Top 4 Sabse Sasta Laptop in india Price 10000

सबसे सस्ता लैपटॉप आज हम इस पोस्ट में बात करने  हैं Top 4 Sabse Sasta Laptop in india Price 10000 क्योकि सभी लोगो के पास के पास महँगा लैपटॉप खरीदने का बजट नहीं होता, और वह लोग एक सस्ते लैपटॉप की तलाश में रहते है, और अगर आपको भी एक Sasta Laptop की तलाश है तो आप सही जगह आए हैं. 

बढ़ते टेक्नोलॉजी के कारण अब लैपटॉप एक ज़रूरत मंद सामान बन गया है, हमें पढाई करनी हो, बिज़नेस करना हो, या किसी भी तरह का इंटरनेट वर्क करना हो तो हमें लैपटॉप की आवश्यकता जरूर पड़ती है.

अगर आप जानना चाहते हैं की Sabse Acha Laptop konsa hai. और सबसे सस्ता लैपटॉप कौन सा है तो यहाँ पूरी जानकारी दी जाएगी, Lanovo Ka Sabse Sasta Laptop, sabse sasta mini laptop के बारे में भी बताऊंगा, Samsung Ka Sabse Sasta Laptop के साथ साथ Sabse Sata Laptop Hp के बारे में भी बताऊंगा, और मैं आपको बता दूँ की सबसे सस्ता लैपटॉप खरीदने ले लिए आपके पास कम से कम 10000 रूपये होना चाहिए क्योकि इससे कम में आपको कोई भी नया लॅपटॉप नहीं मिलने वाला.

Sabse Sasta Laptop With Price List in india 

Sabse Sasta Laptop With Price List in india : आप जब सस्ते लैपटॉप की तलाश में कोई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर जाते हैं तो आपको बहुतो लैपटॉप देखने को मिल जाते हैं. लेकिन आपके लिए यह समझना मुश्किल हो जाता कि उनमे से Sabse Acha laptop konsa hai और उनके फीचर को भी समझना काफी मुश्किल होता है. 

इसलिए मैं आपसे शेयर करने वाला हु वो सबसे सस्ता लैपटॉप जो इंडिया में cheapest laptop price list में आता है, जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से एक सस्ते दाम के लैपटॉप का चुनाव कर पाएंगे, और आपको बता दें. की इस लिस्ट में आपको, lava, Asus, Acer, Lanovo, Xolo जैसे कम्पनी की लैपटॉप शामिल है. तो चलिए जानते हैं की सबसे अच्छा और सबसे सस्ता लैपटॉप कौन सा है, 

1 iBall का सबसे सस्ता Laptop in india Price

Hindi Topic iBall-ka-sabse-sasta-laptop-min Top 4 Sabse Sasta Laptop in india Price 10000
iBall ka sabse sasta laptop

iBall का यह लैपटॉप आपको मात्र 9999 रुपए में मिल जाता है जिसमे आपको Microsoft Windows 10 के साथ intel का Graphic card और प्रोसेसर मिल जाता है, iBall Excelance CompBook एक स्टूडेंट के लिए काफी अच्छा लैपटॉप हो सकता है इस लैपटॉप में आपको 11.6 इंच 1366* 768 पिक्सल का डिस्प्लै मिल जाता है.

इस सस्ते लैपटॉप की Ram की बात करें तो आपको इसमें 2Gb Ram और 32Gb इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है और आप 64Gb तक का एक्स्ट्रा Micro SD card स्तमाल कर सकते हैं .

Operating SystemWindows 10
ManufactureriBall
Graphics Chipset BrandIntel
Graphics CoprocessorIntegrated
Processor BrandIntel
Processor Speed1.83 GHz
RAM Size2 GB
Maximum Memory Supported64 GB
Hard Drive Size32 GB
Lithium Battery Energy Content10 Watt Hours
ManufactureriBall
iBall का सबसे सस्ता Laptop 

यह भी पढ़े :-

Sabse sasta mobile phone – sasta 4g mobile

1. Lava का सबसे सस्ता Laptop in india Price

Lava Ka Sabse Sasta Laptop : Lava की इस लैपटॉप की कीमत मात्र 13000 रूपये है Lava की इस सस्ते दामों वाला लैपटॉप में आपको Windows 10 का लेटेस्ट verson मिल जाता है, जो एक पैसा वसूल लैपटॉप मना जायेगा,

Hindi Topic Lava-ka-sabse-sasta-laptop-min Top 4 Sabse Sasta Laptop in india Price 10000
Lava ka Sabse Sasta Laptop

अगर बात करें इस लैपटॉप की Specification की तो लावा की इस सस्ते लैपटॉप में आपको 2Gb Ram और 32Gb इनबिल्ट स्टोरेज मिल जाता है और साथ ही आपको Intel का 7th Gen प्रोसेसर मिल जाता है, 

अगर आप ढूंढ रहे है एक Sabse Sasta Laptop तो यह Lava Helium 12 Atom आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, 

Operating SystemWindows 10 Home
Graphic ProcessorIntel Integrated Intel
RAM2GB
Storage Capacity32GB
Processor Generation7th Gen
Processor BrandIntel
BluetoothYes
Screen Size31.75 cm (12.5 inch)
Screen Resolution1366 x 768 pixel
Battery Backup9 Hours
Lava ka sasbse sasta laptop

Acer का सबसे सस्ता Laptop in india Price

Hindi Topic Acer-ka-sabse-sasta-laptop-min Top 4 Sabse Sasta Laptop in india Price 10000
Acer ka sabse sasta laptop

Acer Ka Sabse Sasta Laptop: जब सस्ते लैपटॉप की बात आती है तो उस लिस्ट में Acer कम्पनी की यह लैपटॉप Acer Aspire 3 का नाम ज़रूर आता है, क्योकि यह सस्ते लैपटॉप को लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाने वाला लैपटॉप है.

Acer की यह  दामों वाले लैपटॉप की कीमत की बात करें. तो इसकी कीमत आपको 13999 रूपये लगते है जिसे आप ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर से खरीद सकते हैं. 

Operating SystemLinux
Graphic ProcessorIntel Integrated HD500
Processor Brandintel
Processor NameCeleron Dual Core
Ram2 GB
HDD Capacity500 GB
Screen Size39.62 cm (15.6 inch)
Battery4810 mAh Li-ion
Weight2.1 kg
International Warranty1 Year
Acer ka sabse sasta laptop

Specification : Acer की इस लैपटॉप में आपको 2 Gb Ram और 500 Gb का इनबिल्ड स्टोरेज मिल जाता है, और इस Saste Laptop की processor की बात करें. तो आपको इसमें Intel का Celeron Dual Core processor मिल जाता है जो कि प्राइस के हिसाब से एकदम पैसा वसूल लैपटॉप माना जायेगा.

Operating System की बात  करें. तो आपको इसमें Linux का Operating System मिलता है और इस लपटों की स्क्रीन साइज 15.6 यानि 1366×768 Pixel की होती है, और साथ ही कम्पनी आपको इस Chepest Laptop में 1 year की वैरेंटी भी देती है.

Micromax का सबसे सबसे सस्ता Laptop in india Price

Hindi Topic Micromax-ka-sabse-sasta-laptop-min Top 4 Sabse Sasta Laptop in india Price 10000
Micromax ka sabse sasta laptop

मिक्रोमक्स कम्पनी की यह लैपटॉप  Canvas Lapbook 1161 की प्राइज मात्र 10500 रूपये है. और इस लैपटॉप की बिल्ड क्वालिटी काफी हद तक बढ़िया है, ऑफिस और स्टूडेंट के लिए यह लैपटॉप ठीक माना जायेगा और यह Laptop Cheapest price in india के लिस्ट में आता है.

Model NumberL1161
Operating SystemWindows 10 Home
Graphic ProcessorIntel Integrated HD
Processor VariantZ3735F
RAM2 GB
Storage Capacity32 GB
Screen Size29.46 cm (11.6 inch)
Weight1.3 kg
Micromax ka sabse sasta laptop

इस लैपटॉप की Specification की बात करें. तो इसमें आपको 2Gb Ram और 32 Gb इनबिल्ड स्टोरेज मिल जाता है. और इस लैपटॉप में 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, अगर हम Micromax की इस सबसे सस्ता लैपटॉप की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 4100mAh की बैटरी मिल जाती है, और Windows 10 operating system के साथ यह लैपटॉप आपको ऑनलाइन साइट में मिल जायेगा,

Conclusion

अगर आप एक सस्ता लैपटॉप लेना चाह रहे हैं. तो आप इन चारो में से कोई एक लैपटॉप ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर से खरीद सकते है, क्योकि यह चारो लैपटॉप सबसे अच्छे लिस्ट के सबसे सस्ता लैपटॉप है, 

यह पोस्ट उन लोगो तक शेयर कीजिये जो एक sabse Sasta laptop लेना चाहता है, और आपको मेरा ये आर्टिकल Top 4 Sabse Sasta Laptop in india Price 10000 कैसा लगा आप मुझे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए,

Leave a Comment

error: Content is protected !!