अगर आप एक Student हैं और जानना चाहते हैं कि आईटीआई क्या है ( ITI kya hai ) और ITI Courses की तैयारी कैसे करें। तो आपको यह Article पूरा पढ़ने की आवशयकता है। क्योकि आज आप इस Hindi Topic के पोस्ट में जानेंगे आईटीआई क्या है ? आईटीआई में एडमिशन कैसे लें, या ITI में एडमिशन के लिए कैसे अप्लाई करें ? इसी तरह की ITI Courses से releted सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी,
Contents
- 1 आईटीआई क्या है ? What is iti in Hindi
- 2 आईटीआई में एडमिशन की कैटेगरी : ITI Admission Category
- 3 ITI और IIT में IT के रिप्लेसमेंट में कन्फ्यूजन:
- 4 ITI में एडमिशन के लिए कैसे अप्लाई करें ?
- 5 आईटीआई में दो तरह से करें अप्लाई :
- 6 आईटीआई के महत्वपूर्ण ट्रेड :
- 7 आईटीआई में रोजगार के अवसर :
- 8 आईटीआई में फीस की क्या रिक्वायर मेंट है ?
- 9 आईटीआई में कोर्सेज की उपलब्धता :
- 10 आईटीआई के लिए कौन सा कोर्स चुने ?
- 11 आईटीआई में लड़कियों के लिए क्या-क्या अवसर हैं?
- 12 Conclusion
आईटीआई क्या है ? What is iti in Hindi
आईटीआई स्किल संबंधित क्षेत्र से जुड़ा हुआ एक ऐसा संस्थान है जहां पर Students को इसके अन्तर्गत होने वाले सभी Courses से अवगत कराया जाता है। आईटीआई का फुल फॉर्म “इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट” है, इसका अर्थ है “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान।”
आईटीआई की एक खासियत है कि इसे आठवीं से बारहवीं कक्षा के छात्र भी इस फील्ड में ट्रेनिंग ले सकते हैं और इस कार्य को कर सकते हैं। आईटीआई के अंतर्गत फैशन डिजाइनिंग, कार्पेंट्री, वेल्डिंग, कंप्यूटर इत्यादि जैसे क्षेत्रों में ट्रेन किया जाता है। इसमें इंजीरिंग और नॉन इंजीनियरिंग दोनों ही स्किल जॉब उपलब्ध कराई जाती है।
यह भी पढ़े :-
आईटीआई में एडमिशन की कैटेगरी : ITI Admission Category
ITI Courses एक ऐसा कोर्स है जिसमें 2 कैटेगरी के अंतर्गत एडमिशन कर सकते हैं। पहला NCVT और दूसरा NCVT। अगर आप NCVT कैटेगरी के अंतर्गत आईटीआई करते हैं तो इसकी पूरे देश में मान्यता होगी और अगर आप SCVT के अन्तर्गत आईटीआई करते हैं तो इसकी मान्यता स्टेट लेवल तक होगी। NCVT SCVT से ज़्यादा बेहतर है। क्योंकि SCVT सिर्फ स्टेट में मान्य होगा और NCVT पूरे देश में मान्य होगा।
ITI और IIT में IT के रिप्लेसमेंट में कन्फ्यूजन:
बहुत लोग आईआईटी (IIT) और आईटीआई (ITI) में आईटी के रिप्लेसमेंट से कंफ्यूज हो जाते हैं लेकिन इन दोनों में एक बहुत ही गहरा फर्क है। आईआईटी में सिर्फ इंजीनियरिंग क्षेत्र से ही संबंधित सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है और आईटीआई में इंजीनियरिंग, नॉन इंजीनियरिंग सभी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल चीजों से अवगत कराया जाता है इसीलिए आईटीआई को ज्यादा प्रेफरेंस किया जाता है क्योंकि आईटीआई क्षेत्र में स्टूडेंट्स को जॉब पाने के आसार ज्यादा होते हैं इसलिए लोग आईटीआई डिप्लोमा करना चाहते हैं और इसकी खासियत यह है कि इसमें स्नातक डिग्री की जरूरत नहीं होती है।
ITI में एडमिशन के लिए कैसे अप्लाई करें ?
सबसे पहले आप जिस स्टेट से बिलॉन्ग करते हो उस स्टेट की आईटीआई ऑफिशल वेबसाइट को लॉगिन करें और उस पर रिक्वायरमेंट के अनुसार रजिस्ट्रेशन फॉर्म को फिल करें। डॉक्यूमेंट्री फॉर्मेलिटीज को कंप्लीट करें और उसके बाद साइन इन करके आपका एप्लीकेशन कंप्लीट हो जाएगा।
आईटीआई में दो तरह से करें अप्लाई :
ITI में आप Admission दो तरह से ले सकते हैं – एक merit list के आधार पर और एक Entrence Exam देकर।
अगर आप Merit List के अनुसार Admission लेना चाहते हैं तो आपको 10th और 12th के Certificate में अच्छे मार्क्स प्राप्त करने होंगे क्योंकि आईटीआई में एडमिशन लेने के दौरान आपकी 10th और 12th की मार्कशीट के परसेंटेज को कवर किया जाएगा |
अगर उसमें आपका परसेंटेज आईटीआई में एडमिशन के लेने के अप टू है तो आपको एडमिशन मिल जाएगा और अगर नहीं है तो आपको अच्छा कॉलेज नहीं मिलेगा। क्योंकि जितना अच्छा कॉलेज होगा उतनी ही अच्छी एजुकेशन होगी और आपको जॉब भी उतनी ही अच्छी मिलेगी।
अब बात करते हैं आईटीआई में एडमिशन लेने के दूसरे तरीके की – आईटीआई में एडमिशन लेने का दूसरा तरीका है एंट्रेंस एग्जाम देकर, entrance exam एक बहुत ही बेहतरीन रास्ता है क्योंकि एंट्रेंस एग्जाम देने से आपको आईटीआई में बहुत ही कम मात्रा में फीस देनी होती है। अगर आप entrance एग्जाम पास कर लेते हैं तो आपको अच्छा कॉलेज मिल जाएगा और एजुकेशन भी अच्छी मिलेगी और जॉब के अवसर भी अधिक मिलेंगे।
जब आपको आईटीआई कॉलेज में एडमिशन हो जाएगा तो आपसे आईटीआई के विषय को लेकर कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे। आईटीआई के अंतर्गत आने वाले कुछ विषयों के बारे में जैसे कि आईटीआई में कितने कोर्सेज होते हैं उसमें कितने सब्जेक्ट होते हैं। तो आपको यह पता होना जरूरी है की आईटीआई के सब्जेक्ट, कोर्सेस के क्या types हैं? क्योंकि आईटीआई में लगभग 100 कोर्सेज शामिल है। उसके बाद आप अपने हिसाब से अपने कोर्स को कंप्लीट कर सकते हैं इसकी अवधि 6 साल से 3 साल तक होती है हर कोर्स का अलग-अलग टाइम ड्यूरेशन होता है।
आईटीआई के महत्वपूर्ण ट्रेड :
आईटीआई के अंतर्गत कई ट्रेस होते हैं लेकिन इसमें कुछ खास होते हैं जैसे कि fabrication, serveyor, fitter ट्रेड हैं जिसमें fitter एक ऐसा ट्रेड है जिसमें डिप्लोमा करके आप इस फील्ड में काम कर सकते हैं।
डिप्लोमा कर लेने के बाद आपका आईडी संस्थान से किसी भी कंपनी में सिलेक्शन हो जाता है और अब उस काम के लिए रेफर कर दिया जाते हैं। डिप्लोमा करने में 2 साल का समय लगता है और अगर आप इसके बाद पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं तो उसने आपको 3 साल का समय लगेगा। पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने से आपको यह फायदा होता है कि आपके सेकंड ईयर में ही आपका सिलेक्शन हो जाता है।
आईटीआई में रोजगार के अवसर :
ITI आईटीआई एक टेक्निकल क्षेत्र है इसमें सभी प्रकार के स्किल संबंधित क्षेत्रों को शामिल किया जाता है इसके अंतर्गत सरकारी एजेंसियां, प्राइवेट एजेंसी, सार्वजनिक क्षेत्र शामिल हैं। आईटीआई पूर्ण करने पर कोई भी इस क्षेत्र में किसी भी टेलीकॉम सेक्टर में जैसे बीएसएनएल, ओएनसीजी, पीएसयू इत्यादि सार्वजनिक क्षेत्रों में अपने स्किल को डेवलप कर सकते हैं और इसमें आपको रोजगार के अवसर हैं।
आईटीआई में फीस की क्या रिक्वायर मेंट है ?
आईटीआई में एडमिशन के लिए सालाना लगभग 26 हज़ार फीस की रिक्वायरमेंट है। 12th पूरा करने के बाद इस में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसकी प्रति माह फीस लगभग ₹70 प्रति माह से शुरू होती है और सालाना धीरे धीरे 26000 तक पहुंचती है उसके बाद अगर पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा करते हैं तो इसमें 1 साल की फीस ₹11000 है।
आईटीआई में कोर्सेज की उपलब्धता :
आईटीआई में अगर कोर्सेज की बात करें तो हर कॉलेज में कोर्स भिन्न भिन्न होते हैं जैसे कि हर कोर्स में सब्जेक्ट भी अलग-अलग होते हैं यह जरूरी नहीं है कि हर कॉलेज में हर तरह का कोर्स अवेलेबल हो इसलिए आप जिस कॉलेज में एडमिशन कराएं और जिस कोर्स से आपको आईटीआई करना है पहले उस कॉलेज में उस कोर्स के बारे में पता करें अगर उस कॉलेज में आपके इंटरेस्ट का कोर्स हो तभी आप उसमें एडमिशन लें।
क्योंकि हर कोर्स ( book binder, carpentry, machinery, plumber, foundry man) में भिन्न भिन्न रोजगार के अवसर होते हैं, हर कोर्स की स्किल अलग-अलग होती है।
“आईटीआई स्किल डिवेलपमेंट क्षेत्र में ज्यादातर कोर्स 1 या 2 साल के लिए होते हैं बहुत कम ईकोर्सेज होते हैं जो 3 साल के लिए रखे गए हैं। Surveyor engineering, mechanical radio, mechanical and electronics etc दो साल के लिए हैं। 1 वर्ष के अंतर्गत hand compositor, dress making, manufacture foot wear जैसे कोर्सेज को शामिल किया जाता है।”
आईटीआई के लिए कौन सा कोर्स चुने ?
आईटीआई के अंतर्गत आने वाले कोर्सेज की बात करें तो आईटीआई में कोर्स की कोई कमी नहीं है।आपको कोर्स अपने इंटरेस्ट के हिसाब से choose करना है और उसके स्कोप को भी ध्यान में रखना है अगर आप सही कोर्स का चुनाव करते हैं तो आपको पढ़ने में भी आसानी होगी और जॉब मिलने में भी आसानी होगी।
इसमें 100 के ऊपर कोर्सेज हैं और आप इनमें से किसी भी कोर्स में अपने अनुसार दाखिला ले सकते हैं।
आईटीआई में लड़कियों के लिए क्या-क्या अवसर हैं?
आईटीआई के अंतर्गत कुछ ऐसे Courses हैं जिनमें महिलाएं कार्य कर सकती हैं जैसे फैशन डिजाइनिंग, मशीनरी, फिटर, कटिंग एंड सूइइंग, हेयर एंड स्किन केयर और कुछ ऐसे कोर्सेज जिनमें महिलाएं नहीं आती है जैसे कि प्लंबर, वेल्डिंग।
“आईटीआई को हर तरह से बेस्ट माना जाता है क्योंकि आईटीआई एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हर तरह के लोग हर तरह से काम कर सकते हैं और अपने स्किल को डेवलप करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। ITI Courses में एक बेहतर करियर के लिए बेहतर माध्यम है।”
Conclusion
तो अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े हैं तो मुझे उम्मीद है कि आपलोग जान गए होंगे कि ITI kya hai ? ITI Courses की तैयारी कैसे की जाती है। क्योकि मैंने आपको इस आर्टिकल में आईटीआई से रेलेटेड सभी जानकारी दी है जो आपको TI Courses करने में काफी ज़्यादा हेल्प होगी।
अगर आपको लगता है कि यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा तो आप अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को ज़रूर शेयर करें। और आपके मन में TI Courses से रेलेटेड कोई सवाल या सुझाव है तो आप comment Box में लिख सकते हैं.