दोस्तों आप भी Instagram ज़रूर इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि Instagram se Paise Kaise Kamaye जाते है आप अगर जानना चाहते है तो आप सही जगह आये है। मैं आज आपको बिलकुल विस्तार से बताऊंगा कि Instagram se Paise Kaise Kamaye। और मैं आपको एकदम सटीक जानकारी देने की कोसिश करूँगा.
अब इंटरनेट का ज़माना है इसलिए अब ज़्यादातर लोग Internet और सोशल मिडिया से पैसा कामना पसंद करता है और बहुतो लोग अच्छे खासे पैसे कमा भी रहे है। आपको बता दें कि अभी के टाइम में हज़ारो Platforms हैं जिससे लोग पैसे कमा रहे है. लेकिन अब धीरे धीरे इंस्टाग्राम भी paise kamane के मामले में काफी मशहूर होते जा रहा है.
बहुत सारे लोग एक से दो साल इंस्टा पे काम करके लाखो रूपये कमा रहे है। और मैं आपको बता दू कि अगर आप Hindi Topic का ये आर्टिकल “Instagram se Paise Kaise Kamaye” को पूरा और ध्यान से पढ़ेंगे तो आप भी बहुत ही जल्दी Instagram से earning करना शरू कर सकते हैं.
मैंने निचे Step by step कुछ ज़रूरी बात शेयर की है जो आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने में काफी helpful होगा, इसलिए पोस्ट को आप एकदम विस्तार से पढ़े.
Contents
Instagram से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आपको पता ही होगा कि जब हम कोई फसल लगाते हैं तो हमें उसकी अच्छे से देख रेख करनी परती है, अगर हम अच्छे से उस फसल का ध्यान नहीं रखे तो हमें अच्छा फल देखने को नहीं मिलेगा, उसी तरह है ये इंस्टाग्राम है.
instagram page se paise कमाने के लिए इंस्टाग्राम में जल्दी और ज़्यादा grow करने के लिए हमें उस पर अच्छे से Time to Time Active रहना पड़ेगा, तभी हमें अच्छा result मिलेगा, और आप कोई भी कही से भी Topic लेके Instagram Page बना लेने से आप Instagram se ज़्यादा कमाने की उम्मीद नहीं कर सकते। तो चलिए और भी जानते हैं, instagram post se paise kaise kamaye step by step हिंदी में.
Niche का चुनाव करें
मैंने आपको पहले ही बताया कि आप जैसा तैसा टॉपिक लेके उस पे Insta Account मत बनाइये। आपको ये देखना होगा की लोगो को सबसे ज़्यादा क्या पसंद आ रहा है। लोगो का Interest किस चीज़ पे ज़्यादा है। आप एकदम आराम से Research करें की लोगो को क्या चाहिए.
आपको उसी के हिसाब से एक अच्छा Instagram Niche का चुनाव करना है। Niche का मतलब अगर आपको नहीं पता है तो मैं आपको बता दूँ कि Niche मतलब एक टॉपिक, एक ऐसा टॉपिक जिसपे आप Gegular Active रह सके और लोगो को आपके उस टॉपिक पे ज़्यादा Interest हो.
यह भी पढ़े :-
- Instagram me followers kaise badhaye Tips 2020
- Share market क्या है – share market se paise kaise kamaye
- Paisa kamane wala apps in Hindi 2020
अगर अभी तक आप Niche को नहीं समझ पाए तो मैं आपको बता देता हु कि आपका Niche क्या होगा और कैसा होगा.
पहले आप अपने मन में सोचिये कि आपको किस चीज़ में Interest है, मान लीजिये की आपको cat पसंद है तो आप cat के फ़ूड पर एक इंस्टाग्राम का पेज create कर सकते हैं, Instagram Niche का चुनाव करते समय आपको इक बात का ध्यान रखना है कि आपको जिस चीज़ में Interest है उस से releted लोगो को सबसे ज़्यादा क्या पसंद आ रहा है। आप इन बातो को ध्यान में रख कर और अच्छे से research कर के ही एक Instagram Niche का चुनाव कर सकते हैं. और अपने Niche के मुताबिक एक Instagram page create कर सकते है.
Post Frequency
दोस्तों instagram page se paise कमाने के लिए सिर्फ अच्छे से Niche का चुनाव कर लेना काफी नहीं है। आप इंस्टाग्राम पेज का नाम ज़रा सोच समझ कर रखे और आपको रेगुलर अपने पेज पे पोस्ट करना होगा। शरू में आप Minimum 2 Post तो ज़रूर करे. और जब आपका इंस्टाग्राम पेज थोड़ा बहुत grow हो जाये तब आप एक दिन में 1 पोस्ट भी कर सकते है। जो बिलकुल ज़रूरी है.
लेकिन अगर आप रोज पोस्ट नहीं करेंगे तो आपका इंस्टाग्राम पेज का Reach बहुत कम हो जायेगा। जिससे आपके अकाउंट पे काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा। और आप जल्दी Grow करने से रह जायेंगे। इसलिए अपने पेज पे रेगुलर अपडेट रहे। तभी आप इंस्टाग्राम से बहुत ज़्यादा पैसे कमा सकते है.
Instagram page में Stories Upload करें
मैंने आपको ऊपर बताया कि Daily इंस्टाग्राम पे post करना है लेकिन उसके साथ साथ आपको अपने Instagram page पे stories भी अपलोड करनी है। आप शुआत में हर रोज़ कमसे कम 5 Stories तो ज़रूर Upload करें। और जब आपका पेज थोड़ा grow हो जायेगा तब आप daily का एक स्टोरी भी अपलोड कर सकते हैं। जो की बिलकुल ज़रूरी है.
आप अगर इंस्टाग्राम पे सिर्फ पोस्ट करेंगे और stories नहीं डालेंगे तो आप का अकाउंट grow नहीं करेगा। आप पोस्ट के साथ साथ स्टोरी ज़रूर डाले। क्योकि Stories डालने से आपके अकाउंट में followers बहुत तेजी से increase होगा और स्टोरी पे ज़यादा से ज़्यादा Reach पाने के लिए आप Hashtags को ज़रूर लगाए,
Hashtags से आपके insta पोस्ट पे काफी ज़्यादा प्रभाव परता है, अगर आप अपने इंस्टाग्राम जल्दी Grow करना चाहते हैं तो आप Hashtags का इस्तेमाल ज़रूर करें, बहुत लोग अपने पोस्ट को बिना Hashtags के ही Upload कर देते है, और बहुत सरे लोग एक ही hashtags को बार बार repeat करते रहते है, जो की बिलकुल गलत है। और इसका काफी बुरा प्रभाव परता है इंस्टाग्राम अकाउंट पे.
आप अलग अलग पोस्ट पे अलग अलग hashtags का इस्तमाल करें. और कभी भी Hashtags को repeat बिलकुल नहीं करें। आप Hashtags का इस्तमाल अपने पोस्ट को देखते हुवे करें। मतलब ये की आपका पोस्ट जिस catagory का है आप उसी Category का Hashtags डाले। तभी आप आपका इंस्टाग्राम पैसे कमाने के लाइक बन पायेगा.
Cross Promotion कर के इस्टाग्राम ग्रो करें
दोस्तों Cross Promotion कर के आप अपने instagram पेज को जल्द से जल्द grow कर लेंगे। लेकिन अगर आपको पता नहीं है की Cross Promotion क्या है तो मैं आपको बता दूँ की Cross Promotion आप एकदम फ्री में कर सकते है।
मान लीजिये की आप का पेज Cat से releted है और आपको उसी Cat से Releted एक इंस्टाग्राम पे पेज Find करना है। और ध्यान रहे की आपके instagram Follower जितना है उतना ही या उससे थोड़ा ज़्यादा या कम उसका भी Follower हो.
आप उस पेज के owner से बात करके एक दूसरे के पोस्ट को शेयर करने के लिए राज़ी करवा सकते है। उसे ही हमलोग Cross Promotion कहते है। ऐसे करने से आप दोनों का अकाउंट जल्दी ग्रो हो सकता है.
Online Instagram se paise kaise kamaye
दोस्तों अगर आप instagram Online Earning करना चाहते है वो भी Instagram की मदद से तो निचे दिए गए सभी Step को एकदम बारीकी से पढ़े। क्योकि मैं आपको निचे Step by Step बताया हु कि इंस्टाग्राम से आप किन किन तरीको से पैसे कमा सकते है। तो चलिए जानते हैं Instagram se Paise Kaise Kamaye.
1. Sponsor करके पैसे कमाए
दोस्तों अगर आप अपने इंस्टाग्राम पे अच्छे से काम करके अच्छा खासा Follower Gen कर लेंगे तो आपको बहुत सरे Brand Sponsor करेंगे और आप उस Brand को Promote करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
कोई भी कम्पनी अपने Brand को प्रमोट करने के लिए सभी Instagram user को नहीं दे देते। वो उसे Sponsorship देते हैं जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पे ज़्यादा ज़्यादा Follower रहता है। अगर आप के भी Instagram page पे कम से कम 50000 फॉलोवर बना लेते हैं तो आपको भी Sponsorship मिल सकती है और अनलिमिटेड Earning कर सकते हैं.
2. Photo बेच करके पैसे कमाए
अगर आप एक फोटोग्राफर हैं या आपको फोटो खींचना पसंद है तो आप Instagram पे खींचे गए Photo को बेच कर भी पैसे कमा सकते है।
आपको फोटोग्राफी आती है तो आप फोटो खींच कर उस के ऊपर Watermark लगा के Instagram पे Upload कर दीजिये और उस फोटो के Description में अपना Contact Detail दे दीजिये। बहुत साडी कम्पनी फोटो खरीदने के लिए इंस्टाग्राम पे आते है.
जब आपका photo किसी को पसंद आता है और वो उस फोटो को किसी कम्पनी के किसी काम use करना चाहता हैं तो वो आपसे contact कर के आपसे वो photo खरीदेगा। और आपको उस Photo अच्छा खासा पैसा मिल सकता है.
Product Sell करके पैसे कमाए
अगर आपकी कोई कम्पनी है और आपकी कम्पनी में बनाये गए product online sell करना चाहते हैं तो आपके लिए इंस्टाग्राम एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप चाहे तो अपनी product को Insta में बड़ी आसानी से बेच सकते है. बस आपको उस प्रोडक्ट का फोटो खींचना है और सही प्राइज के साथ इंस्टाग्राम पे Upload कर देना है। और ध्यान से product का Detail description में ज़रूर लिखे, ताकि आपके follower को product के बारे में read करके संतुस्टी मिले.
अगर आपको insta से product sell करके पैसे कामना हैं तो आपको अपने follower पे ज़्यादा ध्यान देना होगा। आप अपने follower के Msg का reply ज़रूर करें। क्योकि इसी से आपके follower आप पे Trust करते हैं। और आपके पेज की Engagement increase करते हैं.
Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
Affiliat marketing पैसा कमाने का एक ऐसा जरिया है जिससे लोग दिन का लाखो रुपया कमाते हैं. अगर आप कोई E commerce website से जुड़े हैं तो ठीक है नहीं तो आप कोई भी E commerce website का Affiliate Program free में join कर सकते हैं. आप amazone, Flipcart, Snepdeal, जैसे वेबसाइट का Affiliate Program ज्वाइन कर के instagram से पैसे कमा सकते हैं.
जब आप किसी वेबसाइट का Affiliate Program join कर लेंगे तो आप वहां से कोई भी product के Affiliate Link को Insta पे शेयर कर दे। और जब आपका follower उस link पे click करके उस Product को Purchase करता है तो आपको कमीशन के रूप में पैसे मिलता है.
Instagram Account sell कर के पैसे कमाए
आप सोच रहे होंगे की क्या Instagram account sell होता है? तो मैं आपको बता दूँ की आप अपने Instagram Account को अच्छे खासे पैसे में sell कर सकते हैं.
बस आपको अपने Insta के Account पे ज़्यादा से ज़्यादा Follower Increase करने कई ज़रूरत है, तभी आप अपना अकाउंट बेच सकते है.
मैं आपको बता दू की आपके इंस्टाग्राम पे जितना ज़्यादा Follower होगा आपको उतना ही ज़्यादा पैसा मिलेगा, और आपके account पे Engagement भी बहुत ज़रूरी है. क्योकि इंस्टाग्राम account खरीदने वाले आपके अकाउंट के follower के साथ साथ उस account की Engagement भी देखता है.
इसलिए अपना insta account बेचने से पहले ज़्यादा से ज़्यादा Follower और Engagement increase कर ले, तब अकाउंट को बेचने से आपको ज़्यादा से ज़्यादा पैसा मिल सकता है.
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा ये पोस्ट Instagram se Paise Kaise Kamaye 2020 पसंद आया होगा, क्योकि मैंने पूरा रिसर्च करके इस पोस्ट को लिखा हूँ, अगर आप मेरा ये पोस्ट पूरा पढ़े हैं तो आपको और कही कुछ इस टॉपिक पे research करने की ज़रूरत नहीं पड़ेंगी.
आप इस पोस्ट को शेयर करके उन लोगो तक पंहुचा दीजिये जिन्हे जानना है कि Instagram से पैसे कैसे कमाए जाते है, और आपको कुछ मुझसे पूछना है या फिर मुझसे कुछ शिकायत करनी हो तो आप मुझे Comment में लिख सकते है.
How to get more followers?