Typing Kaise Sikhe | Typing Sikhne ka Tarika जाने हिंदी में

दोस्तों अगर आप नहीं जानते की typing kaise kare और आप जानना चाहते हैं. की जल्दी Typing kaise Sikhe या Typing Speed कैसे बढ़ाए, तो आप सही जगह आये हैं. क्योकि आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे typing sikhne ka Tarika बताने वाले हैं. जिसे फॉलो करके आप बहुत ही जलदी Typing सिख जायेंगे। 

दोस्तों Typing अब एक सामान्य सब्जेक्ट बन गया है. जिसे सीखना न तो मुश्किल है और न ही इसे सिखने में ज़्यादा समय लगता है।  

अगर आप कंप्यूटर चलना जानते हैं पर आपको टाइपिंग नहीं आती है तो बेहतर होगा कि आप जल्द से जल्द Typing सिख ले जो आपको हर टाइम काम आने वाला हैं. 

तो अगर आपको जानना है कि Typing Kaise Sikhe और सबसे अच्छा Typing Sikhne ka Tarika क्या है तो आप मेरे इस Hindi Topic के पोस्ट को पूरा पढ़े।  जिससे आप समझ जायेंगे कि आप जल्दी Speed Typing कैसे सिख सकते हैं.

टाइपिंग का वर्तमान में क्या महत्व है

एक वक्त था जब सब कुछ कागज और कलम पर आधारित होता था। दुकान का खाता हो, या बैंक का हिसाब किताब हो, बड़े-बड़े दफ्तरों का काम हो सब कुछ पहले कलम और कागज के माध्यम से ही होता था। जैसे-जैसे वक्त बीतता चला गया समय के साथ-साथ सब कुछ परिवर्तित होता चला गया। आज हमारे इस 21वीं सदी में कागज और कलम पर हिसाब नहीं होता सब कुछ कंप्यूटर पर हो जाता है।

कंप्यूटर पर काम करने के लिए कंप्यूटर से संबंधित थोड़ी जानकारी होना बहुत आवश्यक है।टाइपिंग भी आपको आना चाहिए हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग की आजकल बहुत ज्यादा मांग है।अंग्रेजी टाइपिंग तो खैर कंप्यूटर के कीबोर्ड के माध्यम से आसानी से हो जाती है लेकिन हिंदी टाइपिंग के लिए लोगों को बहुत इधर-उधर भटकना होता है इसलिए आज के हमारे इस ब्लॉग में आपको हम बताएंगे कि कैसे Hindi Typing आप सीख सकते हैं। हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों की टाइपिंग आप कैसे सीखेंगे इसकी पूरी जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं। 

तो चलिए सबसे पहले Typing सिखने के कुछ फायदे के बारे में जान लेते हैं. फिर जानेंगे कि Typing Kaise Sikhe और Typing Sikhne ka Tarika के बारे में

यह भी पढ़े:-

टाइपिंग सीखने के फायदे

टाइपिंग सीखने के एक नहीं बल्कि कई सारे फायदे हैं जो कुछ इस प्रकार है-

  • टाइपिंग सीखने का पहला फायदा यह है कि किसी भी क्षेत्र में काम करने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।
  • बड़े-बड़े कोर्ट में टाइपिस्ट की नौकरी आप आसानी से कर सकते हैं और महीने में आपका अच्छा खासा इनकम भी हो सकता है।
  • टाइपिंग एक ऐसी चीज है जिसे अगर आपने एक बार अच्छे से सीख लिया तो आप कभी भी बेरोजगार नहीं रहेंगे।
  • ट्रांसलेटर की नौकरी के लिए भी कई बार वैकेंसी निकलती है जिसमें यदि आप पास हो गए तो सिर्फ टाइपिंग के बदौलत ही आप एक अच्छे ऑफिसर बन सकते हैं।

Typing Sikhne ka Tarika | टाइपिंग सीखने का सबसे आसान तरीका

Typing सीखने से पहले आपको टाइपिंग सीखने का तरीका आना चाहिए। बिना तरीका जाने अब टाइपिंग सीख नहीं सकते हैं। टाइपिंग सीखने का तरीका क्या है आइए जानते हैं,

  • Typing सीखने का तरीका सही तरीका टेबल और कुर्सी पर बैठकर है। टाइपिंग आराम से बैठकर सीखना चाहिए।
  • टाइपिंग सीखने का तरीका यह है कि आपको आपके कंप्यूटर कीबोर्ड मैं उंगलियों को सही स्थान पर रखना होगा जिससे कि टाइपिंग के दौरान आपकी सभी उंगलियां सक्रिय रहे।
  • अपने कंप्यूटर पर कभी ध्यान दिया है कि कंप्यूटर के जो कीबोर्ड होते हैं उसमें F और J key में उंगलियां रखने का एक निशान होता है। कीबोर्ड के यह निशान आपको टाइपिंग सीखने का तरीका बताते हैं।
  •  F और J key कि मैं बस आपको उंगली रखकर पूरी टाइपिंग करनी होती है यह पहला तरीका है।  F और J key जिस पंक्ति में रहती है उस पंक्ति को Home raw कहा जाता है।
  • टाइपिंग सीखने के शुरुआती दौर में आपको सिर्फ इसी  F और J key के पंक्ति में अपनी उंगली को रखकर दिन-रात टाइपिंग की प्रैक्टिस करनी है। जैसे आपकी उंगलिया कीबोर्ड के सभी की से घुल मिल जाएगी वैसे ही आपकी टाइपिंग करने की गति भी बढ़ती चली जाएगी।
Typing kaise sikhe

English Typing Kaise Sikhe | इंग्लिश टाइपिंग सीखने का सही तरीका

अब बिना किसी कंप्यूटर सेंटर पर गए घर बैठे ही आसानी से टाइपिंग सिख सकते हैं वह भी सॉफ्टवेयर के माध्यम से। बहुत सारे टाइपिंग सॉफ्टवेयर है जो आपको आसानी से टाइपिंग घर बैठे ही एक 2 महीने के अंदर सिखा देंगे लेकिन इसके लिए आपको रोजाना प्रैक्टिस करने की आवश्यकता है।

टाइपिंग आप अंग्रेजी में सीख रहे हैं तो अपने कंप्यूटर पर Typing Master नाम की एक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए। जिसे डाउनलोड करने के बाद आपको टाइपिंग की पूरी जानकारी हो जाएगी और रोजाना टाइपिंग मास्टर पर प्रैक्टिस करने के 2 महीने के बाद आपकी उंगली कीबोर्ड पर हाथ रखते ही दौड़ने लगेगी। आपको देखकर कोई नहीं कहेगा कि आपने टाइपिंग खुद अपने बल पर घर बैठे ही टाइपिंग मास्टर से सीखा है।

टाइपिंग मास्टर पर पहले दिन आपको आपकी उंगलियां कीबोर्ड पर कहां होगी इस विषय पर जानकारी देगा। फिर आपको एक लाइन, दो लाइन तीन लाइन चार लाइन से एक पेज 2 पेज। ऐसे करते-करते रोजाना आपके टाइपिंग स्कील को देखने के लिए आपसे प्रैक्टिस करवाएगा। आप जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे आपके टाइप करने की गति उतनी ज्यादा ही बढ़ती चली जाएगी।

Hindi Typing Kaise Sikhe | हिंदी टाइपिंग सीखने का सही तरीका

तो चलिए अब जानते हैं. कि एक Hindi Typing kaise kare और हिंदी टाइपिंग सीखने का सही तरीका क्या है

दोस्तों English टाइपिंग करना हिंदी टाइपिंग की तुलना में बहुत आसान है क्योंकि कीबोर्ड में ही सारे वर्ड्स A से लेकर Z तक उपलब्ध होते हैं। लेकिन हिंदी टाइपिंग में कीबोर्ड में अ,आ जैसे अक्षर उपलब्ध नहीं होते हैं। इसलिए हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी होती है।

आप इंडिक सॉफ्टवेयर, गूगल इनपुट सॉफ्टवेयर इत्यादि का प्रयोग कर आसानी से हिंदी टाइपिंग सीख सकते हैं क्योंकि इनमें आप शब्द तो हिंदी मैसेज जैसे ही लिखेंगे जैसे- Ram ghumne jaa raha hai. लेकिन जब आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर देखेंगे तो अंग्रेजी में लिखा हुआ यह शब्द आपको कुछ इस तरीके से दिखेगा- राम घूमने जा रहा है।

इसके लिए आपको गूगल इंडिक या गूगल इनपुट सॉफ्टवेयर की जानकारी अच्छे से होनी चाहिए। आप इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर रोजाना एक-दो घंटे प्रैक्टिस कीजिए और आप हिंदी टाइपिंग एक 2 महीने के अंदर ही आसानी से सीख जाएंगे।

Releted Post :- Army Officer Kaise Bane

टाइपिंग स्कील सुधारने का सही तरीका

जब आप शुरू शुरू में टाइपिंग सीख रहे हैं तो जल्दबाजी ना करें। धीरे धीरे कीबोर्ड पर हाथ रखकर पहले अपनी उंगलियों को कीबोर्ड के साथ सेट करें। कोशिश करें जब आप टाइपिंग सीख रहे हैं उन दौरान कभी भी आप टाइपिंग प्रैक्टिस को छोड़े नहीं।

टाइपिंग सॉफ्टवेयर पर जब तक प्रैक्टिस करेंगे तब आपको सॉफ्टवेयर आपके द्वारा की गई गलतियों को भी दिखाता है अपनी गलतियों से रोज आप कुछ ना कुछ सीखेंगे और हर दिन यही कोशिश कीजिए कि आप से कोई गलती ना हो ऐसे ही जब आप एक भी गलती नहीं करेंगे तो आप एमएस वर्ड पर नोट पैड पर खुद से कोई बुक देख कर टाइपिंग करने की कोशिश कीजिए।

फिर टाइप की हुई लायंस को बुक के साथ मैच कीजिए कि आपने सही किया है या गलत कोशिश कीजिए कि 1 मिनट में आप का 35 से 40 वर्ड टाइप हुआ हो जिस दिन यह हो जाएगा उस दिन आप टाइपिंग के एक्सपर्ट कहलाएंगे।

टाइपिंग सीखने के शुरुआती दौर में आप बोर भी होंगे लेकिन आपको टाइपिंग सीखना छोड़ना नहीं है। आपके उंगलियों में शुरुआती दिनों में दर्द भी होगा लेकिन उन दर्द से आपको पीछे नहीं भागना है आपको अपने टाइपिंग के लक्ष्य को पूरा करना है और केवल लक्ष्य को ही नहीं बल्कि एक्यूरेसी रेट का भी ध्यान रखना है जो कि एक मिनट में 35 शब्द है। अगर आपने इस एक्यूरेसी को ध्यान पर रखकर टाइपिंग करना शुरू कर दिया तो समझ लीजिए आप बेस्ट है।

जैसे जैसे दिन बढ़ता जाता वैसे वैसे आपको अपनी प्रैक्टिस भी बढ़ानी होगी पहले 1 घंटे फिर 2 घंटे फिर 3 घंटे पर 4 घंटे और फिर जादू यानी आपको आपके टाइपिंग का नतीजा हुबहू आपके सामने ही दिख जाएगा और आपको खुद पर ही विश्वास नहीं होगा कि आपने टाइपिंग सीख लिया है।

Conclusion : Typing Kaise Sikhe | Typing Sikhne ka Tarika

टाइपिंग आज के युग में सीखना बहुत ज्यादा जरूरी है। किसी भी दफ्तर में आप तब तक निपुण नहीं होंगे जब तक आपकी टाइपिंग अच्छी नहीं होगी।टाइपिंग सीख लेने के बाद आप कभी बेरोजगार नहीं होंगे किसी भी हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट में आपको टाइपिस्ट की नौकरी आसानी से मिल सकती है और आप अच्छा आई भी अर्जन कर सकते हैं।

जिनको टाइपिंग आते हैं और जिनको नहीं आते हैं वे सभी लोग घर में ही कंप्यूटर में फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर आसानी से टाइपिंग सीख सकते हैं और टाइपिंग स्किल को ठीक कर एक अच्छे टाइप्सिट बन सकते हैं।

तो दोस्तों आपको यह पोस्ट Typing Kaise Sikhe | Typing Sikhne ka Tarika कैसा लगा आप हमें कमेंट में ज़रूर लिखे और अगर आपको इस पोस्ट से रेलेटेड कोइ सवाल या सुझाव देना हो तो हमें ज़रूर बताये ताकिन मैं आपके लिए आगे और भी अच्छे पोस्ट लिख पाऊ। धन्यवाद

Leave a Comment

error: Content is protected !!