आपने अपने school life में , college life में माइग्रेशन सर्टिफिकेट , certificate , transfer certificate के बारे में सुना तो होगी ही और आपके पास ये सारे certificate होंगे भी।
क्या आपको हर certificate के बारे में पता है , की ये क्यूँ दिया जाता है , इसका क्या मूल्य है , अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है मगर आज आपको माइग्रेशन सर्टिफिकेट के बारे में पूरी janakari hindi mein मिलने वाली है।
दोस्तों , आज आपको इस article में माइग्रेशन सर्टिफिकेट से जुडी हर छोटी बड़ी बात के बारे में जानकारी मिलने वाली है , जैसे की – migration certificate kya hota hai, migration Kise kahte hain. , migration certificate download कैसे करें , migration certificate online download आदि के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
दोस्तों आइये जानते है सबसे पहले की आखिर migration certificate kya hota hai?
Contents
- 1 माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या है | what is migration certificate
- 2 माइग्रेशन सर्टिफिकेट का हिंदी अर्थ | migration certificate in hindi
- 3 माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे बनता है?
- 4 माइग्रेशन सर्टिफिकेट का महत्त्व
- 5 Migration certificate download कैसे करें ?
- 6 List of University Migration Certificate Pdf | migration certificate application in hindi
- 7 Migration certificate की ज़रूरत कब पड़ती है?
- 8 FAQ – migration certificate
- 8.0.1 1. माइग्रेशन सर्टिफिकेट की कुछ फीस भी लगती है ?
- 8.0.2 २. अगर कोई इंसान एक कॉलेज में first year में fail हो जाता है , तो क्या वो माइग्रेशन सर्टिफिकेट के जरिये वे दुसरे कॉलेज में second year में एडमिशन ले सकता है ?
- 8.0.3 3. Offline Migration Certifiate के लिए , मुझे किसके पास application send करना है?
- 8.0.4 4. Migration Certifiate मिलने में कितना दिन का समय लगता है ?
- 9 Conclusion Of Migration Certifiate
माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या है | what is migration certificate
माइग्रेशन सर्टिफिकेट एक ऐसा certificate होता है , जो कॉलेज या यूनिवर्सिटी से तब मिलता है जब कोई इंसान , एक कॉलेज से दुसरे कॉलेज जाना चाहता है या फिर एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में जाना चाहता है।
what is migration certificate in hindi | माइग्रेशन सर्टिफिकेट का हिंदी अर्थ
जैसे अगर आप आगरा के एक कॉलेज में first year कर रहे है , मगर आपको अपना कॉलेज बदलना है तब आपको एक कॉलेज में एक application submit कतरना होता है और तब आपको दुसरे कॉलेज में जाने के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट मिलता है , इससे आपका साल भी ख़राब नहीं होता , आप किसी और कॉलेज से second year कर सकते है।
माइग्रेशन सर्टिफिकेट का हिंदी अर्थ | migration certificate in hindi
migration certificate full meaning in hindi
माइग्रेशन सर्टिफिकेट का hindi में अर्थ होता है - "प्रवास प्रमाण पत्र"
आप प्रवास प्रमाण पत्र या अंग्रेजी में माइग्रेशन सर्टिफिकेट बोलिए , दोनों एक ही चीज़ होती है।
माइग्रेशन सर्टिफिकेट के प्रकार
माइग्रेशन सर्टिफिकेट २ प्रकार का होता है।
- Inter College Migration
- Inter University Migration
Inter College Migration और Inter University Migration दोनों में क्या फर्क है?
- Inter College Migration- जब आपको एक कॉलेज से दुसरे कॉलेज में एडमिशन लेना होता है तो आपको Inter College Migration की जरुरत होती है , यहाँ पर आपकी यूनिवर्सिटी नहीं बदलती है बल्कि कॉलेज बदलता है।
- Inter University Migration- जब आपको एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना होता है तो आपको Inter University Migration की जरुरत पढ़ती है, यहाँ पर आपकी यूनिवर्सिटी ही बदल जाती हैं।
Also Read:- English bolna kaise sikhe ? और English sikhne ka Tarika
माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे बनता है?
मित्रो , वैसे देखा जाए तो माइग्रेशन सर्टिफिकेट २ तरह बनता है , एक तो कॉलेज में बनता है और एक आपको ऑनलाइन मिलता है।
अब ये आपके कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है की आपका कॉलेज कोनसा procedure को फॉलो करता है ऑनलाइन या ऑफलाइन।
दोस्तों , migration certificate आपको आपके कॉलेज की तरफ से मिलता है।
1. Procedure – Offline माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे मिलता है ?
अगर आपने सोच लिया है की आपको कॉलेज बदलना है तो आपको अपने कॉलेज में एक application submit करनी होती है।
उसमे आपको ये लिखना होता है की आप कॉलेज बदल रहे है , तो आपको migration certificate की जरुरत है।
फिर कुछ दिनों के अंदर आपको ,आपके कॉलेज से migration certificate मिल जाता है।
2. Procedure – ऑनलाइन माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे मिलता है ?
कई कॉलेज में ये पूरा procedure ऑनलाइन होता है , आपको ऑनलाइन migration certificate के लिए अप्लाई करना होता है और महज़ कुछ दिनों में आपको आपका migration certificate मिल जाता है।
Also Read:- Online Padhai kaise karen – Online Study in hindi
Also Read:- Padhai me man kaise lagaye – पढाई करने का सही तरीका
माइग्रेशन सर्टिफिकेट का महत्त्व
माइग्रेशन सर्टिफिकेट का बहुत बड़ा महत्त्व होता है , इसके बिना आप किसी भी दुसरे कॉलेज या दूसरी यूनिवर्सिटी में admission नहीं ले सकते है।
ये एक तरह का एंट्री कार्ड होता है , जिसके जरिये आप किसी और college और university में admission ले सकते है।
Migration certificate download कैसे करें ?
migration certificate download आप कुछ इस तरह से कर सकते है की आप अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी का माइग्रेशन इन्टरनेट पर search कर सकते है।
आपको गूगल पर अपने यूनिवर्सिटी का नाम type करना है और उसके साथ migration certificate type करना है।
जैसे मेरी यूनिवर्सिटी है RGPV University , तो मैं गूगल RGPV type करूँगा और साथ में Migration Certificate भी type करूंगा , कुछ इस तरह।
फोटो – migration certificate download कैसे करें | migration certificate image
अगर आपके यूनिवर्सिटी ने माइग्रेशन का procedure ऑनलाइन रखा होगा तो आप कुछ फीस दे कर migration certificate apply online कर सकते है , और नहीं है तो आपको अपने कॉलेज पर enquire करना है।
Also Read:- IAS Kaise Bane, आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट और योग्यता
Also Read:- IPS kaise bane, IPS Officer बनने की पूरी जानकारी हिंदी में
List of University Migration Certificate Pdf | migration certificate application in hindi
नीचे कुछ यूनिवर्सिटी की माइग्रेशन certificate की PDF लिंक दी है , आपको उस लिंक पर क्लिक करना है , आप अपनी यूनिवर्सिटी migration certificate online download और check कर सकते है।
- Ignou Migration Certificate Pdf Link
- CBSE Migration Certificate Pdf Link
- Anna University Chennai Migration Certificate Pdf Link
- Hansraj college Migration Certificate Pdf Link
- Manipal Migration Certificate Pdf Link
- University of Kashmir Migration Certificate Pdf Link
- RGPV University Migration Certificate Pdf Link
- Barkatullah University Migration Certificate Pdf Link
- DAVV migration certificate
- Jiwaji university migration certificate
- Ram Manohar university migration certificate
- university of allahabad migration certificate
Migration certificate की ज़रूरत कब पड़ती है?
आप जब भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी बदलते है , तब आपको माइग्रेशन certificate की जरुरत पड़ती है।
FAQ – migration certificate
1. माइग्रेशन सर्टिफिकेट की कुछ फीस भी लगती है ?
ऑफलाइन फीस 200 से 300 तक लगती है , ऑनलाइन फीस 300 से 500 तक भी हो सकती है।
२. अगर कोई इंसान एक कॉलेज में first year में fail हो जाता है , तो क्या वो माइग्रेशन सर्टिफिकेट के जरिये वे दुसरे कॉलेज में second year में एडमिशन ले सकता है ?
यदि आप पहले साल फ़ैल हो गये है , या आपके मार्क्स कम है , तब की स्थिति कुछ और होती है , अगर आप first year में फ़ैल है , और आप ये चाहते है की आपको second year में दुसरे कॉलेज में एडमिशन मिल जाए , माइग्रेशन सर्टिफिकेट के जरिये तो ये नहीं हो सकता है।
इस समय आपका माइग्रेशन सर्टिफिकेट कुछ काम का नहीं होता है।
3. Offline Migration Certifiate के लिए , मुझे किसके पास application send करना है?
आप अपना application अपने यूनिवर्सिटी या कॉलेज के office में submit कर सकते है।
4. Migration Certifiate मिलने में कितना दिन का समय लगता है ?
आपको offline 3 से 4 में migration सर्टिफिकेट मिल जाता है , और ऑनलाइन आपको कई बार समय लग जाता है , कभी कभी 15 से 20 दिन भी लग सकते है।
आप इस विडियो के मदद से और अच्छे से समझ सकते है Migration सर्टिफिकेट के बारे में।
Conclusion Of Migration Certifiate
आज आपको इस article से migration certificate के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला जैसे की , माइग्रेशन certificate की पूरी janakari hindi mein मिली , की migration certificate kya hota hai, migration Kise kahte hain., hindi meaning of migration certificate, migration certificate download , migration certificate apply online , इंटरनल कॉलेज migration, इंटरनल यूनिवर्रसिटी माइग्रेशन में फर्क बहुत कुछ।
मुझे पूरा विश्वास है की अब आप अपना माइग्रेशन certificate बहुत आराम से download कर सकते है अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम जा रही है download करने में आप बेझिजक मुझसे comment section में पूछ सकते है।
Great post. I was checking continuously this blog and I am impressed! Extremely helpful information particularly the last part I care for such info a lot. I was seeking this certain info for a very long time. Thank you and good luck. Jacki Zacharias Garibald