दोस्तों आपने तो Vivo Company का नाम तो ज़रूर सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने सोचा की vivo kis desh ki company hai और Vivo कंपनी का मालिक कौन है. अगर नहीं तो यह आर्टिकल को पूरा पढ़े क्यों कि यहाँ पर आज आप वीवो कंपनी की पूरी हिस्ट्री जानने वाले हैं.
इंडिया में Vivo कंपनी का फ़ोन बहुत ज़्यादा पसंद किये जाने वाले फ़ोन में एक है, क्योकि इस कंपनी के फ़ोन का डिज़ाइन और फीचर बांकी कंपनी के फ़ोन से काफी अच्छी और एडवांस होती है लेकिन हम जिस कंपनी के फ़ोन को बहुत ज़्यादा पसंद कर रहे हैं तो हमें कम से कम यह पता होना चाहिए की vivo company kis desh ki hai और vivo company ka malik कौन है, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में.
Contents
Vivo किस देश की कंपनी है
vivo kis desh ki company hai :- Vivo एक चीनी कंपनी है जिसका स्थापना 2009 में हुआ जो mobile phone के अलावा मोबाइल एक्सेसरीज, सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन सेवाए भी प्रदान करती हैं. आपको बता दें वीवो कंपनी अपने फ़ोन के लिए खुद एक्सेसरीज और सॉफ्टवेयर बनती है जिससे इनका फ़ोन हमें बांकी फ़ोन से सस्ते में मिल जाती हैं,
हम इंडियन यूजर को हर चीज़ सस्ते में चाहिए होती है, चाहे वो किसी भी देश का हो, क्योकि हम सभी जानते है की इंडिया में बानी हुवी ज़्यादा तर चीज़ हमें सस्ते दामों में नहीं मिल पाती है, जिसके कारण हम किसी भी देश के फ़ोन या किसी भी सामन को खरीद लेते है क्योकि हमें सस्ता मिल जाता है.
आपने जान लिया कि vivo kis desh ki company hai और वीवो कंपनी के फ़ोन को हमलोग इतना पसंद क्यों करते हैं अब हम जानेंगे कि vivo कंपनी का मालिक कौन है तो चलिए जानते हैं.
यह भी पढ़े:-
- Realme kis desh ki company hai | Realme का मालिक कौन है
- Nokia kis desh ki company hai और मालिक कौन है
- Samsung kis desh ki company hai और इसका मालिक कौन है
Vivo कंपनी का मालिक कौन है
Vivo कंपनी का मालिक कौन है:- Vivo कंपनी के मालिक का नाम Shen Wei (शेन वेई) hai जिन्होंने 2009 इस कंपनी को शुरु किया जो 2014 में जाकर विश्व की छठी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी बन गई यह कंपनी का फ़ोन आपको अलग अलग देशो में देखने को मिल जायेंगे.
इनकी मोबाइल लोगो को इतना पसंद आने लगा कि कंपनी ने 2017 से मोबाइल फ़ोन का उत्पादन को बहुत ज़्यादा बढ़ा दिया इंडिया में vivo का फ़ोन सबसे ज़्यादा बिकने वाले फ़ोन में एक है
मैंने आपको बता दिया कि vivo kis desh ki company hai | vivo का मालिक कौन है अब मैं आपको निचे कुछ vivo कंपनी का फ़ोन का लिस्ट दे रहा हु जहाँ से आप वीवो फ़ोन को देख सकते है और इस फ़ोन की एडवांस फीचर के बारे में जान सकते हैं.
Vivo कंपनी का Best SmartPhone Price in India
अगर आप कोई नया फ़ोन लेना चाहते है और यह सोच के परेशान हैं कि Vivo company का फ़ोन लेना चाहिए या नहीं तो मैं आपको बता दूँ कि अगर आपको कम बजट में एक अच्छा फ़ोन चाहिए तो आपके लिए vivo कंपनी का फ़ोन काफी अच्छा साबित हो सकता हैं मैं कुछ वीवो मोबाइल का लिस्ट निचे दे देता हु आप उसे देख सकते हैं.
Vivo Modle | Price in India | Amazon |
---|---|---|
Vivo Y91i (Ocean Blue, 2GB RAM, 32GB Storage) | Rs. 7990.00 | Buy Now |
Vivo Y11 (Mineral Blue, 3GB RAM, 32GB Storage) | Rs. 9490.00 | Buy Now |
Vivo Y20 (Obsidian Black, 4GB RAM, 64GB Storage) | Rs.12990.00 | Buy Now |
Vivo Y30 (Emerald Black, 4GB RAM, 128GB Storage) | Rs. 13990.00 | Buy Now |
Vivo Y51 (Titanium Sapphire, 8GB RAM, 128GB ROM) | Rs. 17990.00 | Buy Now |
Vivo Y50 (Pearl White, 8GB RAM, 128GB Storage) | Rs. 16490.00 | Buy Now |
Conclusion: vivo kis desh ki company hai और vivo का मालिक कौन है
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप जान गए होंगे ही vivo kis desh ki company hai | vivo का मालिक कौन है, मैंने आपको यह भी बताया की vivo company का मोबाइल कैसा होता है मैंने आपको अपनी तरफ से कुछ वीवो मोबाइल बताया है जिसे आप चाहे तो amazon.in से जा कर ले सकते हैं.
बांकी दोस्तों अगर आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप उन लोगो तक इस पोस्ट को शेयर कर दीजिये जो कोई नया फ़ोन लेने को सोच रहा है और इस पोस्ट से रेलेटेड आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें commet में लिख सकते हैं.