे कमाए – how to earn money from website
- 2 2. यूट्यूब से पैसे कमाए – How to earn money from YouTube in hindi
- 3 Freelancing से पैसे कैसे कमाए | How to earn money from Freelancing
- 4 Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए | How to earn money from Affiliat Marketing
- 5 Instagram से पैसे कैसे कमाए | How to earn money from Instagram
- 6 Conlusion Of How to earn money online in hindi
1. वेबसाइट बना के पैसे कमाए – how to earn money from website

कुछ लोगो का सवाल होता है कि खुद की Website बना के Paise कैसे कमाए how to earn money from website और कुछ लोगो के दिमाग में यह चलता है कि क्या वेबसाइट बना के पैसे कमाए जा सकते हैं. तो मैं आपको दूँ की जी हाँ आप खुद की Website Create करके Online पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.
कुछ लोग तो अपनी एक वेबसाइट से महीने के लाखो रूपये कमाते हैं. लेकिन मैं आपको उतने पैसे कमाने की गैरेंटी तो नहीं दे सकता लेकिन इतना तो ज़रूर कह सकता हु की आप अपनी एक वेबसाइट से महीने के 30 से 40 हज़ार रूपये तो आराम से कमा सकते हैं.
उसके लिए आपको शुरुआत में थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन उससे पहले आपको जानना होगा कि Website कैसे बनाये और website बना कर घर बैठे पैसे कैसे कमाए How to earn money online in hindi. तो चलिए जानते Step By Step हिंदी में.
Blog / Website कैसे बनाए
वेबसाइट से ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका सबसे अच्छा माना जाता आप फ्री में भी एक ब्लॉग या वेबसाइट बना के online money earn कर सकते हैं.
वेबसाइट ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है पहला “Blogger” जिससे आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं. और दूसरा है “WordPress” जिसकी मदद से आप एक good looking Website बना कर पैसे कमा सकते हैं.
लेकिन WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक paid hosting खरीदनी पड़ेगी, और साथ ही आपको एक domen buy करना होगा तभी आप अपनी वेबसाइट को wordpress पर build कर पाएंगे
अगर आप नए हैं और blogging की शुरुआत करना चाहते हैं. तो बेहतर होगा कि आप Blogger पर अपनी एक website बनाये, जब आप ब्लॉगर से थोड़े बहुत पैसे कमाने लगेंगे तो फिर आप अपनी वेबसाइट को WordPress पर शिफ्ट कर सकते हैं.
तो दोस्तों अगर आप सोच रहे है online paise kaise kamaye (How to earn money online in hindi) तो आप एक वेबसाइट बना कर online पैसा कमाने की शुरुआत कर सकते हैं. जो की पैसे कमाने का सबसे Popular तरीका है.
2. यूट्यूब से पैसे कमाए – How to earn money from YouTube in hindi

दूसरे नंबर पर YouTube से ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका सबसे पॉपुलर है. यहाँ पर लोग पैसे के साथ साथ नाम और शोहरत भी कमा लेते हैं. Youtube एक Social media platfrom है जहाँ से आप online paise कमाने कमाने का सपना How to earn money online in hindi का सपना पूरा कर सकते हैं.
यह भी पढ़े:- Youtube par video kaise upload kare
Youtube से पैसे कमाने का तरीका Website बना कर पैसे कमाने के तरीके से आसान हैं. क्योकि यहाँ पर काम करने के लिए आपको ज़्यादा Seo Opimization के बारे में जानना ज़रूरी नहीं होती थोड़ी बहुत seo सिख जाने से भी आपका चैनल ग्रो हो जाता जबकि वेबसाइट में हमसे seo सिखने के लिए course वगैरह लेके की ज़रूरत पर सकती हैं
इसलिए अगर आप एक Beginners हैं. और ढूंढ रहे हैं. how to make money online for beginners तो आपके लिए Youtube platfrom एकदम best साबित हो सकता हैं.
यह भी पढ़े:- Best Hindi Topic Ideas for Youtube Channel
YouTube से पैसे कमाने की प्रक्रिया
यूट्यूब से earn money online के लिए आपको सबसे पहले एक Youtube Channel Create करना होगा, जिसे आप अपनी gmail account की मदद से बना सकते हैं. इसमें आपसे किसी भी तरह का amount चार्ज नहीं किया जाता है. आप बिलकुल मुफ्त में एक Youtube channel बना कर how to earn money from youtube in hindi का सपना साकार कर सकते हैं.
आप अपनी चॉइस के हिसाब से videos बनाना शुरू कर सकते हैं. और बेहतर होगा की आप किसी एक niche पर ही वीडियो बनाये उससे आपके चैनल की रैंकिंग काफी तेजी से बढ़ती है
Videos अपलोड करने से पहले वीडियो की अच्छे से editing कर ले ताकि आपकी वीडियो एकदम फ्रेश लगे.
आपको Seo पे भी थोड़ा ध्यान देना हैं. हांलांकि youtube में आपको ज़्यादा कुछ Seo optimization करने की ज़रूरत नहीं पड़ती बस आपको अपने वीडियो का Tittel, Description और Tag का सही से इस्लेमाल करना हैं. जो आपके videos को First पोज़िशन पर रैंक करने का काम करती है
जब आपके Youtube Channel पर चार हज़ार घंटा और एक हज़ार Subscriber पुरे हो जायेंगे तो आपके चैनल पर google का ad show होने लगेगा जिनका आपको पैसे मिलता हैं.
अगर आप सोच रहे हैं कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए और आपके अंदर कोई स्किल है जिसे आप लोगो तक शेयर करना चाहते हैं. तो आपके लिए youtube से रुपये कमाने का तरीका सबसे अच्छा साबित हो सकता हैं.
यह भी पढ़े:- Youtube par subscriber kaise badhaye
Freelancing से पैसे कैसे कमाए | How to earn money from Freelancing

Freelancing एक ऐसा ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका है जिससे लोग महीने के 50 से 60 हज़ार रुपया आराम से घर बैठे कमा लेते हैं. कुछ लोग तो इससे ज़्यदा पैसे भी कमा लेते हैं. क्योकि यह आपके skill पर डेपेंट करता हैं, आप जैसा काम करोगे आपको उसी के हिसाब से पैसे दिए जायेंगे।
आपको बता दें कि Freelancing एक जॉब की तरह काम करती हैं. जिसके लिए आपको रोज सुबह जल्दी फ्रेश हो कर ऑफिस की तरफ नहीं भगनी होती, आपकी ऑफिस वही हो सकती है जहाँ आप काम करना शुरू कर दो.
आपके जानकारी के लिए बता दें. की freelancing का मतलब होता है कि आप घर बैठे किसी कम्पनी के लिए काम कर सकते हो लेकिन उसके लिए आपके पास कोई skill होनी चाहिए कोई ऐसा हुनर होना चाहिए जिसमे आप expert हो
जैसे कि आप web Designing कर सकते हो Excel में Data entry का काम कर सकते हो आपको और भी बहुत सारा वर्क देखने को मिल जायेगा आप अपने हिसाब से work decide कर के online घर बैठे पैसे कमा सकते हो।
वर्तमान समय में Freelancing जॉब से online paise kaise kamaye के लिए सबसे pupular 3 Website है जहाँ से आप आप How to earn money online in hindi का सपना पूरा कर सकते हैं.
यह तीनो वेबसाइट Freelancing jobs porvide करती हैं. अगर आप सोच रहे हैं घर बैठे पैसे कैसे कमाए (how to make money online) तो आप इन वेबसाइट के साथ जा सकते है. और खूब पैसे कमा सकते हैं. यह तीनो websites काफी भरोसेमंद websites है यहाँ पर आपके साथ किसी भी तरह का फ्राड नहीं किया जा सकता है.
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए | How to earn money from Affiliat Marketing
बिना किसी investment किये Online Earning करने के लिए Affiliate marketing काफी मशहूर हो गया है जिससे लोग थोड़ा सा दिमाग लगा के अच्छे खासे Online पैसे कमा सकते हैं. इस काम को करने के लिए या ज़रूरी नहीं है कि आपके Laptop या Computer हो आप अपने mobile phone की मदद से भी affiliate Program ज्वाइन कर के online money generate कर सकते हैं.
आपको बता दें कि दुनिया में जितनी भी कम्पनी है वो अपनी एक Affiliate Program लॉन्च करती है जिसे हम और आप ज्वाइन करके उस कम्पनी के प्रोडक्ट को बेचने का काम करते हैं. जिसका हमें कमिशन के रूप में online पैसे मिलता हैं
अगर आप online paise kaise kamaye के बारे में सोच रहे हैं.या ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो आप Amozon Affiliate program को Join कर सकते क्योकि आपको Amazon के प्रोडक्ट को बड़ी आसानी से बेच सकते है. क्योकि हम सभी को पता है कि आज कर online शॉपिंग करने की trend चला हुवा है जिसका आप बहुत फ़ायदा उठा सकते हैं
जब आप amazon Affiliate Program को join लेंगे तब आप जो भी प्रोडक्ट sell करना चाहते है आप उस प्रोडक्ट का Affiliate link कॉपी कर के Fecebook group, Whatsapp Group जैसे social मीडिया platfrom पर शेयर कर देना है और आपके पास कोई Website या blog है तो आप उस Affiliate link को यहाँ भी शेयर कर सकते हैं.
जब आपके उस लिंक पर कोई क्लिक करके उस प्रोडक्ट को Buy करता है तो आपको प्रोडक्ट के हिसाब से 14% तक का कमीशन मिलता है
आपको बता दें की अभी के टाइम में लाखो कड़ोड़ो लोग Affiliate Marketing करके घर बैठे पैसे कमा रहे हैं. अगर आपको भी How to earn money online in hindi का क्रेज़ है तो आप Affiliate program को ज्वाइन कर के paise कमा सकते हैं.
Instagram से पैसे कैसे कमाए | How to earn money from Instagram

Instagram सिर्फ photos, Videos देखने और अपलोड करने के लिए नहीं है आप instagram अकाउंट से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर Follower बढ़ने की ज़रूरत पड़ेगी तभी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं.
यह भी पढ़े:- Instagram se Paise Kaise Kamaye 2020
मैंने पहले ही एक आर्टिकल लिखा है जिसमे मैंने आपको बताया है कि Instagram पर Follower कैसे बढ़ाए। अगर आपके insta Account में ज़्यादा फॉलोवर नहीं है तो आप उस आर्टिकल को ज़रूर पढ़े.
दरअसल instagram ने हाल ही में एक और फीचर add किया है जिसके तहत आप अपने instagram account को monetize कर सकते है. जिस तरह आपको YouTube और Website में Ads के पैसे मिलते हैं ठीक उसी तरह अब आप अपने insta को monetize कर के पैसे कमा सकते है.
जिनके पास instagram में Follower 10000 से अधिक है और वो How to earn money online in hindi के बारे में जानना चाहते हैं घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हैं तो मैं उनको बता दूँ. कि आप instagram पर किसी चीज़ का परमोशन्स करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
Conlusion Of How to earn money online in hindi
आपने इस इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए जाते हैं. (How to earn money online in hindi) मुझे आपलोगो से उम्मीद है कि आपलोगो को मेरे बताए गए ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका पसंद आया होगा, क्योकि मैंने जो आपको 5 Online Earning के तरीके बताया यह सबसे पॉपुलर और बेस्ट तरीका माना जाता हैं. आपलोगो को इन पांचो में से कौन सा online paise kaise kamaye के तरीके अच्छा लगा आप हमें कमेंट में ज़रूर बताये.
1 thought on “How to earn money online in hindi”