आज के इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको PUBG जैसा गेम के बारे में बताएँगे जिसे आप PUBG Ka Baap भी कह सकते हैं, जो कि पूरी तरह से PUBG जैसा ही खेला जाता है। तो अगर आप pubg jaisa online game खेलने के शौकीन है तो आपके लिए यह पोस्ट काफी हेल्पफुल होने वाली है क्योकि यहाँ आज मैं आपको Pubg के कुछ Ulternetive बताने वाले हैं जो की Pubg ka baap है
इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ने के बाद आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि आखिर PUBG की दुनिया में PUBG का बाप कौन है एवं सबसे अच्छा PUBG Jaisa Game गेम कौन सा है। इसलिए हमारे ब्लॉक को बिना Skip किए ध्यान से पढ़िए। और जानिए की 2021 में Pubg का बाप कौन हैं.
Contents
PUBG का बाप कौन है
PUBG ka Baap कौन है? इस बात का पता लगाने के लिए जब आप गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको एक ही नाम बार-बार दिखाई देगा और वह नाम है Free fire जिसे PUBG का बाप कहां जाता है.
Free fire game – PUBG जैसा गेम
Free fire game को PUBG का बाप कहने का बहुत सारा कारण है जो कुछ इस प्रकार है-
- सबसे पहली बात Play store में PUBG गेम को डाउनलोड करने वाले लोगों की संख्या 100 मिलियन के आसपास है और वही अगर Free fire मोबाइल गेम की बात करें, तो इसको डाउनलोड करने वाले लोगों की संख्या लगभग 500 मिलियन के आसपास है।
- Free fire सबसे ज्यादा इसलिए लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है क्योंकि PUBG को भारत में बंद किया गया है। यही कारण है कि PUBG के बाप के रूप में सबसे ज्यादा ट्रेंड अभी Free fire का ही चल रहा है।
- PUBG में 4 आईलैंड पर 100 लोग उतरते हैं वहीं अगर Free fire की बात की जाए तो वहां पर एक आईलैंड में 50 लोग उतरते हैं।
इस तरह अगर तुलना करके देखा जाए तो PUBG ka baap सही मायने में Free fire ही नजर आता है।
यह भी पढ़े :- TikTok Jaisa indian Apps | Top Short Video Apps in india
PUBG जैसा 10 मोबाइल गेम
PUBG से मिलता-जुलता 10 मोबाइल गेम का नाम कुछ इस प्रकार है
- Battlelands royals
- Call of duty
- Creative destruction
- Fortnite
- Garena Free Fire
- Guns royale
- Most IO games
- Pixel’s Unknown Battle Ground
- Rules of survival
- ZombsRoyale.io
यह कुछ ऐसे नाम है जो कि बिल्कुल PUBG मोबाइल गेम की तरह ही होते हैं खेलने में। यह सभी गेम आप अपने Android mobile में आसानी से खेल सकते हैं क्योंकि Playstore में यह सारे Game available है|
Battlelands royals
यह किसी भी android mobile phone में आसानी से डाउनलोड हो जाता है। PUBG की तुलना में आसानी से किसी भी एंड्राइड वर्शन के फोन पर खेला जा सकता है। जो लोग PUBG jaisa Game खेलना चाहते हैं लेकिन फोन में जगह ना होने के कारण डाउनलोड नहीं कर पाते हैं। वह लोग इस गेम को आसानी से डाउनलोड कर PUBG जैसा मज़ा ले सकते हैं।
Call of duty
यह PUBG की तुलना में अभी तक का सबसे बड़ा मोबाइल गेम है जो कि PUBG jaise game को टक्कर देने वाला गेम है। इसमें एक साथ 100 प्लेयर लड़ाई के लिए उतरते हैं।
Creative destruction
यह मोबाइल गेम PUBG एवं फोर्टनाइट मोबाइल गेम की तरह ही दिखता है। यह गेम भी किसी भी सस्ते फोन पर आसानी से खेला जा सकता है और जो भी लोग इस गेम को खेल चुके हैं या खेलते हैं उनका कहना है कि इसको pubg jaisa online game का छोटा भाई माना जा सकता है।
Fortnite
यह मोबाइल गेम युद्ध करने वाला सबसे अच्छा रॉयल मोबाइल गेम है।इसमें भी एक साथ 100 लोग लड़ाई कर सकते हैं। इसको आप अपने मोबाइल फोन के साथ-साथ अपने कंप्यूटर पर भी खेल सकते हैं।शुरू शुरू में यह सिर्फ कंप्यूटर पर ही खेला जा सकता था। लेकिन साल 2020 में ही इसको प्ले स्टोर पर दे दिया गया है। ताकि एंड्रॉयड फोन पर भी इसे आसानी से खेला जा सके और यही कारण है कि यह गेम भी PUBG Game को अच्छा खासा टक्कर देता है।
Garena free fire
इस मोबाइल गेम के यूजर PUBG और Free fire जैसे मिलियन तो नहीं है।लेकिन जितने भी हैं उन सभी ने इस गेम के संबंध में अच्छी बात ही कही है कि यह गेम Free fire और PUBG की तुलना में बहुत अच्छा एवं टक्कर दार है। जिसे आप PUBG Ka Baap भी कह सकते हैं, Game में 50 प्रतिभागियों के साथ दस मिनट का खेल शामिल है। यह अपने अधिकांश साथियों की तरह शूटर यांत्रिकी का उपयोग करता है। आप वॉयस चैट के साथ चार-मैन स्क्वाड भी बना सकते हैं। यह फोन पर PUBG से जल्दी on हो जाता है।
Guns royale
यह मोबाइल गेम भले ही PUBG जैसा दिखता हो लेकिन इसमें एक ही ख़ासियत है कि यह फ्री में प्ले स्टोर में मिल जाता है। इसके अतिरिक्त कुछ भी इसमें खास नहीं है।
Most IO games
इस मोबाइल गेम को बहुत ही आसानी से खेला जा सकता है। एक छोटा बच्चा भी इस गेम को खेल सकता है।
Rules of survival
यह मोबाइल गेम PUBG मोबाइल गेम के बाद आया था। लेकिन यह गेम PUBG मोबाइल गेम से पहले रिलीज हुआ था। इसमें भी कभी-कभी पबजी मोबाइल गेम की तरह ही laagiing issue आता है। पबजी मोबाइल गेम के दूसरे विकल्प के रूप में इसे आसानी से खेला जा सकता है।
ZombsRoyale.io
अगर आप PubG जैसा मोबाइल गेम खेलना चाहते हैं पर आपके मोबाइल में PubG Ka baap फ्री फायर जैसा गेम नहीं चल रहा है तो आप zombsRoyale को फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं,
तो ये था Pubg jaisa 10 मोबाइल गेम जिसे आप सस्ते फ़ोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आपके पास अच्छा ग्राफ़िक वाला फ़ोन है तो आप Pubg ka baap यानि Free fire को भी खेल सकते हैं जो इंडिया में Trending game के लिस्ट में शामिल है,
यह भी पढ़े :- Paisa kamane wala apps in Hindi 2021
यह भी पढ़े :- Chatting apps in india | indian messaging app 2021
PUBG जैसा offline game कौन है
अगर आप PUBG जैसा offline game खेलना चाहते हैं और आपको नहीं पता है कि pubg की तरह Offline Game कौन हैं तो निचे लिस्ट को पढ़े जिसमे मैंने आपको Popular Pubg जैसा Offline game के बारे बताया है जिसे आप बिना इंटरनेट के भी अपने फ़ोन में खेल सकते हैं और Pubg जैसे गेम का मज़ा उठा सकते हैं तो चलिए जानते हैं की Pubg jaisa ऑफलाइन गेम कौन कौन हैं|
- स्कारफॉल – PUBG मोबाइल गेम की तुलना में offline mode का best option है, खासकर तब जब कोई ऑफ़लाइन option ढूंढ रहा हों।स्कारफॉल के साथ, जब भी आप चाहें ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल का आनंद ले सकते हैं और साथ ही जब ऑनलाइन प्ले संभव नहीं है तो ऑफ़लाइन मोड पर जा सकते हैं।
- स्वैग शूटर- स्वैग शूटर एक भारतीय डेवलपर द्वारा बनाया गया एक रॉयल गेम है। इस गेम में ऑनलाइन मल्टीप्लेयर मोड के साथ-साथ कई ऑफ़लाइन सिंगलप्लेयर मिशन भी हैं। जबकि इसकी अधिकांश लड़ाई रॉयल गेमप्ले लगभग PUBG मोबाइल की तरह है, यह आपको अलग महसूस करता है।
- Blood rivals- अभी तक PUBG मोबाइल की तरह यह भी एक और भारतीय खेल है और एक बहुत अच्छा गेमिंग अनुभव देता है । जबकि इसका ऑनलाइन मल्टीप्लेयर मोड PUBG मोबाइल के समान है, Blood rivals में विभिन्न ऑफ़लाइन गेम मोड भी हैं।
- Survival Battleground- यह गेम बिल्कुल PUBG और फ्रि फायर जैसा है। जो कि आफलाइन मोड पर available है।
- PVP Shooting Battle- पीवीपी शूटिंग बैटल उन खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा गेमिंग अनुभव बनाने में कामयाब रही है जो ऑनलाइन मल्टीप्लेयर के साथ-साथ ऑफ़लाइन सिंगलप्लेयर गेम मोड दोनों चाहते हैं। जबकि PUBG मोबाइल में एक की तरह है सब, ऑफलाइन मोड में शुरू करने के लिए 20 से अधिक अलग मिशन शामिल हैं।
यह भी पढ़े :- Photo se Video banane wala app
यह भी पढ़े :- Paisa kamane ka tarika 2021 in Hindi
Conclusion : PUBG Ka Baap
PUBG गेम एक बार खेल लेने से यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता है कि PUBG गेम अच्छा है। PUBG गेम का मार्केट में हुबहू कॉपी भी मौजूद है जो कि PUBG ka Baap कहला सकता है। जैसे- Free fire, स्वैग शूटर, स्कारफाल जैसे मोबाइल गेम।
तो दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया होगा क्योकि मैंने आपको PUBG ka Baap कौन है के साथ साथ 10 Popular Pubg jaisa game और कुछ pubg जैसा offline गेम के बारे में भी बताया जिसे इंडिया में बहुत ज़्यादा खेला जाता हैं और आप भी इन गेम से Pubg जैसा आनंद ले सकते हैं
तो दोस्तों अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लिए हैं और आप मुझसे कोई सवाल या PubG जैसे गेम पे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें comment में लिख सकते हैं.