आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ indian web series list शेयर करने वाले हैं जिसमे सभी वेब सीरीज एक से बढ़कर एक है, और ये सभी indian web series हिंदी भाषा में मौजूद है जिसे आप बढ़ी ही आसानी से Amazon Prime या Netflix जैसे प्लात्फ्रोम पर देख सकते हैं.
वैसे तो india में हर रोज़ कोई न कोई Hindi Web Series रिलीज होती रहती है लेकिन अक्सर यूजर इंटरनेट पर यह ढूंढ़ने में रहते हैं कि कौन सी web series सबसे अच्छी है,
तो अगर आप भी Best Indian Hindi web Series list की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह आए हैं क्यों कि निचे आप जानने वाले हैं कुछ ऐसे वेब सीरीज के बारे में जिसे आपको एक बार तो देखना चाहिए,
और मैं आपके जानकारी के बता दूँ ये सभी web Series पूरी तरह paid है यानि कि इन indian web series को देखने के लिए आपको Subscriptions लेना होगा तभी आप देख पाएंगे। लेकिन कुछ ऐसे भी Movies Ki duniya website है जहाँ से आप Free में इन web series को देख सकते हैं लेकिन ये फ्री वेबसाइट Pirated sites के लिस्ट में शामिल है जिसे पूरी तरह इल्लीगल माना जाता है। इसलिए आप सभी को इन web series को देखने के लिए किसी Legal website की मदद लेनी चाहिए , तो चलिए जानते है वो best Hindi indian web series के बारे में।
Contents
Bang Baang
25th January 2021 को रीलीज़ हुआ Bang Baang एक indian web series list में शामिल है जिसमे Actor के किरदार Tik Tok star मिस्टर फैजु ने बखूबी निभाया है,
Bang Baang 2021 Hindi Web series लोगो को काफी पसंद आया क्योकि इसमें Mr Faisu ने अपने Body को काफी अच्छी तरह मेंटेन रखा है.
इस indian web series में आपको टोटल 10 episode देखने को मिलेंगे जिसे आप Zee 5 और ALT Balaji पर बढ़ी ही आसानी से देख सकते हैं
Jeet Ki Zeed
वैसे तो ziddi लोग हमें बहुत कम ही देखने को मिलते हैं लेकिन अगर हम Solders की बात करें तो इसके तेवर ही अलग होते हैं और ये Best Hindi web Series Jeet Ki Zeed भी एक Real Solder पर आधारित
आप इस Jeet Ki Zeed वेब सीरीज में देख्नेगे कि कैसे एक इंसान एक सोल्जर बनने की ज़िद को पूरा करता है, और सबसे ख़ास बात यह है कि इस ज़िद्दी इंसान के दोनों पैर काम नहीं करते तो आप इस वेब सीरीज को zee 5 पर जा कर देखिये और जानिए की क्या Jeet ki zid पूरी हो पाती है या नहीं
Special Ops
Special Ops एक दमदार indian web series में से एक है जिसे 17 मार्च 2020 को रीलीज़ किया गया था, दरअसल इस Hindi web Series की पूरी कहानी एक आदमी को खोजने में निकल जाती है, और आप इस वेब सीरीज को देखने के बाद यह जान पाएंगे कि एक एजेंट मुश्किलों का सामना किस किस हद तक कर सकता है,
Special Ops Indian Hindi Web series में स्पेशल इंटैलिजेंट की स्टोरी को काफी बेहतर तरीके से Present किया गया है जहाँ एक सख्श होता है जो Indian Agency में काम कर रहा होता है और वह एक ऐसे गुनहगार को पकड़ने की कोशिश कर रहा है जो 2001 में संसद में अटैक करवाया था
आप इस Best indian web series Special Ops में देख पाएंगे की क्या 19 साल तक काम करने के बावजूद उस गुनहगार को पाकर पाता है या नहीं, जिसके लिए आपको इस web Series को देखने की आवशयकता है
और मैं आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि यह वेब सीरीज एक Netflix Hindi web series List में शामिल है जिसे देखने के लिए आपको NetFlix प्लात्फ्रोम की सहयता लेनी होगी,
Mirzapur
अगर आप क्राइम बेस्ड web Series देखना पसंद करते हैं तो आप Mirzapur indian web series को एक बार ज़रूर देखने क्योकि सीक्रेट गेम के बाद अब Mirzapur Hindi web series काफी ट्रेंडिंग में है जिसे लोगो द्वारा खूब ज़्यादा पसंद किया जा रहा है,
आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि Mirzapur web series के दूसरा सीजन स्टार्ट हो चूका है तो अगर आप इस Series के Firs Season नहीं देखा है तो आप पहले Mirzapur Fist Season को ज़रूर देखे,
Mirzapur Amezon prime पर रीलीज़ हुई एक दमदार क्राइम वेब सीरीज है मिर्ज़ापुर एक शहर है जो कि उत्तर प्रदेश में स्थित है और इस Indian web series में यही दिखाया गया है कि कैसे और कितना क्राइम होता है मिर्ज़ापुर में
आपके जानकारी के लिए बता दें कि इस web series में दिखाया गया है कि Mirzapur एक क़स्बा जैसा नज़र आने वाला शहर है लेकिन यहाँ सभी तरह की गैरकानूनी काम खुले आम होता है,
अगर आप इस वेब सीरीज को देखना चाहते हैं तो आपको Amazon Prime पर जाना होगा जहाँ आप legal way में इस web series के दोनों season को देख पाएंगे,
Hostages
31 मई 2019 को Hotstar पर रीलीज़ हुआ Indian web sereis Hostages जो लोगो को काफी ज़्यादा पसंद आया दरअसल ये एक थ्रिलर web sereis है जिसकी कहानी आपके रोंगटे खरा कर देने वाली है इस सीरीज में पुरे 10 एपिसोड हैं जिसे दीररेक्टर सुधीर मिश्रा ने काफी अच्छे अंदाज़ में दीररेक्ट किया है,
Hostages Indian Hindi web series इज़ीराईल शो पर जहाँ बेकसूरों को बरी बेहरमी से मारा जाता है, इस वेब सीरीज में एक doctor होता है जिसके पुरे परिवार को Hostages बना लिया जाता है और उससे बेगुनाह मासूमो की हत्त्या करने के लिए कहाँ जाता है.
अगर आप इस तरह की वेब सीरीज में दिलचस्बी रखते हैं तो आप Hotstar पर जाकर इस Best Indian Web series को बड़ी आसानी से देख सकते है,
Conclusion
तो अगर आप Web Series देखने के शौकीन हैं तो मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया होगा जिसमे मैंने आपको Top 5 indian web series list in hindi बताया ,
यह पांचो indian web series एक से बढ़ कर एक है जिसे आप अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स, और हॉटस्टार जैसे प्लेटफार्म पर देख सकते हैं,
Hindi Topic टीम आपलोगो से विनती करता है की आपलोग Web sereis देखने के लिए हमेशा Legal Platfrom का ही इस्तेमाल करें, जिससे आप और आपकी प्रिवेसी हमेशा सुरक्षित रहेगा।