RTGS kya hai ? RTGS कैसे काम करता है, RTGS full form in hindi, और RTGS से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी। दोस्तों अगर आप बैंक से लेन देन करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि RTGS क्या होता है (RTGS in Hindi) आज कल के दौर में समय सभी के लिए काफी बहुमूल्य हो चूका है इसलिए अब कोई नहीं चाहता कि Simple money transfer करने के लिए बैंक में जाकर लम्बी लाइनों में खड़ा रहना पड़े. ऐसा लोग अभी भी करते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता है की RTGS से उनका यह काम आसान हो सकता है.
अभी के समय में money transfer process काफी आसान हो गया है क्योकि अब बहुत सरे modern banking solutions हमारे पास उपलब्ध है, जैसे NEFT (National Electronic funds Transfer), RTGS (Real Time Gross), IMPS (Immediate Payment Service) इन सब Service की वजह से हमारी Money Transfer Process काफी आसान हो जाता है, और बिना कोई झंझट के हमारी Transactions सही से Dilever हो जाता है.
तो आज की किस पोस्ट में जिस money transfer process की बात करने वाले है उसका नाम है RTGS (Real Time Gross Settlement System) अगर आपको ज़्यादा पैसे एक Bank Account से दूसरे bank Account में भेजना हो तो आपके लिए RTGS method काफी helpfull हो सकता है, यह भारत कर सबसे Popular Electronic fund Transfer Method मना जाता है. इसलिए अगर आपको जानना है की RTGS क्या है? (What is Rtgs in hindi) तो आप इस Article को विस्तार से पढ़ लें. क्योकि इस पोस्ट में आपको RTGS की पूरी जानकारी मिल जाएगी वो भी हिंदी में, तो चलिए सबसे पहले जानते हैं. (RTGS ka full form) RTGS full form in hindi.
वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Contents
RTGS क्या है ? RTGS का फुल फॉर्म क्या होता है
RTGS Kya hai ? What is RTGS in hindi: RTGS ऑनलाइन money transfer करने के लिए सबसे सिक्योर और Fast Service है RTGS करके आप ज़्यादा से ज़्यादा पैसे को एक bank से दूसरे bank account में तुरंत transfer कर सकते है. जो कि एक Real Time Process मना जाता है.
Reserve Bank of India (RBI) के द्वारा RTGS के पूरी system को mannege किया जाता है इसलिए Tottel Fund Settlement रिज़र्व बैंक के रिकॉर्ड में दर्ज किया जाता है
RTGS का full form होता है Real Time Gross Settlement एक ऐसा prosecess जो Real Time Work करती है. यह एक Online Banking Method है जहा RTGS money transfer Service की मदद से बड़े से बड़े ammout को individually एक Bank Accout से दूसरे Bank Account में भेजा जाता है.
यह एक Money Transfer करने का सबसे Super Fastest और Secure method है जहा आप RTGS की मदद से 2,00,000 या इससे अधीर रूपये का लेन देन कर सकते है. यह कोई limited ammount नहीं हो सकता आप जितना चाहे उतना पैसे Transfer कर सकते है. इसलिए जिसे ज़्यादा पैसे का लेन देन करना हो वो RTGS Service के साथ जा सकते हैं.
Online RTGS से Fund Transfer कैसे करें.
Online RTGS के द्वारा Fund transfer करने से पहले आपको यह जानना बेहद जरुरी है की RTGS से Money Transfer करने लिए क्या करना होता है तो चलिए जानते हैं.
- सबसे पहले आप Bank शाखा प्रबंधक से संपर्क कर के अपने Internet Banking Service को Activet कर लें.
- बैंक के द्वारा दिए गए id password से बैंक के official site पर जाकर login करें.
- login हो जाने बाद आपके Profile पर Beneficiary option को select कर लें.
- Bank Transfer वाले option पर RTGS को Select करें.
- आपको जिसे पैसे भेजना हो उसका नाम और अकाउंट नंबर, पता और IFSC कोड को दर्ज करे.
- Accept Terms of service को टिक करें. और confirm वाले बटन पर क्लिक कर दे.
- अधिक सुरक्षा के लिए आपके register Mobile number पर password send किया जायेगा उसे इनपुट करें.
- RTGS के द्वारा पैसे transfer करने के लिए Payments टैब में Bank money Transfer लिंक का चुनाव करें.
- Transection method में RTGS / NEFT ऑप्शन को चुने Amount दर्ज करें और दिए गए लिस्ट में लाभार्थी को चुने
- Accept Terms of Service पर क्लिक करे और लाभार्थी से पुष्टि करें. की पैसे सुरक्षित उसके अकाउंट में पंहुचा या नहीं.
अगर इन process के बाद आपको कोई भी समस्या आता हो तो आप dirrect बैंक कर्मचारी से संपर्क करें.
Paisa kamane wala apps in Hindi
Offline RTGS करने का तरीका
- अगर आपको Online RTGS करने में दिक्कत आ रही है तो आप Offline RTGS के लिए भी आवेदन दे सकते हैं. पर इसके लिए आपको खुद से bank Branch में जाना पढ़ेगा, और आपको एक Cheque Deposit जैसे स्लिप मिलेगी उसे आपको भरना होगा
- जैसे आप Money Deposit करने के लिए slip को भरते हैं तो बैंक द्वारा आपके भरे गए slip के information को बैंक अपने सिस्टम में फीड कर देता है.
- जैसे ही बैंक आपके information को अपने Certral Processing System पर feed करता है तो तुरंत उसे Reserve Bank of india RBI को send कर देता है.
- उसके बाद RBI का काम होता है Sending Bank Account से पैसे को Transfer कर के उस बैंक अकॉउंट में भेजना जिसBank Account में RTGS किया गया हो ,
- इन प्रोसेस के बाद एक UTI Number Generate होता है जिसे पैसे भेजने वाले बैंक को RBI द्वारा Send कर दिया जाता है.
- जब Sender Bank को UTI Number Receive हो जाता है तो इसकी जानकारी Amount Credit करने वाले बैंक को दे दी जाती है. और फिर वो बैंक उस amount को account holder के खाते में भेज देता है.
Conclusion:
आज की इस पोस्ट में आप जान पाए की RTGS Kya Hai ? Rtgs full form in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली आप इस को उन लोगो तक शेयर कीजिये जिसे जानना है कि What is RTGS और Rtgs काम कैसे करता है.
आपको RTGS in hindi की जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट कर के ज़रूर बताये और आपको हमसे कोई भी सवाल या सुझाव देना हो तो आप मुझे instagram में भी पूछ सकते हैं तो दोस्तों आज की पोस्ट में बस इतना धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.
Having read this I believed it was very informative. I appreciate you spending some time and energy to put this content together. I once again find myself personally spending a lot of time both reading and leaving comments. But so what, it was still worthwhile! Coraline Morten Bonnette
Pretty! This was a really wonderful post. Many thanks for supplying this info. Jan Sargent Sheeran
Thanks, Noelia Bou for hinditopic.com