Realme kis desh ki company hai | Realme का मालिक कौन है

Realme कंपनी का नाम आपने तो सुना ही होगा लेकिन  क्या आप जानते हैं कि Realme kis desh ki company hai और Realmi का मालिक कौन है अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योकि इस आर्टिकल में मैं आपसे शेयर करने वाला हूँ. रेअलीमी कंपनी की पूरी हिस्ट्री, तो अगर आपको यह जानने में इंट्रेस्ट है कि realme किस देश की कंपनी है और इसकी पूरी कहानी तो आप Hindi Topic के इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़े.

दोस्तों अब Smartphone तो हर किसी की ज़रूरत बन गई है. क्योकि smartphone के बिना हमारा कोई भी काम ठीक से नहीं होता और जब हम कोई smartphone लेने के बारे में सोचते है तो हमारी सोच एक इंडियन फ़ोन लेने का होता है, लेकिन उस वक्त हमें यह पता नहीं होता है की भारत की मोबाइल कंपनी कौन सी है, और हमें कौन सा फ़ोन सा फ़ोन लेना चाहिए। 

Hindi Topic realme-kis-desh-ki-company-hai-1 Realme kis desh ki company hai | Realme का मालिक कौन है

दोस्तों अगर आप एक नया फ़ोन लेना च रहे है और जानना चाहते हैं. कि realme kaha ki company hai तो मैं इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा, लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं की Nokia kis desh ki Company है और Samsung kis desh ki company है तो मैं इसके बारे में पहले से ही आर्टिकल लिख रखा हूँ. आप उसे  पढ़ सकते हैं. तो चलिए हमलोग इस आर्टिकल में  जान लेते है की Realme kis desh ki company hai और Realmi का मालिक कौन है.

Realme किस देश की कंपनी है

Realme एक चायनीज़ कंपनी है जिसका निर्माण 4 मई 2018 में किया गया इस कंपनी का उद्देश्य है सस्ते दामों में अच्छे और स्टाइलिश डिज़ाइन का फ़ोन लोगो तक पहुंचना। और Realme Company ने 25 May 2020 को अपना पहली Smart Tv और Smart Watch भी लॉन्च किया जो की इंडिया में काफी चर्चा में रहा जिसे लोगो ने बहुत ज़्यादा पसंद भी किया

आपको बता दें की Realme पहली Smartphone कंपनी है जिन्होंने बहुत ही जल्दी मार्किट में अपना पकड़ बनाया, जिसके पीछे कुछ कारन है जो आप निचे पढ़ेंगे.

Realmi का मालिक कौन है

Realme कंपनी के मालिक का नाम Sky Li जिसका जन्म बिंगज़ोंग ली  में हुआ था Sky Li पहले Oppo कंपनी के साथ काम करती थी, ओप्पो ने कई फ़ोन Oppo Realmi के नाम से लॉन्च किया जो कि 6 may 2018 को realme Oppo से अलग किया और Realmi कंपनी का मालिक Sky Li  बना, 

और  यही कारण है कि Realme ने मार्किट में अपनी पकड़ काफी तेजी से बनाया, क्योकि Realme के फ़ोन जितने भी फ़ोन हैं सब एक से बढ़ कर एक है, 

जब हम कोई नया फ़ोन लेने जाते हैं तो realme फ़ोन हमें अक्सर पसंद आ जाती है इसका कारण बस यही है की realme काफी good Looking फ़ोन लॉन्च करती है जिसे हम एक बार में पसंद कर सके,

यह भी पढ़े :- Samsung kis desh ki company hai और इसका मालिक कौन है

यह भी पढ़े :- Nokia kis desh ki company hai और मालिक कौन है

Realme mobile price list

आप ने जान लिया कि Realme kis desh ki company hai  और Realme का मालिक कौन है, Realme भले ही चीनी फ़ोन हो लेकिन हमें अपनी बजट का अच्छा फ़ोन मिल जाता है जो अगर इंडिया में बने तो हमें ऐसे फ़ोन को realme के दामों से डबल पैसे में खरीदना पड़ेगा, 

तो चलिए अब मैं आपको कुछ रेआलमी फ़ोन का लिस्ट निचे देता हूँ. अगर आप कोई नया फ़ोन लेने को सोच रहे हैं तो आपके लिए Realme का phone एक अच्छा बजट फ़ोन साबित हो सकता है. 

Realme C3 (Frozen Blue, 3GB 32GB)Rs. 9499.00Buy Now
Realme C11 (Rich Grey, 32 GB) (2 GB RAM)Rs. 7990.00Buy Now
Realme C12 (Power Blue, 32 GB) (3 GB RAM)Rs. 9290.00Buy Now
Realme 6i (Lunar White, 64 GB) (6 GB RAM)Rs. 13535.00Buy Now
Realme C15 (Power Blue, 4GB RAM, 64GB Storage)Rs. 11499.00Buy Now
Realme Narzo 20 Pro (Black Ninja, 6GB RAM, 64GB Storage)Rs. 15335.00Buy Now

यह भी पढ़े :- TikTok Jaisa indian Apps | Top Short Video Apps in india

Conclusion : Realme kis desh ki company hai

तो दोस्तों मैं आशा करता हु आप जान गए होंगे कि Realme kis desh ki company hai  और Realme का मालिक कौन है, इसके साथ मेने आपको यह भी बताया की क्या रेआलमी का फ़ोन लेना चाहिए, दोस्तों अगर आप एक कोई नया फ़ोन लेना चाहते हैं. तो रेआलमी आपके लिए अच्छा फ़ोन हो सकता है, जो की मेरा मानना है बांकी आपके मन में Realme कंपनी को लेके क्या सुझाव है आप हमें कमेंट में लिख सकते है.

1 thought on “Realme kis desh ki company hai | Realme का मालिक कौन है”

Leave a Comment

error: Content is protected !!