दोस्तों आप instagram का इस्तेमाल तो ज़रूर करते होंगे लेकिन क्या कभी आपने सोचा कि Instagram kis desh ka hai और Instagram का मालिक कौन है, अगर नहीं जानते हैं तो आप इस Aarticle को पूरा पढ़े. क्योकि मैं इस आर्टिकल में आपलोगो के साथ Instagram की पूरी history शेयर करने वाला हूँ. जिसमे आप जानेंगे कि इंस्टाग्राम किस देश का एप्प है इंस्टाग्राम का मालिक कौन है और Instagram App को कब लॉन्च किया गया, इन सभी सवालो का जवाब आप इस Hindi Topic ब्लॉग के इस आर्टिकल में पढ़ेंगे,
instagram kis desh ka hai यह बात तो इंडिया में 80 प्रतिशत लोगो को पता नहीं है और इंडिया में 100 प्रतिशत Internet यूजर इंस्टाग्रम को पसंद करते हैं, और मैं आपको बता दूँ की ये एक मात्र ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिन्होंने लॉन्च होने के मात्र दो महीने में 1 Million Plus यूजर बना लिया जो अपने आप में काफी हैरत अंगेज़ है.
आज 2021 में instagram की Daily Users की बात करें तो 500+ मिलियन यूजर इंस्टाग्राम पर active है. और इंडिया की बात करें तो यहाँ दिन प्रतिदिन इंस्टाग्राम यूजर पढ़ते जाते हैं. तो अगर आप भी Instagram User हैं और नहीं जानते की Instagram का मालिक कौन हैं और Instagram कहाँ का है तो आप निचे इसके बारे में ज़रूर पढ़े.
Also Read: Vivo kis desh ki company hai | Vivo कंपनी का मालिक कौन है
Alos Read: Realme kis desh ki company hai | Realme का मालिक कौन है
Instagram किस देश का है
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लात्फ्रोम है जो अमेरिका देश का है जिसे अमेरिका के ही रहने वाले kevin Systrom और उसके टीम ने बनाया जो पूरी तरह एक अमेरिकी प्लेटफार्म है,
Instagram की जब शुरुआत किया गया तो उस वक़्त यह प्लेटफार्म सिर्फ computer Program को ही सपोर्ट करती थी, लेकिन धीरे धीरे Kevin Systrom को लगा की internet पर Photo Sharing Site की कमी है और उन्होंने उस प्रोग्राम पर आगे काम करना शुरू कर दिया। और फायनली 6 अक्टूबर 2010 को Instagram को लॉन्च किया गया, और उसी के ठीक 2 साल बाद यही 2012 में Instagram Platform को Fecbook company द्वारा खरीद लिया गया वो भी 100 करोड़ डोलर की डील कर के.
Also Read: Samsung kis desh ki company hai और इसका मालिक कौन है
Also Read: Nokia kis desh ki company hai और मालिक कौन है
Instagram का मालिक कौन है
जैसा की आपने ऊपर जाना की 2012 में ही instagram को Facebook द्वारा खरीद लिया गया इसलिए अभी वर्तमान में इंस्टाग्राम का मालिक Fecebook inc. मार्क ज़ुकेरबर्ग है जिनका जन्म14, 1984 में अमेरिका में ही हुवा था, इसलिए यह पूरी तरह अमेरिकी प्लेटफार्म है और इसका मालिक फेसबुक ही है.