Instagram me followers kaise badhaye Tips 2020

दोस्तों अगर आप भी हैं एक Instagram User और आप भी इंटरनेट पे सर्च करते हैं कि instagram me followers kaise badhaye तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है. क्योकि मैं आज इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे Instagram Tips & Trick बताऊंगा, जिसे follow करते हुए आप कुछ ही दिन में आप अपने Instagram Account में अच्छे खासे follower increase कर लेंगे. 

दोस्तों इंस्टाग्राम एक ऐसा Social Media Pletfrom है जिसे सभी स्मार्टफोन यूजर Instagram Application को अपने फ़ोन में रखना पसंद करता है, कुछ लोग पैसे कमाने के लिए Instagram को Use करता है तो कुछ लोग अपना followers बढ़ाने के लिए, और बहुत लोग बड़े बड़े सेलेब्रिटी को फॉलो करने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तमाल करता है.

अब तो insta पे Short Video भी बनाने का फीचर आ गया है जिससे instagram user दिन बा दिन बढ़ते  जा रहा है। पर अधिकतर user का सवाल होता है कि instagram par follower kaise badhaye. तो चलिए जानते है.

instagram auto followers kya hain

मैं आज इस पोस्ट में इंस्टाग्राम पर follower बढ़ाने के लिए कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जिसकी मदद से आप कुछ week में अपने insta अकाउंट में अच्छे खासे Followers बढ़ा सकते है.

यह भी पढ़े :-

दोस्तों instagram me followers kaise badhaye इसके बहुत सारे तरीके हैं लेकिन उनमे से कुछ तरीके ऐसे हैं जिसका इस्तेमाल तो बिलकुल नहीं करना चाहिए, जैसे किसी instagram auto followers, Tool, like booster या कोई auto followers App की मदद से instagram पे Follower Increse करना आपको भारी पर सकता हैं.

और आपको बता दें की कोई भी user अगर इन Auto Followers Tool या auto liker app की मदद से instagram Account में Follower और बढ़ता हैं तो ये इल्लीगल है. और ऐसे Follower किसी काम के नहीं होते.

इसलिए मैं जो आपको instagram me Follower बढ़ाने के कुछ स्टेप बताऊंगा आप उसे फॉलो करके बिलकुल real Follower बना पाएंगे, तो चलिए जानते हैं कि instagram me followers kaise badhaye.

Instagram me followers kaise badhaye

आपको अगर जानना है कि Instagram me followers kaise badhaye तो इस पोस्ट को step by step फॉलो करें. क्योकि मैं आपसे इस लेख में कुछ ऐसे tips भी शेयर करने वाला हूँ जो आपके instagram पर followers बढ़ाने में काफी कारगर साबित हो सकता है.

Step 1. High Quality Contant Upload करें

दोस्तों आप ये बात अपने दिमाग में लॉक कर दीजिये कि बिना High Quality Contant के आप अपने Instagram Account को एक brand नहीं बना सकते.

अगर आपको ज़्यादा से ज़्यादा Instagram Followers बढ़ाना है, और insta से कुछ पैसे कामना हैं, तो आपको अपने Niche के हिसाब से Quality Contant Create करना होगा.

आपका जितना अच्छा और Uniqe Contant होगा आप उतना ही जल्दी अपने instagram Account Grow कर सकते हैं. 

अगर आप सोच रहे हैं कि Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये, तो आपको Fecebook की मदद तो लेना ही पड़ेगा। क्योकि Fecbook एक ऐसा Social media Platfrom हैं जहा से आपको इंस्टाग्राम अकाउंट में अच्छे खासे ट्रैफिक मिल जाते हैं.

सबसे पहले मैं आपको बता दूँ कि जब भी आप Instagram में new Account Create करते हैं. तो आपको Log in with Facebook  पे Click करके ही अपना अकाउंट बनाये.

उससे आपके जितने भी Fb फ्रेंड के Instagram पर अकाउंट हैं उन सभी को पता चल जायेगा की आपने इंस्टाग्राम में भी Account बनाया है. और इससे आपके Follower बढ़ने के चांस ज़्यादे हो जाते हैं.

Step 3. Hashtags की मदद से Follower 

पोस्ट upload करते समय अगर आप Hashtags का इस्तमाल नहीं करेंगे तो आप Real Followers नहीं बना पाएंगे, क्योकि Hashtags एक Keyword के तरह काम करता हैं. आप जिस भी Niche के releted Contant अपलोड करते हैं आप को उससे मिलते जुलते keyword Hashtags के रूप में इस्तमाल करना पड़ता है,

आपको बता दें कि Instagram Hashtags दो तरह के होते हैं. पहला Short Hashtags, और दूसरा Long Hashtags, तो जानते हैं दोनों के बारे में.

Sort Hashtags – ऐसा Keyword जो बिलकुल छोटा हो जैसे, #Cat, #Food, #Dogs
Long Hashtags – ऐसा Keyword जो थोड़ा लम्बा हो जैसे, #InstagramFollower, #Photooftheday, #InstagramHashtags, etc. 
ऐसे Hashtags डालने से post Viral होने का ज़्यादा चांस होता हैं इसलिए Hashtags का इस्तमाल ज़रूर करें.

Step 4. दूसरे का Follow करके अपना Follower Increse करें 

Instagram में एक फीचर काफी अच्छा है वो ये कि आपको इंस्टाग्राम में Follow back का ऑप्शन मिल जाता है जिसका आप फायदा उठा सकते हैं.

आप अगर किसी दूसरे के Account को Follow करते हैं तो आपको Follow Back मिलने का chance ज़्यादा हो जाता हैं. लेकिन उनमेसे सभी followers आपके काम के नहीं होते हैं. आपके पोस्ट को देख के वो आपको फॉलो नहीं करता बल्कि आपके फॉलो करने से वो आपको भी Follow Back करता हैं.

इसलिए आपको Audiace Target कर के फॉलो करना होगा। तभी आपको आपके काम के follower मिल पाएंगे, तो चलिए जानते हैं की कैसे Follower Target करें. 

आपका अकाउंट जिस Niche से releted है आपको उसी Niche से releted बहुत सरे Instagram account मिल जायेंगे। और आप उस Account के Profile पे जाइए और उनके Follower पे क्लिक करके आप उनके follower को देख सकते हैं.

और साथ ही आप उनके सभी Follower को फॉलो भी कर सकते हैं , आपको वहां से जितना भी Follow back मिलेगा वो सभी आपके काम के Follower होंगे, ये  तरीका legal Way में काफी पॉपुलर है, 
 ऐसे में आप Instagram पे जल्दी और अच्छा Groth पा सकते हैं.

Step 5. Trending Topic पे Post Upload करें 

अगर आप इंस्टाग्राम में जल्द से जल्द लाखो में Follower बनाना चाहते हैं तो आपको Trendin topic पे पोस्ट Create करना होगा, आपको बता दें कि हमेशा इंटरनेट पे कुछ न कुछ trend करते रहता है जिसका आपको अच्छे से फायदा उठाना है। आप गूगल ट्रेंड के वेबसाइट पे जाइए और अपना niche सर्च कीजिये जहाँ आपको बहुत सरे Trending टॉपिक देखने को मिल जाते हैं.

आप reseach कर के Trendig Topic पे इंस्टाग्राम में पोस्ट अपलोड करेंगे तो आपके पोस्ट का  वायरल होने का चांस बढ़ जाता है। आपको ऐसे  में ज़्यादा से ज़्यादा Uniqe Follower मिल जाता है इसलिए Trending Topic को ज़रूर सर्च करें.

Step 6. YouTube से Instagram पर Follower बढ़ाए

आप YouTube की मदद से भी Insta पर Follower बढ़ा सकते हैं. अगर आप एक Youtuber हैं तो आप यूट्यूब पे videos तो अपलोड करते होंगे. और आप जब यूट्यूब की वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको उस वीडियो का Description लिखना होता है, आप वीडियो के डिस्क्रिप्शन में इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक ज़रूर शेयर करें.

और आप अपने चैनल के AboutUs वाले पेज में भी Insta Account का लिंक ज़रूर लगाए।  ऐसे में आपके Youtube Subscriber इंस्टाग्राम में भी आपको फॉलो कर सकते हैं. 

Step 7 : Permotion कर के Insta पर Follower बढ़ाए 

आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को premote ज़रूर करें क्योकि इससे follower बहुत ज़्यादा बढ़ते हैं. हलाकि इंस्टाग्राम प्रमोशन एक Paide method हैं लेकिन इससे आपके अकॉउंट पे काफी प्रभाव परता हैं.

आपको सबसे पहले अपने प्रोफाइल में एक ऐसा पोस्ट ढूंढ़ना है जिसमे आपको ज़्यादा से ज़्यादा like मिले हो. अब बस आपको कुछ रूपये paid करके उस पोस्ट को आपको Premote करना हैं ,  और आपके Like और Follower बढ़ना Start हो जायेंगे. 

Step 8. Telegram से Instagram Follower बढ़ाए

Telegram channel से भी आप अच्छे खासे Instagram Follower Increase कर सकते हैं.
अगर आपने भी टेलीग्राम चैनल बनाया है और आपके टेलीग्राम चैनल में अच्छे खासे follower हैं तो आप उस follower से आप अपने insta अकाउंट को फॉलो करवा सकते हैं.

आप Telegram में जो भी चीज अपलोड करते हैं उसके बिच बिच में आपको अपने instagram Account का लिंक शेयर कर दें, उससे होगा ये कि आपके टेलीग्राम चैनल पे जितने भी followers हैं उनमे से जिनका जिनका insta पे अकाउंट होगा वो सब आपको फॉलो ज़रूर करेंगे. instagram पर Followers बढ़ाने का ये एक काफी कारगर तरीका है.

Instagram followers badhane ka app

दोस्तों आपको गूगल प्ले स्टोर पे instagram followers badhane wala app बहुत सारी मिल जाएगी जहाँ से आप अच्छे खासे follower भी बढ़ा सकते हैं.

मैंने आपको ऊपर बताया कि ऐसे follower आपके किसी काम के नहीं होते ये सिर्फ नाम के Followers होते हैं। क्योकि ऐसे followers आपके पोस्ट को Like or share तो बिलकुल नहीं करता क्योकि ये followers आपको अपने से फॉलो नहीं किया हैं ये तो सिर्फ उस App का Froud गिरी होता हैं.

जब आप गूगल प्ले स्टोर पे सर्च करते हैं instagram auto followers या instagram followers apk तो आपके सामने बहुत सारे एप्प देखने को मिल जाता हैं। अगर आप अपने दोस्त यार के सामने अपना Best दिखाना चाहते हो तो आप इन अप्प का इस्तमाल कर सकते हैं.

लेकिन कोई भी auto followers बढ़ाने वाले app को install करने से पहले उस एप्प का रिव्यु ज़रूर पढ़े जिससे आपको पहले पता चल जाता हैं की ये आप सच में काम करती हैं या नहीं.

Website से Instagram Auto Followers

दोस्तों आप Website की मदद से भी Instagram पर Followers बढ़ा सकते हैं अगर आप गूगल पे सर्च कर रहे Instagram me followers kaise badhaye तो कुछ वेबसाइट है जो Instagram Auto Followers बढ़ने का काम करता हैं.

आप इंटरनेट पे जैसे ही सर्च करंगे instagram followers increase website तो आपके सामने बहुत सारा रिजल्ट देखने को मिलेगा। आप  उस website से अपने इंस्टा अकाउंट पे अच्छे खासे followers बढ़ा सकते हैं.

पर आपको इन वेबसाइट में लॉगिन करने से पहले  ये जानना होगा की ये वेबसाइट में, Auto Followers कैसे काम करता हैं.

आपके तरह बहुत सारे लोग हैं जो इंस्टाग्राम में फॉलोवर्स बढ़ने के लिए इन वेबसाइट का इस्तमाल करता है। जैसे आपको followers बढ़ने के लिए उन वेबसाइट में Id Password इनपुट करना परता है.

तो मैं आपको बता दूँ की जब आप Instagram में Follower बढ़ाने के लिए इन वेबसाइट की मदद लेते हैं तो आपके अकाउंट का सारा control उन वेबसाइट के ऑनर के पास होता हैं। जिसे वो किसी दूसरे बन्दे का Followers बढ़ाने में इस्तेमाल करता हैं.

इसलिए मैं आपसे विनती करता हु कि आप इन वेबसाइट की मदद बिलकुल नहीं लें क्योकि जब आपके insta अकाउंट पे अच्छे खासे followers बन जायेंगे तो हो सकता हैं की वो आपके इंस्टा account को आपसे चुरा ले। इसलिए आप अपना इंस्टाग्राम का password चेंज करते रहिये। और इन वेबसाइट से बचने की कोशिश कीजिये.

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं की आपको ये पोस्ट instagram me followers kaise badhaye पसंद आया होगा। मैंने इस पोस्ट में आपको 8 से 10 तरीके बताये है जिसे आप इस्तमाल करके अपने इंस्टा अकाउंट को ग्रो कर सकते हैं.

मैंने आपको आखिर में वेबसाइट और एप्प की मदद से followers बढ़ने की बात की। जिसमे मैंने आपको बताया की ये दो तरीके आपके लिए सही नहीं है लेकिन फिर भी आप इन से followers बढ़ाना चाहते हैं तो आप एकदम सावधानी पूर्वक इसका इस्तेमाल करें.

और आपको मुझसे कुछ पूछना हो या कोई शिकायत करनी हो तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं.

2 thoughts on “Instagram me followers kaise badhaye Tips 2020”

Leave a Comment

error: Content is protected !!