वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें : Voter ID Card Online Apply

वोटर आईडी कार्ड सभी भारतीयों के पास होना अनिवार्य है. लेकिन किसी का अगर वोटर आईडी कार्ड नहीं बना हो तो वह अब  वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर के बनवा सकता है. अगर आप एक भारतीय नागरिक है और आपके पास वोटर आईडी कार्ड यानि पहचान पत्र नहीं है तो आप मतदान नहीं कर पाएंगे. और साथ ही बहुत ऐसे काम होते है जहाँ पर आपसे आपका Voter ID Card यानि पहचान पत्र माँगा जाता है. इसलिए आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि Voter ID Card Online Apply kaise kare.

भारतीय नागरिक होने के नाते हम सब के पास पहचान पत्र होना बहुत ज़रूरी है और अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है और आप जानना चाहते हैं कि वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें. तो ये पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है. 

Voter ID Card Online Apply

हम इस आर्टिकल में पूरी तरह से बात करने वाले हैं कि आखिर वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाये ? How to make Voter id card in hindi और हम बात करेंगे कि आखिर वोटर आईडी कार्ड यानि पहचान पत्र बनवाने के लिए हमारे पास क्या क्या डाक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है. तो चलिए जानते हैं Voter ID Card Online Apply kaise kare. सब जानकारी Hindi Topic पर.

Pehchan Patra यानि वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकार ने एक official website लॉन्च किया है जहा से हम घर बैठे मोबाइल फ़ोन की मदद से भी पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए हमें किसी भी तरह का फी नहीं देना पड़ता है.

अगर आपकी आयु 18 वर्ष पूरी हो गई है तो आप Voter Card Online Apply करने के लिए आप Goverment की Official Website (Election Commission of India) पर जा कर वोटर आईडी अप्लीकेशन फ्रॉम भर सकते हैं. 

यह भी पढ़े :-

पहचान पत्र बनाने के फायदे : Benefits of Pehchan Patra

  • Voter ID Card बनाने का सबसे पहला फायदा यह है कि हमें हमारी पहचान मिलती है, जिससे हम खुद को एक भारतवासी कह सके. 
  • पहचान पत्र का  दूसरा और सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम किसी भी चुनाव में मतदान यानि वोट दे सकते है. 
  • जब हम कोई सिम कार्ड खरीदने जाते हैं तो हमारे पास Voter ID Card या आधार कार्ड होना बहुत ज़रूरी होता है.
  • पासपोर्ट, राशनकार्ड, आधार कार्ड, जैसे कोई भी ID प्रूफ बनाने के लिए हमें pehchan patra की आवशयकता पड़ती है.
  • वोटर कार्ड की मदद से हम यह प्रूफ कर सकते हैं, कि हम एक भारतवासी है 

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए ज़रूरी कागजात 

  • जब आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो जाए तभी आप वोटर कार्ड बना सकते हैं. 
  • आपका सम्पूर्ण रूप से एक भारतीय वासी होना ज़रूरी है.
  • एक फोटो जो पासपोर्ट साइज में होना चाहिए. 
  • वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए आपके पास Address Proof का होना अनिवार्य है. जिसके लिए आप Aadhar Card, Bank Passbook, राशन कार्ड, इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  • Voter Card Online Apply के लिए आपकी Age Proof का भी होना ज़रूरी है, जिसके लिए आप जन्म प्रमाण पत्र, 8वी या 12वी कक्षा की सर्टिफिकेट, या एक ऐसा डॉक्यूमेंट जिसमे आपकी उम्र लिखा हो, उसे आप Pehchan Patra बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए 

National voters services Portal  एक सरकारी Voter ID Card Registration की वेबसाइट है जहा पर आपको वोटर कार्ड के अलग अलग अपडेट देखने को मिलते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें. तो आप nvsp.in पर जाके बरी ही आसानी Voter Card online Apply कर सकते हैं जिसके लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ता है. 

और सबसे पड़ी बात की आप अपने मोबाइल से भी इस  website को एक्सेस कर के Pehchan Patra के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 

इसके अलावा अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में कोई भी गड़बड़ी है, या किसी भी तरह का सुधर या अपडेट करना चाहते है, तो आप इस पोर्टल पे जाके कर सकते हैं, अगर आपको नाम बदलना हो, एड्रेस बदलना हो, या फिर जन्म तिथि बदलना हो, आप इस वेबसाइट से कर सकते हैं. 

और साथ ही आपके द्वारा किए गए Voter ID Card Registration की फुल टाइम Status देख सकते हैं. 

1. nvsp registretion की Official Portal पे जाए 

 आप किसी भी ब्राउज़र की मदद से www.nvsp.in की वेबसाइट पर जाए.

2 . अपना अकाउंट रजिस्टर करें. 

जब आप nvsp website के डैशबोर्ड पर पहुंचेंगे तो आपको Login और Register का एक ऑप्शन दिखेगा, आप अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर की मदद से इसमें रजिस्ट्रेशन कर लें. 

Hindi Topic Voter-ID-Card-Registration-min-1024x581 वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें : Voter ID Card Online Apply
वोटर आईडी कार्ड portal
  • अपना First Name और Last Name लिखे। 
  • आप अपना मोबाइल Number Input करें. 
  • Send  OTP पे क्लिक करे. 
  • OTP Input करें. 
  • नया वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो I Don’t have EPIC number पे ज़रूर क्लिक करें. 
  •  अगर आपका पहले से Voter ID Card बना हुआ है तो आप I have EPIC number पर क्लिक करें.
  • जिससे आप अपने वोटर आईडी कार्ड में किसी भी तरह का चेंजिंग कर सकते है. 
  • निचे आपको Register का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें. 
  • अब आपको फिर से Login करना होगा, अपना email और पासवर्ड की मदद से अपना अकाउंट login कर ले.

3. Fresh Enrollment 

जब आप ईमेल आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर लेंगे तो आपके सामने एक नया डैशबोर्ड ओपन होगा जहा पर आपको अलग तरह का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा, क्योकि आप एक नया वोटर आईडी कार्ड बनाना चाह रहे हैं. इसलिए आपको Fresh inclusion / Enrollment वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है.

Hindi Topic Voter-card-kaise-banaye-min वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें : Voter ID Card Online Apply
voter id card Fresh Enrollment 
  • Fresh Enrollment वाले ऑप्शन पर Click करें. 
  • I Reside in India वाले ऑप्शन पर click कर दें. 
  • आप जिस भी state में रहते है अपना State यानि राज्य को चुने 
  • अब आपको अगले स्टेप के लिए next वाले ऑप्शन पर click कर दें.

4 सही सही अपना Address भरे.

next पे क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जाया आपसे आपका address पूछा जायेगा, आपका जो भी address है बिलकुल बारीकी से भरे. 

  • राज्य State : आपका जिस भी राज्य के रहने वाले है उस राज्य यानि स्टेट का नाम चुने, 
  • जिला District : आप उस राज्य के किस जिला से है उसका नाम भी चुने। 
  • अपना house No इनपुट करे. 
  • Street / Locality: आप अपने जिला के किस Area या गली में रहते है लिखे. 
  • फिर आपको अपना शहर या गावों के बारे में बताना है. 
  • अपना पोस्ट ऑफिस लिखे जो भी आपका हो 
  • Address डॉक्यूमेंट अपलोड करें. 
  • अपने family में किसी का भी वोटर आईडी कार्ड का EPIC No इनपुट करें.
  • next वाले ऑप्शन पे click करें. 

5. Date of Birth की पूरी जानकारी दें

अब जो आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमे आपसे आपका Date Of Birth की जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको एकदम बारीकी से भरना हैं. आपका जन्म स्थान कहा है आप कहाँ के रहने वाले है आपको सही सही लिखना है. 

Hindi Topic voter-id-card-kaise-banaye-min वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें : Voter ID Card Online Apply
Voter id card Birth Details
  • सबसे पहले अपना Date of Birth इनपुट करे. 
  • आपका जन्म किस शहर या गावो में हुआ है लिखे 
  • किस राज्य में आपका जन्म हुआ है लिखे। 
  • Age proof वाले ऑप्शन पे क्लिक करके अपना Age Proof Document अपलोड करें. 
  • next वाले ऑप्शन पे click करें. 

6. Personal details लिखे 

अब आपको पर्सनल डिटेल यानि अपनी निजी जानकारी देना है 

  • अपना नाम लिखे.
  • अपना surname लिखे यानि अपना लास्ट नाम.
  • Gender बताये की आप male है या female.
  • Type of relation वाले ऑप्शन पर क्लिक करके माता या पिता का नाम चुने.
  • अब आपको Document upload करना है और एक आपकी पासपोर्ट साइज भी upload करना है. 
  • Additional जानकारी भरे. 
  • Eamil ID इनपुट करें. 
  • अपना मोबाइल नंबर इनपुट करें. 
  • बांकी सब ऑप्शन डिफ़ॉल्ट रहने दें 

7. Declaration

आपको Declaration वाले ऑप्शन में यह स्पष्ट करना है की आपकी पहले से कोई Voter ID Card नहीं बना है और आप एक नया वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं.और आप जहाँ रहते हैं वो place इनपुट करें. और पहचान पत्र अप्लाई करने के लिए नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे. 

आपको अब Preview वाले ऑप्शन पर क्लीक करके अपना पूरा फ्रॉम फिर से देख लें. और अगर कोई गलती हो तो उसे तुरंत सुधर कर लें. क्योकि इस फ्रॉम में आपके द्वारा दी गयी जानकारी आपके Voter ID Card में रहेगा इसलिए एकदम बारीकी से फ्रॉम चेक कर ले फिर सबमिट वाले बटन पर क्लिक करे और अब आपका Voter ID Card Online Apply, पूरी तरह से सबमिट हो जायेगा। अब आपको एक प्रिंट कॉपी भी निकल लेना है  क्योकि उसमे आपका Reference id लिखा होगा जिसकी मदद से आप कभी भी Voter id card का Online Status देख सकते हैं. 

Conclusion

मैं आशा करता हु कि आप सिख गए होंगे कि वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंVoter Card online Apply करने के लिए मैं ने पूरी प्रोसेस आप लोगो से शेयर किया हु,

आपलोग इस पोस्ट को उन लोगो तक शेयर कीजिए जिसे जानना है की आखिर पहचान पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे. अगर आपके मन में Pehchan Patra यानि वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन को ले के कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे comment में लिख सकते हैं. मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने का

1 thought on “वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें : Voter ID Card Online Apply”

Leave a Comment

error: Content is protected !!