Samsung kis desh ki company hai और इसका मालिक कौन है

दोस्तों Hindi Topic में आपका स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं कि Samsung kis desh ki company hai और Sumsung कंपनी का मालिक कौन है क्योकि लगभग हम सभी ने Samsung Brand का फ़ोन इस्तिमाल किया है लेकिन हम में से बहुतो लोगो को यह पता नहीं है कि samsung kahan ki company hai और इसका मालिक कौन है. लेकिन मैं आपलोगो के लिए पूरी रिसर्च कर के इस आर्टिकल को लिख रहा हु जिसमे आपको सैमसंग कंपनी से रेलेटेड सारे सवालों के जवाब मिल जायेगे।


आपको बता दें कि सैमसंग साउथ कोरिया की कम्पनी है और Samsung कंपनी के मालिक का नाम Lee Byung Chul है जिसका जन्म 12 फ़रवरी 1910 को हुआ था, Lee Byung ने इस कंपनी की शुरुआत 1938 में फल व्यापार से शुरू किया था जो 1960 में जा कर Electronic market में कदम रखा,  हम आपको इसकी जानकारी पूरी देने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े जिससे आपकी जानकारी कुछ हद तक बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़े :- Nokia kis desh ki company hai और मालिक कौन है

यह भी पढ़े :- How to earn money online in hindi

दोस्तों अगर आप एक मोबाइल फ़ोन यूजर हैं तो आपको पता होगा की samsung हमारे देश में सबसे ज़्यादा इस्तिमाल किए जाने वाले फ़ोन में से एक है और मेरे हिसाब से आपने भी इस फ़ोन का इस्तमाल ज़रूर किया होगा क्योकि यह एक ऐसी कंपनी है जिसमे आपको सभी बजट के फ़ोन देखने को मिल जाते हैं लेकिन क्या कभी आपने Samsung कंपनी की किसी भी सामन को इस्तेमाल करते समय यह सोचा की आखिर samsung kis desh ki company hai और इस कंपनी को खड़ा करने वाला महाशय कौन है यह काफी intersting सवाल है इसलिए इसकी जानकारी होना बनता है.

Samsung किस देश की कंपनी है 

Samsung साउथ  कोरिया किया की बहुत बड़ी कंपनी है जो कोरिया के लोगो के लिए सबसे पसंदीदा कंपनी में से एक है सैमसंग कंपनी का मालिक Lee Byung Chul है जिसे जिसे अक्सर लोग Lee के नाम से जानते हैं. Lee ne Sumsung कम्पनी को अपने ही देश साउथ कोरिया में ही शुरू किया जो अभी के समय में बहुत बड़ी बहुराष्ट्रीय कम्पनी के रूप में जानी जाती है लेकिन मैं आपको बता दूँ कि इस कंपनी का headquarters अभी भी साउथ कोरिया म ही स्थित है. 

हमारे देश में जिस तरह सबसे बड़ी कम्पनी Reliance jio है  वैसे ही साउथ कोरिया में भी वहां की सबसे बड़ी कंपनी Samsung को मानी जाती है. आपको बता दें कि South कोरिया 51.64 Millions आबादी वाली देश है जिसका 17 % GDP अकेले Samsung कवर करती है.

यह भी पढ़े :- Gaon me kya business kare और konsa business kare

यह भी पढ़े :- MP3 Full Form in hindi & MP4, MPEG full form क्या होता है

Samsung कौन कौन सामान बनती है 

Samsung ने अपनी एक पहचान बना ली है जिसके कारण सैमसंग के द्वारा निकाले गए सभी सामान को लोग खूब ज़्यादा पसंद करती है. क्योकि इसके सामान में Quality होती हो जो और सब कंपनी में नहीं होती। हमें मोबाइल खरीदना हो, चाहे लैपटॉप खरीदनी हो, फ्रिज खरीदनी हो या washing machine खरीदना हो सबसे पहले हमारे दिमाग में Samsung कंपनी का ही नाम होता है.

Samsung Company बहुतो सामान बनती है जिसे हम अपनी निजी ज़िन्दगी में इस्तेमाल करते है, Samsung कौन कौन सामान बनती है इसका लिस्ट में निचे दे रहा हु आप देख सकते हैं. 

Samsung gadgets list

  • SmartPhones
  • Tablets
  • Audio Sound
  • Watches
  • Smart Switch 
  • Mobile Accessories 
  • TV 
  • Sound Devices 
  • Refrigerators 
  • Laundry 
  • Aire Solutions 
  • Cooking Appliances
  • Monitors 
  • Memory Storage

Samsung कंपनी का इतिहास 

Lee Byung Chul ने Samsung कंपनी की स्थापना 1938 में साउथ कोरिया में ही किया था इस कंपनी की शुरुआत छोटे व्यापार से 40 कर्मचारियों के साथ किया गया, यह कंपनी उस समय नूडल बनाने का सामन, सूखे मछली में निपटा, तथा किराने का सामान बनाने की काम करती थी.

Lee ने 1947 में अपना Head Office सियोल में बनाई जो किसी कारण से कुछ दिनों में हटा दिया गया फिर 1954 में चियल मोजिक की स्थापना किया जिसमे उन का निर्माण किया जाता था जो उस समय में देश की सबसे बड़ी ऊनि चक्की थी. 1950 से इन्होने जीवन बिमा के छेत्र में काम करना शुरू किया जिसमे उसे ज़्यादा सफलता नहीं मिली फिर धीरे धीरे इन्होने 1960 में तकनिकी दुनिया में अपना कदम जमाना शुरू किया.

Samsung कंपनी ने Electronin दुनिया में सबसे पहले टीवी बनाने का काम शुरू किया इन्होने 1970 में Samsung की पहली Blak and white टीवी मार्केट में आयी जिसे लोगो द्वारा बहुत पसंद किया गया. क्योकि उस समय मार्केट में Tv की बहुत ज़्यादा मात्रा में मांग थी जिसका फायदा Samsung ने बहुत अच्छे से उठाया.

अब सैमसंग को समज आ गया की उन्हें कामयाबी Electronic की दुनिया में ही मिलने वाली है फिर इन्होने लोगो की ज़रूरत के हिसाब से फ्रिज washing machine वगैरह बनाने लगी. और 1980 से इन्होने Mobile phone, मेमोरी कार्ड, कंप्यूटर पार्ट्स, इतियादी बनाना शुरू कर दिया, क्योकि Samsung Quality मेंटेन करती थी इसलिए इन्होने मार्किट में अपनी पाकर बहुत ज़्यादा बना ली.

Conclusion : samsung kis desh ki company hai

आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान पाए कि samsung kis desh ki company hai और Sumsung कंपनी का मालिक कौन है, क्योकि हम अपनी निजी ज़िन्दगी को Samsung Brand से कही न कही जोड़ के रखे हैं. इसलिए  हम सभी को यह बात पता होना चाहिए कि samsung kahan ki company hai और कौन है इसका मालिक। मुझे उम्मीद है की आपको जानकारी अच्छी लगी होगी
अगर जानकारी अच्छी लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. और इस पोस्ट से रेलेटेड आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में ज़रूर लिखे मैं आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा  

2 thoughts on “Samsung kis desh ki company hai और इसका मालिक कौन है”

Leave a Comment

error: Content is protected !!