Online Padhai kaise karen – Online Study in hindi

अभी के समय में सभी विद्यार्थी जानना चाहता है कि Online Padhai kaise karen क्योकि Online Study in hindi की रफ़्तार अब बहुत तेजी से बढ़ते जा रहा है  कोरोना वाइरस के चलते कोई भी विद्यार्थी रिस्क उठाना नहीं चाहता, और करोना वाइरस आने से सभी school, KochingCollages, बंद हो गए थे, जिसमे सबसे ज़्यादा नुकशान Students को हुआ, जिसके कारण अब Students जानना चाहता है कि ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें। इसलिए मैं इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन पढाई करने के तरीके  बताऊंगा जिसकी मदद से आप घर बैठे Online Study in hindi कर सकते हैं.

कुछ साल पहले हमारे देश में शिक्षा की कमी बहुत ज़यादा थी. लेकिन बीते कुछ सालो में हमारा देश शिक्षा के मामले में आगे बढ़ते दिख रहा है, इसका कारण यही है कि अब शिक्षा के संसाधन तेजी से बढ़ रहा है. जिससे अब पढाई करना बहुत आसान हो गया है.

अब टेक्नोलॉजी इतना आगे निकल गई है कि कोई भी विद्यार्थी चाहे तो घर बैठे Online Study in hindi कर सकता है, और आप को बता दे कि वर्तमान समय में ऑनलाइन पढाई करने की मात्रा काफी तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन कई Students को पता नहीं होता है की internet se padhai kaise kare इसलिए इस आर्टिकल में हमलोग एकदम बारीकी से जानेगे कि Online Padhai kaise karen.

ऑनलाइन पढाई क्या है ?

जब कोई भी जानकारी इंटरनेट की मदद से गूगल पे सर्च करके प्राप्त किया जाये तो उसे हम Online Study या ऑनलाइन पढाई कहते है. वो जानकारी किसी भी फॉर्मेट में हो सकता है, जैसे अगर आप कोई online Video देख कर या फिर गूगल पर कोई आर्टिकल पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं तो उसे हम पूर्ण रूप से ऑनलाइन पढाई कह सकते है. 

आपको बता दें कि इंटरनेट पर ऑनलाइन पढाई करने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं, जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे Online Study के साथ साथ और भी बहुत कुछ सिख सकते हैं. तो चलिए अब जानते हैं Online Padhai kaise karen वो भी हिंदी में 

ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें ?

दोस्तों Online Study करने के लिए आप तैयार हो या नहीं इस बात का पता लगाना सबसे पहले ज़रूरी है, क्योकि ज़्यादा तर लोग ऑनलाइन पढाई के दौरान किसी से chatting, और इंटरटेनमेंट video वगेरा देखने लगता है, जो उनके पढाई को काफी नुकशान पहुँचता है.

और अगर आप ऑनलाइन पढाई करने के लिए बिलकुल सीरियस हो तो आपको कुछ बातो का धयान रखना होगा।

  • आप अगर ऑनलाइन पढाई मोबाइल की मदद से कर रहे हो तो आपको सबसे पहले  अपने mobile सेटिंग में जाके DNS वाले ऑप्शन को Enable कर देना चाहिए जिससे आपके online Study के दौरान किसी प्रकार का आपको नोटिफेकशन और कॉल नहीं आयेगा.
  • पढाई के दौरान किसी तरह का चैटिंग या गेम नहीं खेले.
  • हमेशा ऑनलाइन Study बैठ कर करें। न कि सोते हुए.
  • Internet se padhai करते दौरान मेन मेन पॉइंट्स को अपने copy में नोट करें,  जिससे आपको याद रखने में काफी आसानी होगी.

यह भी पढ़े :-

ऑनलाइन पढ़ाई करने वाला ऐप्स – Online padhai Apps

अगर आप मोबाइल से ऑनलाइन पढाई करना चाहते है तो निचे बताये गए यह 6 पढाई एप्प्स आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है. आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं. या तो आप 10वी 12वी क्लास के विद्यार्थी हैं तो ये यह Applications आपको Online Study करने में काफी मदद करेगी.

ePathshala online padhai app

यह NCERT का ऑनलाइन पढाई करने वाला एप्प को आप google Play Stor से आपने फ़ोन में बढ़ी आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं. इस ePathshala पढाई एप्प से आप क्लास 1 से लेके 12th क्लास तक की NCERT बुक को अपने फ़ोन में लोड कर सकते हैं. और आपको बता दें कि यह app की मदद से आप हिंदी और english दोनों भाषा में  किताबे पढ़ सकते है.

BYJU’s  online padhai app

यह Online Study Application लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया है. BYJU’s App का इस्तमाल बीते lockdown में सबसे ज़्याद इस्तेमाल किया गया था। करोना माहमारी में यह ऑनलाइन पढाई करने वाला एप्प आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

Unacademy online padhai app

यह app भी ऑनलाइन पढाई करने वाले एप्प्स में से एक है, Unacademy app भी BYJU’s app की तरह ही काम  करती है यहाँ पर विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए काफी कुछ मिल जाता है. इस एप्प की मदद से कोई भी घर बैठे पढ़ सकता है.

Umang online padhai app

इस app को भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है. Umang app मे स्कूल जाने वाले बच्चो के लये बहुतो किताबे, Aoudio वीडियो, फाइल दी गयी है जिसकी मदद से भी आप घर बैठे पढाई कर हैं.

Hangouts Meet online padhai app

Hangouts Meet गूगल के द्वारा निकला गया एक ऑनलाइन पढाई करने वाला एप्प है. इस एप्प  की  मदद से विद्यार्थी वीडियो ग्रुप में Online Study in hindi कर सकता है.

Youtube 

हमलोग यूट्यूब को ऑनलाइन पढाई एप्प का नाम नहीं दे सकते हैं, क्योकि यहाँ पर आपको सभी तरह का वीडियो देखने को मिल जाता है, लेकिन जो स्टूडेंट नहीं जानता की Online Padhai kaise karen उसके लिए Youtube एक वरदान साबित हो सकता है. क्योकि यह online पढाई करने के तरीके में से एक है

आपको जिस भी इंग्लिश या Hindi Topic की तैयारी करनी हो आप उस टॉपिक को यूट्यूब पे सर्च कर के अलग अलग टीचर के द्वारा पढ़ाये गए videos  को देखके सभी  तरह का Study meterial प्राप्त कर सकते हैं.

ऑनलाइन पढाई के फायदे क्या है ?

Hindi Topic Online-Study-In-hindi Online Padhai kaise karen - Online Study in hindi
Online Study in Hindi

Online Padhai करने का सबसे बढ़ा फायदा यह है की आप पर किसी भी तरह का समय की पाबन्दी नहीं होती है, आप जब चाहे जहा चाहे ऑनलाइन पढाई कर सकते है. जिससे आपको पैसे और समय दोनों की बचत होती है, मैंने आपको ऊपर कुछ ऑनलाइन पढाई करने वाले एप्प्स के बारे में बताया। उस एप्प की मदद से और Online padhai Website की मदद से कोई भी ऑनलाइन कही पर भी पढाई कर सकता है.

ऑनलाइन पढाई के दौरान क्या सावधानी ज़रूरी है 

Online Padhai करते समय सबसे ज़्यादा आपको अपनी आँखों पे ध्यान  रखना चाहिए। क्योकि अगर आप रेगुलर 2 से 3 घंटा mobile या computer की स्क्रीन को देखेंगे तो इससे आपकी आँखों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा, 

जब आप Online Study करते हैं तो आपको हर 1 घंटे में 15 मिनट का ब्रेक लेना चाहिए। और उस 15 मिनट के दौरान आपको रौशनी से थोड़ा दूर रहना चाहिए ऐसे में आपके आँखों पे ज़्यादा असर नहीं पड़ेगा,

Conclusion

विद्यार्थियों मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह पोस्ट Online Padhai kaise karen – Online Study in hindi पसंद आया होगा, मैंने आपको इस article में ऑनलाइन पढाई करने वाला एप्प्स के साथ साथ ऑनलाइन पढाई के फायदे के बारे में भी बताया.

और आपके मन में Online Study को लेके कोई सुझाव या सवाल है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं. मैं आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा. 

5 thoughts on “Online Padhai kaise karen – Online Study in hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!