आज की इस बेहतरीन पोस्ट में हम आपको 5G Mobile Phones के list देने वाले है, जिसमे आपको Best 5G Mobile Phone under 20,000 और कुछ मोबाइल फ़ोन्स 20000 से ऊपर के भी दिख जायेंगे, और साथ ही मैंने सभी 5G Mobile phones के बारे में A to Z जानकारी दी है जिसकी मदद से आप बढ़ी आसानी से अपनी पसंदीदा 5 फ़ोन चुन सकते हैं.
आज के समय मे मोबाइल फोन्स भी हर रोज़ अनेको नये फिचर के साथ एडवांस होते जा रहे हैं। Samsumg से लेकर Oppo तक कई हैंडसेट निर्माता कंपनियां अपने 5G Smartphones को अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च कर चुकी हैं। अब 4G स्मार्टफोन का जमाना गया इसलिए अब मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं 5G स्मार्टफोन जो आपको 4G phone से कई गुना ज़्यादा फीचर देने वाली है।
अगर आप भी बेहतरीन 5G Mobile In Under 20,000 की तलाश में है और आप चाहते हैं कि आपको कुछ बेहतरीन 5G Smart Phone के विकल्प मिले जिससे कि आप बेस्ट स्मार्टफोन का चुनाव कर पाए इसलिए आज मैं आपके साथ Best 5G Mobile Phone 2021 का list शेयर करने वाले हैं जहाँ आपको इन फ़ोन को एक दूसरे से compair करने में काफी आसानी होगी
आज की डेट में हर कोई अपने स्मार्टफोन में 6GB RAM से लेकर 12 Gb और 128 जीबी से लेकर 256 gb स्टोरेज के साथ एक अच्छा ट्रिपल कैमरा, फिंगरप्रिंट और 6000 Mh से ऊपर की दमदार बैटरी देखना चाहता है।
अगर आप एक स्मार्टफोंस को चार-पांच साल तक चलाना चाहते हैं तो यह 5G स्मार्ट फोन आपके लिए काफी बेहतर साबित होंगे। क्योंकि आज हम आपको बताएंगे बेस्ट 5G Smart Phones in india के बारे में, और साथ में हम बात करेंगे 5G Mobile in india under 20,000 की, कौन से वह स्मार्टफोन हैं जो अभी 20,000 के अंदर मार्केट में उपलब्ध है इसके अलावा आज हम आपके साथ कुछ ऐसे बेहतरीन स्मार्टफोंस के बारे में जानकारी शेयर करेंगे जिनकी कीमत ₹20000 से ज्यादा है । तो आपको दिखाते हैं 5G Mobile phone लिस्ट ! इस लिस्ट में Best 5G Mobile Phone मौजूद है जो अभी इंडियन मार्केट में उपलब्ध है।
Contents
5G Mobile Phones in india List 2021
Realme8 5G | Rs. 17,000 |
OPPO A53s 5G | Rs. 14,999 |
Realme Narzo 30 pro 5G | Rs. 20,000 |
Realme X7 5G | Rs. 20,000 |
PocoX3 pro | Rs. 19,000 |
Oppo F-19 pro Plus 5G | Rs. 25,999 |
Mi 10i Midnight Black 5G | Rs. 23,999 |
OnePlus Nord 5G | Rs. 27,500 |
Realme X50 Pro 5G | Rs. 30,999 |
Samsung Galaxy M42 5G | Rs. 21,999 |
अगर आपको List of 5G Mobile Phones में कोई भी मोबाइल फ़ोन के बारे में जानना है तो आप निचे इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं,
1. Realme8 5G

5G mobile phone list मे सबसे पहले आता है Realme 8 5G स्मार्टफोन अगर आप Cheapest prize 5G mobile phones की तलाश मे है तो realme का ये 5G phone आपके लिए एक बेहतर Option हो सकता है, जिसमे आपको मिलेगा 6.5 Full HD Screen इसके अलावा IPS LCD 90HZ Display साथ ही 5000 Mh बैटरी, 700 5G -Dimensity, 8gb RAM और 128GB Storage के साथ 48 MP का ट्रिपल कैमरा।
आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि आजकल ज्यादातर लोग realme 8 5G को खूब पसंद कर रहे हैं। इस 5G Mobile Phone की कीमत indian में 17000₹ हैं, जो इस फ़ोन के फीचर के हिसाब से काफी प्राइस है.
2. OPPO A53s 5G

Oppo mobile कंपनी नें लॉन्च किया Oppo A53 5G स्मार्टफोन जिसके फीचर आपको काफी पसंद आएंगे। इस स्मार्टफोन में आपको 5G सपोर्ट तो मिलेगा ही लेकिन उसके साथ ही हाई स्पीड और मल्टी टास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 700 soc साथ ही 13 MP प्राइमरी कैमरा प्लस 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा भी दिया गया है। और अगर हम Selfy Camara की बात करें तो वो आपको 8 मेगापिक्सल का मिल जाता है, फ्रंट कैमरा सेंसर भी मिल जाएगा।
इस 5G Mobile Phone की यदि बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको 5000 Mh की बैटरी है और इस 5G स्मार्टफोन में 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी करती है। इस बेहतरीन ओप्पो A53S 5G स्मार्टफोन में 6GB Ram और साथ ही 128GB Storage मौजूद है।
अगर हम OPPO A53s 5G Phones की कीमत की बात करें तो । यहां पर आपको 6 जीबी RAM और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹14999 है तो वहीं अगर आपको 8GB रैम और 128GB वाले ओप्पो A53S 5G स्मार्टफोन 16990 रुपए की कीमत पर मिल जाएंगे।
3. Realme Narzo 30 pro

अगर आप अपने लिए Best 5G Mobile phone की तलाश मे हैं तो 800U Dimensity वाला Realme का 5G Smart phone आपका ध्यान अपनी ओर जरूर खींचेगा क्योंकि एक्सपर्ट्स की राय में यह मल्टी टास्किंग के लिए सबसे बेहतर फोन माना जा रहा है। अगर आपका बजट ₹20000 से कम है तो हमारी राय में यह स्मार्टफोन आप ही के लिए है। इस बेहतरीन 5G Mobile phone की RAM और Storage की यदि बात करें तो इस फोन में आपको मिलेगा 8GB Ram और 128GB internel Storage इसके साथ ही 6.5 120 HZ LCD Screen
Realme Narzo 30 pro की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको मिलेगी 5000 mah की जबरदस्त बैटरी वो भी 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ
4. Realme X7 5G

Realme X7 5G Mobile Phones यूजर को काफी ज़्यादा पसंद आने वाला फ़ोन में से एक हैं, इस 5G Mobile Phone List में यह सबसे बेस्ट स्मार्टफोन है।
इस बेहतरीन 5G स्मार्टफोन कि यदि बात करें तो इसमें आपको मिलेगी 6.4 “60 HZ एमोलेड स्क्रीन के साथ डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, इसके अलावा आपको को मिलेगी 4310 MH की बैटरी, 50 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ। इसके अलावा इस अमेजिंग 5जी स्मार्टफोन में आपको 6 जीबी RAM के साथ 128 जीबी स्टोरेज भी मिल जाएगा। इस फोन की खासियत कि यदि बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का मल्टीकैमरा सेटअप मौजूद है।
अब इसकी कीमत की यदि बात करें तो इसकी कीमत 20000 रुपए से कम है, जो कि आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन रहेगा।
5. PocoX3 pro
PocoX3 pro 5G Mobile Phones को कुछ हफ्ते पहले इंडियन मार्केट में लांच किया गया है। Poco की ओर से यह एकमात्र ऐसा डिवाइस है जहां पर आपको फ्लेक्सी लेबल का गेम इन परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा।
अगर इस स्मार्टफोन के फीचर की बात की जाए तो यहां पर आपको मिलता है 6.67 इंच का IPS Screen और यहां पर आपको Full HD Plus का रेजुलेंशन देखने को मिलेगा इसके साथ ही यहां पर आपको 120HZ का सुपर स्मार्ट स्मार्ट Display भी मिल जाएगा
इस 5G Mobile Phone में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। कैमरा की बात करें तो यहां पर आपको 64 MP का Main कैमरा और साथ ही 13 MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कौड प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा।
इसकी यदि बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको 5160 MH की Lithium-Ion polymer की दमदार बैटरी के साथ 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। अगर आपको गेमिंग का कुछ ज्यादा ही शौक है तो यह फोन आपके लिए है क्योंकि इसके फीचर में जाकर गेमिंग पर ही फोकस किया गया है
अब बात करते हैं इस बेहतरीन स्मार्टफोन की प्राइस के बारे में तो यह आपको ₹19000 की कीमत में आसानी से मिल जायेगा जिसे आप Online Amazon से भी Buy कर सकते हैं.
6. Oppo F-19 pro Plus 5G
Oppo कम्पनी द्वारा लॉन्च किया गया Oppo F-19 pro Plus 5G Mobile Phone काफी बेहतरीन smart फ़ोन है जिसमे आपको मिलेगा 8GB Ram और 128GB के मज़बूत Storage और साथ ही आपको मिलेगा Super Almoled display Plus फिंगरप्रिंट और फेस लॉक की सुविधा भी मिल जाती है।
इसके अलावा इस बेहतरीन स्मार्टफोन में आपको मिलता है 800U की MediaTek dimensity। 4310 की दमदार बैटरी के साथ इसमें आपको 50वॉट की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। इसके साथ ही आपको इसमें मिलेगा 48 MP Main Camara और 12 MP Selfy Camara । इसके साथ ही 2 MP का डेप्थ कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा बीच में मिलेगा।
और अगर इसकी स्क्रीन साइज की बात करें तो यहां पर आपको 16. 34 सेंटीमीटर की फुल स्क्रीन डिस्पले मिल जाएगी। इसक 5G Mobile Phones Price in India ₹25990 है। अगर आप भी 20000 से ऊपर के कुछ बेहतरीन 5G Mobile Phones की तलाश में हैं तो ओप्पो का यह 5G Smartphone आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।
7. Mi 10i Midnight Black

2021 में ही MI ने लॉन्च किया है Mi 10i Midnight Black 5G Mobile Phone। इस फोन की अभी फीचर की बात करें तो इसमें आपको मिलेगा 8GB Ram और 128GB Storage, इसके साथ ही आपको इसमें मिलेगा 108 MP Back Camara और 8 MP का फ्रंट Camara इसके साथ ही 2 MP का डेप्थ कैमरा और साथ हीं 2 MP का मैंक्रो कैमरा। 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 50 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी इसमें मौजूद है, 16.34 इंच की स्क्रीन डिस्प्ले वाला यह 5G Phone india में आपको 23990 रुपए में मिलेगा ।
8. OnePlus Nord 5G

48MP+8MP+5MP+2MP के quard Rear Camara के साथ
4k video capture at 30/60 fbs और 1080 video capture at 30/60 fbs के साथ वनप्लस नोर्ड 5G स्मार्टफोन आपका इंतजार कर रहा है। इसके अलावा इस बेहतरीन फॉर्म में आपको मिलेगा 16.3576 सेंटीमीटर,90HZ fluid Amoled डिस्प्ले और 2400×1080 पिक्चर रिजर्वेशन मौजूद है।
इस Best 5G Mobile Phone में 12GB Ram और 256 GB Internal Storage मौजूद है इसके अलावा इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 6,000 एमएएच की बैटरी और 50 वर्ड का फास्ट चार्जर सपोर्ट है।
इसके फ्रंट कैमरा फीचर की बात करें तो यहां पर फेस लॉक, एचडीआर,स्क्रीन फेस,फेस फिल्टर भी आपको देखने को मिलेगा। बात करते हैं इसकी कीमत की तो इस 5G Mobile in India Price ₹27500 है
9. Realme X50 Pro

रियल मी का RealmeX50 pro आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। अगर आप ₹20000 से ऊपर का कोई 5G Smart Phone ढूंढ रहे हैं तो। इस बेहतरीन 5G Mobile Phone में आपको 12 GB Ram और 256 GB Storage मिल जाएगी।
इसकी बैटरी है कि यदि बात करें तो यहां पर आपको 4200 mh की बैटरी के साथ 16.35 सेंटीमीटर की Amoled Capactive touchscreen plus 2400×1080 रिजर्वेशन 16.7 M couler support भी मिलेगा।
इसके कैमरा कि यदि बात की जाए तो यहां पर आपको 64 mp का main Camara +12mp Selfy Camara +8mp का depth कैमरा और 2mp ka मैक्रो कैमरा मिल जाता है।
अगर हम इस 5G Mobile Phone की indian price की बात करें तो यह आपको 30,999 रूपये में मिल जाता है जिसे आप online Amazon, Filipkart, जैसे shoping प्लेटफार्म से भी buy कर सकते हैं.
जानिए Realme kis desh ki Company hai
10. Samsung Galaxy M42 5G

india में अगर हम -₹20000 से ज्यादा प्राइस वाले 5G स्मार्टफोन की यदि बात करें तो Samsung Galaxy M42 5G mobile phone भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जिसे Samsung Company द्वारा 2021 में ही लॉन्च किया गया है
Samsung Galaxy M42 5G Smartphones में आपको 6 इंच HD super amolet infinity new Display मिल जाएगी।
इसके अलावा इस आपको फोन के बैक पैनल में 28 MP Primary Camara के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी मिल जाएगा और उसके साथ 5 MP डेप्थ कैमरा और 5 MP मैक्रो कैमरा भी देखने को मिलेगा। 20 MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी मिल जायेगा, इसके अलावा इसमें आपको 5000 mh की दमदार बैटरी के साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाएगा।
इस बेहतरीन 5G Mobile Phones फोन की खासियत यह है कि इसमें सैमसंग पे और नॉक्स सिक्योरिटी जैसे अमेजिंग फीचर मौजूद है। इस 5G Samsung SmartPhone में आपको 6GB Ram और 128GB Storage मिल जाता है।
Samsung 5G Mobile phone की Price in india की बात करें तो यह फ़ोन आपको ₹21999 में मिल जाता हैं वहीं अगर बात की जाए इसके 8GB Ram और 128GB Storage वेरिएंट Smartphone की कीमत की तो इसकी कीमत ₹23999 है।
अगर आप 20,000 के आस पास की कीमत पर कोई 5G स्मार्टफोन देख रहे हैं तो Samsung Galaxy M42 5G Smartphones आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा।
Samsung Kis Desh ki Company hai
Conclusion Of 5G Mobile Phones
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप लोगो को मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। क्योकि मैंने आपको List Of 5G Mobile Phones in India की सभी Smartphone के बारे में बता दिया
अगर आप कोई नयी फ़ोन लेने को सोच रहे हैं तो आपको 5G Mobile Phones list में से किसी एक फ़ोन को चुन लेना चाहिए क्योकि यहाँ बताये गए सभी फ़ोन लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
और आखिर में अगर आपके मन में इस पोस्ट से Releted कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट में अवश्य लिखे। मैं आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरा प्रयास करूँगा।