Singer Kaise Bane – Singer banne ke liye kya karna chahiye

दोस्तों आज की इस लेख में हम जानेगे की Singer Kaise Bane और एक फेमस singer banne ke liye kya karna chahiye और साथ ही कुछ singing tips in hindi आपको बताएँगे जो आपको एक अच्छा सिंगर बनने में काफी मदद करेगी, दोस्तों हर कोई अपने जीवन में सफलता की ऊँचाइयों तक जाना चाहता है और उस ऊंचाई में पहुंचने के लिए हर किसी का अपना एक लक्ष्य होता है। कोई डॉक्टर बनना चाहता है, कोई Engineer बनना चाहता है, कोई IAS officer बनना चाहता है, तो कोई Teacher बनना चाहता है, कोई Actor बनना चाहता है, तो कोई सिंगर बनना चाहता है।

यदि आपका भी सपना एक अच्छा गायक बनने का  है और आप Singing को ही अपने जीवन का करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन आपको नहीं पता है कि Singer banne ke liye kya kare तो आपको यह पोस्ट Singer Kaise Bane को पूरा पढ़ने की आवश्यकता है

Singer कैसे बने Singing me career kaise bnaye

अगर आप सिंगिंग को ही अपना career बनाना चाहते हैं और singer banne ke liye kya karna chahiye जानना जानना चाहते तो मैं आपको बता दूँ की आपको Singer बनने के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है। सिंगर तो आप 1 दिन में नहीं बन सकते हैं, इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रयास करने की जरूरत है।

अगर आपके घर में कोई ऐसा सदस्य है जो संगीत से जुड़ा हुआ है तो आप उनसे संगीत की शिक्षा ले सकते हैं और यदि आपके घर में कोई ऐसा सदस्य मौजूद नहीं है तो आपको किसी अच्छे Music teacher के पास जाकर संगीत सीखना चाहिए। जैसे बिना क ख ग घ के हिंदी नहीं लिखा जा सकता ठीक वैसे ही बिना सरगम के ज्ञान के आप सिंगर कभी नहीं बन सकते हैं।

घर बैठे Singing कैसे सीखें

अगर आप सोच रहे हैं कि घर बैठ Singer Kaise Bane या आप घर बैठे संगीत सीखना चाहते हैं तो आज के इस इंटरनेट के दौर में यह संभव है, आपको बता दें की आप चाहे तो घर पर बैठकर ही संगीत की शिक्षा ले सकते हैं।

हम सभी जानते हैं कि इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जहां पर हर चीज की जानकारी हमें आसानी से मिल जाती है। आपको YOUTUBE  पर कुछ ऐसे Channels मिल जाएंगे जहां पर कुछ संगीत के अच्छे Teachers मिल जाएंगे जो आपको संगीत घर बैठकर ही सिखा सकते हैं, और घर बैठकर संगीत सीखने का एक लाभ यह है कि आप अपने समय के मुताबिक किसी भी वक्त पर बैठकर गाना सीख सकते हैं। इसके अलावा बहुत सारे नए-नए Applications भी आपको Playstore पर मिल जाएगा जो आपके सिंगर बनने के सपने को कुछ हद तक साकार करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

Also Read:- IAS Kaise Bane, आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट और योग्यता

एक अच्छा गायक बनने के लिए क्या करें

एक अच्छा गायक वही व्यक्ति बनता है जो बहुत मेहनत करता है बहुत प्रयास करता है और तब जाकर वह एक प्रसिद्ध सिंगर बनता है। यदि आप भी अपना नाम कमाना चाहते हैं और चाहते हैं कि दुनियाभर से लोग आपको आपकी गायकी के लिए पहचाने तो आपको इसके लिए आपको जानना होगा कि Singer Kaise Bane और singer banne ke liye kya karna chahiye साथ ही आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।

अच्छा गाना गाने के लिए सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब भी आप गाना गाए तो बिल्कुल खुलकर गाना गाए आपके गले में किसी भी प्रकार का खराश नहीं आना चाहिए। आप जहां भी बैठकर गाना गा रहे हैं वहां का वातावरण बिल्कुल Positive होना चाहिए क्योंकि यदि वातावरण अच्छा रहेगा तो आपका दिमाग भी अच्छे से शांत परिवेश में गाने पर जोर दे पाएगा।

आजकल तो सभी के पास मोबाइल फोन है और मोबाइल फोन में रिकॉर्डिंग सिस्टम भी होता है जहां पर जाकर आप अपने खुद के आवाज़ में गाने को रिकॉर्ड कर सकते हैं। रिकॉर्ड करने के बाद अब गाना को बार बार सुने और उस गाने की ओरिजिनल गाने के साथ अपने गाने को बार-बार मिलाने की कोशिश करें तो आपको अपने गाने में जरूर कुछ ना कुछ ग़लतियाँ नजर आएगी। आपको उन ग़लतियों को धीरे-धीरे सुधारना है ताकि आप का गाना भी एक दिन ओरिजिनल गाने से ज्यादा बेहतर लगे सुनने में।

यदि आप किसी सिंगर के फैन है तो आपको अपने उस चहेते सिंगर का लाइफ Performance एक बार ज़रूर देखना चाहिए। जिससे आपको बहुत कुछ जानने को एवं सीखने को मिलेगा जो कि आपको एक अच्छा सिंगर बनने में मदद कर सकता है।

आप हर तरीके के गाने को सुनिए एवं हर तरीके के गाने का प्रैक्टिस भी जरूर कीजिए क्योंकि जितना ज्यादा आप प्रैक्टिस करेंगे उतने ही अच्छी पकड़ आपकी अपनी गायकी पर पड़ेगी।

Also Read:- IPS kaise bane, IPS Officer बनने की पूरी जानकारी हिंदी में

सिंगर बनने के लिए कितना पैसा लगता है

सिंगर बनने में कितना पैसा लगता है इसका अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है। आप जिनसे संगीत की शिक्षा ले रहे हैं उनकी फीस हो सकता है अलग हो। यदि आप किसी बड़े संस्थान से संगीत की शिक्षा लेना चाहते हैं तो उस संस्थान की फीस अलग हो। यह शिक्षा देने वाले व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह जिस तरीके से आप को संगीत की शिक्षा दे रहा है और बदले में फीस ले रहा है।

हर इंसान बेसिक चीजों से ही बड़े चीजों को सिखाता है अब बेसिक चीज सीखने के लिए कम पैसे लगते हैं और जैसे-जैसे आप सिंगिंग के क्षेत्र में अच्छे होते चले जाते हैं आपको और भी ज्यादा सीखना होता है और जितना ज्यादा आप सकेंगे जितनी मेहनत आप करेंगे उतना ही खर्चा आप के संगीत सीखने पर भी आ सकता है।

इसलिए अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है। हां यदि आप अच्छा गाते हैं तो आप अपने स्कूल कॉलेज में Music competition में भाग अवश्य ले सकते हैं क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि स्कूल कॉलेज में आने वाले Cheif guest को आप का गाना पसंद आ जाए।  वह आपके लिए Singing scholarship की व्यवस्था कर दें तो इससे कुछ हद तक संगीत सीखने में आपकी बहुत ज्यादा मदद हो जाएगी।

Also Read :- Actor kaise bane – Actor banne ke liye kya kare

सिंगर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है

यदि आपने 5-6 साल लगातार अच्छे से संगीत की शिक्षा ले ली है और आपके संगीत गुरु ने आपको कह दिया है कि अब आप एक अच्छे सिंगर बनने के लायक हो गए हैं। तो अब आपको सिंगर बनने के अगले पड़ाव पर जाना पड़ेगा।

सिंगर बनने का अगला पड़ाव यह है कि आपको अपने संगीत का ऑडिशन देना होगा। हो सकता है आप पहली बार रिजेक्ट हो जाए। लेकिन आप को रुकना नहीं है। यदि आप रिजेक्ट हो रहे हैं इसका मतलब यह है कि आपके गायकी में कहीं ना कहीं कोई ग़लतियाँ हो रही है। ‌आपको अपने उन्हें ग़लतियों से सीखना है और आगे बढ़ते रहना है।

ऑडिशन पर ऑडिशन देते रहने हैं कहीं आपको गाने का मौका मिल रहा है तो वहां पर अवश्य गाना गाइए। स्टेज पर जाकर परफॉर्मेंस दीजिए ऐसे धीरे-धीरे आपको अपनी गायकी को लोगों के सामने पेश करना होगा और 1 दिन ऐसा आएगा जिस दिन सच में अब ऑडिशन के बदौलत एक अच्छे सिंगर बन जाएंगे। लेकिन उस दिन के लिए आपको हर दिन बहुत सारी मेहनत करनी होगी क्योंकि जो इंसान मेहनत करता है वही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ता है। यह बात तो आपने सुनी होगी और कभी भी हार नहीं मानना है क्योंकि जो डर गया समझो मर गया।

Best singing Colleges in India

यदि आप अपनी गायकी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और आप चाहते हैं कि आप अपनी गायकी को लेकर ही आगे पढ़ाई करें। तो भारत में कुछ ऐसे कॉलेज है जो आपको आपकी गायकी मे मदद करेगा और आपके Education degree को बढ़ाने में भी मदद करेगा। भारत के कुछ Top Music colleges के नाम कुछ इस प्रकार है-

  • KM Music Conservatory 
  • Calcutta school of Music
  • Swarnabhoomi Academy of Music
  • True school of Music
  • Shankar Mahadevan academy
  • Madras Music Academy
  • Kashi Hindu school
  • Indian Idol Academy

यह सभी कॉलेज बेस्ट कालेज माने जाते सिंगिंग के लिए। इन कालेज में बहुत कुछ सीखाया जाता है।

Singing auditions कैसे दें

सिंगिंग ऑडिशन देने के लिए आपको सबसे पहले यह जाना होगा कि ऑडिशन कहां होने वाले हैं। वैसे मुंबई में अक्सर ऑडिशंस होते ही रहते हैं लेकिन आप चाहते हैं कि आप अपने शहर में ऑडिशन दे तो अपने शहर के हर एक ऑडिशन का हर एक खबर आपको सबसे पहले रखना होगा। आपको अपने शहर के ऑडिशन के बारे में सोशल मीडिया, समाचार पत्रों, टीवी या आपके अपने संगीत गुरु से भी पता चल सकता है।

जैसी आपको ऑडिशन के बारे में पता चल जाता है आपको उस जगह पर चले जाना है और जाकर ऑडिशन दे देना है। जो लोग पहले ऑडिशन दे चुके हैं आप उनसे भी कुछ जानकारी ले सकते हैं हो सकता है वह जानकारी आपको सिंगिंग ऑडिशन देते वक्त काम आ जाए। आपको पुराने सिंगिंग ऑडिशन के वीडियो भी बार-बार देखने चाहिए लोग क्या-क्या गलतियां करते हैं और संगीत के जज उन्हें क्या-क्या टिप्स देते हैं उन सभी टिप्स को अच्छी तरीके से फॉलो जरूर करना चाहिए।

Singers को कितना पैसा मिलता है

प्रोफेशनल सिंगर की अगर बात की जाए तो उन्हें हर एक शो के लिए करोड़ों रुपए मिलते हैं। प्रोफेशनल सिंगर जो नहीं भी होते हैं वह भी गाना गाकर महीने में ₹20000 तो कमा ही लेते हैं।

प्रोफेशनल सिंगर की कमाई ज्यादा इसलिए होती है क्योंकि उनको दुनियाभर से लोग जानते हैं और उनके एक शौक के लिए वह हजारों रुपया टिकट्स में खर्चा कर देते हैं और पब्लिक का पैसा ही सिंगर को मिल जाता है उनकी कमाई के रूप में।

हर एक सिंगर अलग-अलग पैसा कमाता है अब जिसकी जैसे डिमांड हो उनको उसी हिसाब से पैसा मिलता है तब भी एक सिंगर एक शो करके लाख या करोड़ों से कम नहीं कमाता है।

Conclusion : Singer kaise Bane

दोस्तों सिंगिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर एक बार यदि आपका खुद का भाग्य साथ दे दे तो आप बहुत ऊंचाई तक जा सकते हैं। अच्छा गाना गाने के लिए आपको अपने गले का भी खास ख्याल रखना होगा कोशिश कीजिए कि सुबह उठकर गाना गाए ठंडे फ्रिज के पानी के स्थान पर आप मटके का पानी पीजिए। फ्रिज का पानी गायक के लिए हानिकारक है। ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए ताकि गले में किसी भी तरीके का Problem ना हो। समय समय पर ऑडिशन दीजिए और अपने जीवन में आगे बढ़े। 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह पोस्ट Singer kaise Bane पसंद आया होगा क्योकि हम आपको singer banne ke liye kya karna chahiye के बारे में पूरी information दिए है, अगर आपके जीवन का लक्ष है एक सिंगर बनना तो मुझे भरोसा है कि आपको मेरा पोस्ट पसंद आया होगा और आपके मन में सिंगर कैसे बने के बारे में कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें  कमेंट में बता सकते हैं .

Leave a Comment

error: Content is protected !!