Paisa kamane ka tarika 2021 in Hindi

आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे Paisa kamane ka tarika के बारे में, वैसे तो आपको इंटरनेट पर बहुतो आर्टिकल मिल जायेंगे जिसमे online paise kaise kamaye के बारे में बताया गया है. लेकिन आज आप इस आर्टिकल में कुछ नया सिखने वाले हैं, क्योकि जैसा की हम सभी जानते हैं साल 2020 में हम सभी को काफी ज़्यादा नुकसान हुआ, इसलिए हम 2021 में कुछ ऐसे online paise kamane ka tarika के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप चाहे तो घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

दोस्तों पैसे कामना जितना मुश्किल है उतना ही आसान भी है बस आपको पैसे कमाने का सही तरीका पता होना चाहिए, पैस तो हमारी जीवन का एक हिस्सा है, जो हमें किसी न किसी हाल में कामना तो पड़ेगा ही वरना हम अपनी किसी भी खवाहिश को पूरा नहीं कर सकते,

इस बढ़ते टेक्नोलॉजी के समय में अब हर कोई घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सोचता जो अब लोगो द्वारा किया जाने लगा है, दोस्तों जो काम हम आज से पहले ऑफिस में बैठ कर करते थे ठीक वही काम हम चाहे तो तो अपने घर बैठे कर सकते हैं. लेकिन आपको वो Paisa kamane ka tarika के बारे में जानना होगा जिससे आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सके.

Hindi Topic How-to-earn-money-online-in-hindi Paisa kamane ka tarika 2021 in Hindi
earn money online

तो चलिए जानते वो online paise kaise kamaye के बारे जो paisa kamane ke aasan tarike है और साथ ही हम कुछ ऐसे घर बैठे पैसा कमाने का तरीका के बारे में जानेगे जिससे आप अपनी जॉब से भी ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं. लेकिन इस सब के लिए आपके पास जानकारी होनी बहुत ज़रूरी है जो आपको Hindi Topic के इस आर्टिकल में मिल जाएगी, ठीक से पढ़िए और समझे और ढेर सारा पैसे कमाए.

2021 में पैसे कमाने के लिए किन किन चीज़ो का होना ज़रूरी है.

मैं आपको टॉप 7 Paisa kamane ka tarika बताऊंगा लेकिन 2021 में पैसे कमाने के बारे में जानने से पहले हमें यह जानना होगा कि आखिर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हमारे पास किन किन चीज़ो का होना आवश्यक है और साथ ही online पैसे कमाने के फायदे के बारे में भी जानेंगे

  • पहला आपके पास एक laptop या computer होना जारी है.
  • दूसरा आपके पास एक Smart Phone होना चाहिए
  • आपके पास हाई स्पीड वाली इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए

दोस्तों आपके पास यह 3 चीज़ है तो आप internet से पैसे कमा सकते हैं वो भी घर बैठे, तो चलिए हम अब online paise kaise kamaye के कुछ फायदे के बारे में जान लेते हैं. जिससे आपको थोड़ा मोटिवेशन मिल पाए।

Online पैसे कमाने का फायदे

Work from home:- ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप ऑनलाइन घर बैठे काम कर सकते हैं. और रोज ऑफिस आने जाने से छुटकारा पा सकते हैं.

low Investment:- Online पैसे कमाने के लिए आपको ज़्यदा investment नहीं करना पड़ेगा आप काफी कम Investment से online काम करना शुरू कर सकते हैं. और कुछ ऐसे भी internet se paise kamane ka tarika मौजूद है जिसे आप Without investment के भी कर सकते हैं.

Unlimited Earnings:- Online पैसे कमाने का सबसे बढ़िया फायदा यह है कि आपको आपके काम के हिसाब से पैसे मिलता है, आप जितना ज़्यादा काम करोगे आप उतना ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं.

Top 7 Paisa kamane ka tarika 2021

इंटरनेट पर Paise kamane ka idea तो भरे परे हैं लेकिन आप यह डिसायद नहीं कर पाते है की कौन सा पैसे कमाने का तरीका आपके लिए बेस्ट हो सकता है, इसलिए आज मैं आपको जितने भी पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताऊंगा उनमे से कौन सा तरीका आपके लिए बेस्ट होगा इसके बारे में भी बात करेंगे,

मैं आपको बता दूँ कि यहाँ पर बताए गए सभी तरीके online से जुड़ी हुई है मतलब की आप मेरे बताए गए सभी Paise kamane ke ideas को सिर्फ ऑनलाइन ही कर सकते है. इसलिए अगर आप सोच रहे हैं how to earn money online in hindi तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े तो चलिए जानते हैं वो कौन कौन Online paise kamane tarika है जिससे आप घर बैठे 2021 में पैसे कमा सकते हैं.

Also Read :- How to earn money online in hindi

Also Read :- Instagram se Paise Kaise Kamaye 2020

2021 में Freelancing से पैसे कमाने के तरीके को अपनाए

Hindi TopicPaisa kamane ka tarika 2021 in Hindi

अगर आप डेली काम करने ऑफिस जाते हैं और अब आप कोई ऐसा paise kamane ke tarike को ढूंढ रहे है जिससे आप ऑफिस में किए जाने वाले काम को ही घर बैठे ऑनलाइन करके पैसे कमाए तो आप के लिए Freelancing एक बेस्ट तरीका हो सकता है,

Freelancing से आप अलग अलग तरह के जॉब को online घर बैठे कर सकते हैं. दरअसल बहुत साड़ी बड़ी बड़ी कंपनी होती है जो अपना काम ऑनलाइन आप और हम जैसे लोगो से करवाती है और उसके बदले हमें वो Pay करती है.

अगर आपको आती है web design, Video Editing, Photo Editing, Voice Translation, Typing आदि तो आप Freelancing जॉब कर सकते हैं. जिसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है लेकिन मैं आपको कुछ best website for Freelancing बता देता हूँ जहा से आप बिना कोई झन्झट के Freelancing से पैसे कमा सकते हैं.

Also Read :- Paisa kamane wala apps in Hindi 2020

Bloging कर के पैसे कमाए

Hindi Topic Blogging-se-paisa-kamane-ka-tarika- Paisa kamane ka tarika 2021 in Hindi
blogging se paise kamaye

Blogging एक ऐसा Paisa kamane ka tarika जिससे आप घर बैठे part time work कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. अगर आपको नहीं पता है कि blogging क्या है तो मैं आपको बता दूँ कि अभी आप जिस आर्टिकल को पढ़ रहे है यह एक Blog पर पब्लिश किया गया aarticle है. 

blogging करने के लिए आपके पास एक Blog होना ज़रूरी है जिसे आप 2021 में free में भी बना सकते हैं. क्योकि आप अभी एक नया ब्लॉग शुरू करेंगे इसलिए शुरुआत में investment नहीं करे, 

फ्री में एक ब्लॉग बना के पैसे कमाने के लिए आपको google का product Blogger की मदद लेना पढ़ेगा, जहाँ से कोई भी इंसान फ्री में एक good looking blog बना कर और उसमे मेरी तरह आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकता है 

अगर आप सोच रहे हैं घर बैठे online paise kaise kamaye तो आपके लिए Blogging एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Affiliate Marketing कर के पैसे कमाए

Hindi Topic 2021-Affiliate-Marketing-se-paisa-kamane-ka-tarika Paisa kamane ka tarika 2021 in Hindi
Affiliate marketing

दोस्तों  आज के समय में Affiliate markting काफी तेजी से बढ़ने लगा है जिससे लोग महीने के लाखो रुपया कमाते हैं. अगर आप नहीं जानते की affiliate marketing क्या है तो आपके जानकारी के लिए मैं बता दूँ कि दुनिया में जितने भी कंपनी प्रोडक्ट सेल्ल करने का काम करता है उन सभी का एक affiliate program होता है जिसे हम join कर के उनके product को sell करते है जिसके बदले में हमें कमीशन मिलता है

इंटरनेट पर आपको बहुतो ऐसी कंपनी मिल जायेगी जिसके Affiliate Program को join कर के पैसे कमा सकते हैं. अगर हम बेस्ट affiliate वेबसाइट की बात करें तो पहला वेबसाइट है Amazon, Flipkart, Ebay Godaddy, आदि है।  

अगर आप Jaldi paise kamane ka tarika ढूंढ रहे हैं.या इंटरनेट पर सर्च करते हैं कि internet se paise kaise kamaye तो आप amazon या Filipkart, के Affiliate program को join कर सकते हैं. और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. 

Youtube से पैसे कमाए

Hindi Topic How-to-earn-money-from-YouTube-in-hindi Paisa kamane ka tarika 2021 in Hindi
paise kamane ka tarika 2021

आप तो Youtube के बारे में तो ज़रूर जानते होंगे और हम सब हमेशा यूट्यूब का इस्तेमाल वीडियो देखने और इंटरटेनमेंट करने के लिया किया लेकिन क्या कभी आपने सोचा की YouTube से पैसे कैसे कमाए। 

अगर आप नहीं जानते की Youtube se paise kaise kamaye तो मैं आपको बता दूँ की Youtube एक ऐसा Paisa kamane ka tarika है जिससे आप न की सिर्फ पैसे कमाएंगे बल्कि पैसे के साथ साथ लोगो के बिच अपना एक पहचान बना लेंगे। 

दरअसल यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Youtube channel होना चाहिए जो आप अपनी Gmail account की मदद से free  में बना सकते हैं. फिर आपको Videos बनाने की ज़रूरत पड़ेगी और उसे Youtube channel पर Upload करना होगा 

आप अगर नहीं जानते की Youtube पर video अपलोड कैसे करें. तो मैं इसके बारे में पहले भी एक आर्टिकल लिख चूका हूँ आप उसे पढ़ सकते हैं. और जान सकते हैं. की Youtube में वीडियो अपलोड कैसे किया जाता हैं. 

दोस्तों Youtube की मदद से आप affiliate marketing कर के काफी ज़्यादा  पैसे कमा सकते हैं. नहीं तो आप अपनी videos में Google Adsense का ad लगा कर पैसे कमा सकते हैं. जो Online Paisa kamane ka tarika में से एक है.

Also Read :- Youtube par subscriber kaise badhaye

Also Read :- Youtube par video kaise upload kare

Online Teaching से पैसे कमाए

Hindi Topic online-Teaching-se-paisa-kamane-ka-tarika Paisa kamane ka tarika 2021 in Hindi
online Teaching

अगर आप online paise kamane ke Tarike खोज रहे हैं और  अगर आपके पास Teaching field में Experience और Knowledge है तो आप Online class शुरू कर के घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. 

अगर आप offline कोई कोचिंग क्लास चलाते हैं तो आप एक साथ ज़्यादा से ज़्यादा 50 से 100 स्टूडेंट को ही पढ़ा पाते हैं लेकिन अगर आप Online Students को पढ़ाते हैं तो आप Unlimited स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं. और आप offline से 4 गुना ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं, बस आपको अच्छा पढ़ाने का knowledge होना चाहिए 

Online Teaching से पैसे कमाने के लिए Internet पर बहुतो Website & Platfrom मौजूद है जहा से आप Students को Live Class करा सकते हैं. 

अगर आप Teaching knowledge है और आप online paise kaise kamaye के बारे में सोच रहे हैं तो निचे बताए गए वेबसाइट पर आप online Teaching करा कर पैसे कमा सकते हैं.

आप इन वेबसाइट पर अपना Teaching Expriance शेयर कर सकते हैं और एक पैसे बना सकते हैं. online पढ़ाने का सबसे बढ़ा फायदा यह है की आप corona जैसे जानलेवा बीमारी से खुद को बचा सकते हैं. और साथ ही अपने प्यारे students को भी इसलिए आज से ही Online Teaching करना शुरू करें और ऑनलाइन पैसे कमाए।

Also Read :- Padhai me man kaise lagaye – पढाई करने का सही तरीका

Also Read :- Online Padhai kaise karen – Online Study in hindi

Mobile Application बनाकर पैसा कमाए

Hindi Topic mobile-apps-se-paisa-kamane-ka-tarika Paisa kamane ka tarika 2021 in Hindi
mobile app se paise kamaye

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं कि Mobile Phone हम सभी के लिए कितना ज़रूरी है लेकिन हम जब कोई मोबाइल फोन चलते हैं तो हमारे मोबाइल फ़ोन में किये जाने वाले सभी काम किसी न किसी Application के मदद से होती हैं, 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोग आज के समय में Mobile apps बना के पैसे कमा रहे हैं, अगर नहीं जानते तो मैं आपके जानकारी के लिए बता दें कि मोबाइल एप्प बनाना इतना आसान हो गया है की कोई भी इस काम को करके how to make money online in hindi के सपने को साकार कर सकता है.

अगर आप सोच रहे हैं  google se paise kaise kamaye तो आप Mobile Application बना कर घर बैठे पैसे कमा सकते है. 

Mobile apps बनाने के लिए आपके पास एक laptop या computer होना चाहिए apps बनाने के लिए इंटरनेट पर आपको बहुत सारी websites देखने को मिल जायेगी मैं आपको कुछ पॉपुलर वेबसाइट के बारे में बता देता हूँ जहाँ से आप बड़ी आसानी से Mobile Application बना सकते हैं. 

  • Thunkabl.com 
  • Buildfire.com
  • Appypie.com 
  • Andromo.com 
  • Appsgeyser.com 
  • ibuildapp.com 
  • Builder.ai 

ऊपर बताए गए सभी वेबसाइट Mobile app builder application है जब आप इन platefrom का इस्तेमाल कर के कोई apps बना लेते हैं तो उसके बाद आप अपने एप्प्स को Google play Store में अपलोड कर सकते हैं. जिसके लिए गूगल आपसे 2000 का फीस लेती है 

आपको मोबाइल एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए admob का अकाउंट बनाना पड़ेगा और अपने mobile apps को admob से monitize करना पड़ेगा फिर आप अपने बनाए गए app से पैसे कामना शुरू कर सकते हैं. यह काफी अच्छा Paisa kamane ka tarika माना जाता है जिससे लाखो आज के समय में पैसे कमा रहे हैं. 

Also Read :- Vivo kis desh ki company hai | Vivo कंपनी का मालिक कौन है

Also Read :- Realme kis desh ki company hai | Realme का मालिक कौन है

 Google Task Mate app से पैसे कमाए

Hindi Topic google-Task-Mate Paisa kamane ka tarika 2021 in Hindi
google task Mate

Google Task Mate App को गूगल द्वारा 19 नवम्बर 2020 को लॉन्च किया गया जो फ़िलहाल सिर्फ इंडिया में ही लॉन्च किया गया है, इसमें आपको गूगल की तरफ से डेली कुछ छोटे छोटे टास्क मिलती है जिसे पूरा करने से आपको गूगल द्वारा पैसे दिया जाता है

गूगल ने इस अप्प को फ़िलहाल Beta Testing में रखा है जिसके कारन आप इस app को play store से download तो कर लेंगे लेकिन Google Task Mate app से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Refral cord होना चाहिए आप चाहे तो मेरे इस Refral code 57H51Q or 64B97P का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

अगर आप online थोड़ा बहुत काम करके Paisa kamane ka tarika के तलाश में हैं तो आप Google Task Mate को इस्तेमाल ज़रूर करें जिससे आप हर रोज़ कुछ न कुछ money eairn कर लेंगे एक काम को आप कही भी कभी भी कर सकते हैं. 

Conclusion : Paisa kamane ka tarika 2021 in Hindi

मैंने आपको जितने भी Paise kamane ka tarika बताया वो सभी online घर बैठे पैसे कमाने का genuine तरीका है। और इन सभी तरीको से 2021 में पैसे कामना शुरू कर सकते हैं. 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको Online Paisa kamane ka tarika के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से मिल गई होगी, अगर आपको मेरे इस पोस्ट से online paise kaise kamaye के बारे में थोड़ी भी जानकारी मिली है तो आप इस पोस्ट को और उन लोगो तक शेयर करे जो जानना चाहते हैं. कि online paise kaise kamaye या घर बैठे पैसे कैसे कमाए जाते हैं. 

आपके मन में 2020 में Paisa kamane ka tarika से releted कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें comment कर के बता सकते हैं. मैं आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोसिश करूँगा 

1 thought on “Paisa kamane ka tarika 2021 in Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!