Youtube par subscriber kaise badhaye

अकसर लोग जब नया यूट्यूब चैनल शुरू करता है तो उनका पहला सवाल होता है कि Youtube par subscriber kaise badhaye( how to increase youtube subscribers ) क्योकि यूट्यूब की पोलोसी के अनुसार 1000 Youtube Subscriber और 4000 घंटे का watch Time होना ज़रूरी है तभी आप यूट्यूब चैनल पर Google Ad की मदद से कमाई कर सकते हैं.

अगर आप भी उनमे से हैं जिनका अक्सर सवाल होता है कि Youtube par subscriber kaise badhaye. तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज़्यादा हेल्पफुल हो सकता है, क्योकि मैं इस आर्टिकल में आपसे कुछ ऐसे youtube par subscriber badhane ka tarika शेयर करने वाला हूँ जिसकी मदद से आप बहुत ही जल्दी अपने YouTube Channel पर 1000 Subscriber Complet कर लेंगे.

इसलिए अगर आप जानना चाहते हैं. कि youtube channel ko famous kaise kare. तो आप मेरे बताये गए सभी steps को पूरी तरह फॉलो करें रिजल्ट आपको कुछ ही दिनों में देखने को मिल जायेगा. तो चलिए जानते हैं YouTube Par Subscriber Badhane ka Tarika.

Youtube Subscriber बढ़ाने में Video Quality का महत्व 

अगर आप एक नया नया यूट्यूब चैनल स्टार्ट किए है तो आपको सबसे पहले Video Quality को दुरुस्त करनी होगी, क्योकि अगर आपकी वीडियो Qulity अच्छी नहीं होगी तो आपके चैनल का बोन्स रेट बढ़ जायेगा मतलब कि जब आपके Youtube Video पे कोई यूजर आता है और Video की Qulity अच्छी नहीं होने के कारन तुरंत वापस back हो जाता है तो ऐसे में Youtube आपके वीडियो को रैंक नहीं करेगी और धीरे धीरे आपकी वो वीडियो डेड हो जायेगा.

इसलिए  Youtube Channel पर subscriber बढ़ाने के लिए Video Quality का बहुत बढ़ा महत्व है, अगर आप फेसिअल वीडियो बनाते हैं तो आपके पास एक कैमरा या एक अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फ़ोन होना ज़रूरी है.

यह भी पढ़े :  Youtube par video kaise upload kare 

यह भी पढ़े : Best Hindi Topic Ideas for Youtube channel

Video Titel और Description सही से लिखे 

Youtube Channel par Subscriber बढ़ाने के लिए Video Titel और Description सही से लिखना बहुत ज़रूरी है, आपका Video Titel ऐसा होना चाहिए जिसे लोग सर्च करता हो, और Youtube पर लोग क्या सच कर रहा है यह जानने के लिए आप Tube Buddy Extention को यूज़ कर सकते है. 

क्योकि आपका चैनल नया है इसलिए आप ज़्यादातर Longtail keyword का इस्तेमाल करें. Youtube par subscriber kaise badhaye या  how to increase youtube subscribers यह एक Longtail keyword मना जायेगा ऐसे  Video Titel इस्तेमाल करने से आपकी Video Ranking पर काफी अच्छा असर करता है। और जब आपकी रैंक करेगी तो आपके चैनल पर Subscriber भी तेजी से बढ़ने लगेगा, 

Description में कुछ ऐसा लिखे जिससे यह समझ आये कि आपकी Video किस Topic पर है, और Description में video Titel इनपुट ज़रूर करें.  

यह भी पढ़े : YouTube video rank kaise kare

YouTube Subscriber बढ़ाने की लिए कुछ ज़रूरी बातो का ध्यान रखे 

  • YouTube पर subscriber तेजी से बढ़ने लिए Trending Topic पर वीडियो बनाये. 
  • वीडियो की Sound Quality अच्छी होनी चाहिए तभी आपके वीडियो को लोग ज़्यादा टाइम तक देखेगा और चैनल Subscribe करेगा. 
  • Video Tumbnail ज़रूर इस्तेमाल करे. 
  • वीडियो अपलोड करते समय keyword पर ज़्यादा फोकस करें. 
  • हमेशा एक Seo Frindly Titel रखे 
  • Video Tag का इस्तेमाल ज़रूर कारण. 
  • Video Comments का हमेशा Reply करने की कोशिश करें. 
  • अपने वीडियो को अलग अलग Social media platfrom पर शेयर करें. 
  • Pinterest पर अपने वीडियो और Tumbnail को ज़रूर शेयर करे. 

अगर आप इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुवे YouTube पर काम करेंगे तो आपके Youtube Channel पर Subscriber काफी तेजी से बढ़ना शुरू हो जायगा.

subscriber badhane wala app

अगर आप Aouto Subscriber बढ़ाना चाहते है तो आपको google play Store पे बहुत सारे subscriber badhane wala app मिल जायेगा जहाँ से आप youtube subscribers free में पा सकते है. 

लेकिन मैं आपको बता दूँ कि ऐसे subscriber आपके किसी काम का नहीं है, क्योकि जब आप किसी App की मदद से सब्सक्राइबर बढ़ाते हैं. तो वो Subscriber आपके वीडियो को नहीं देखता, और हो सकता है की आपको ऐसे subscriber बढ़ाने की वजह से गूगल Adsense का aprovel आपको न दे. 

इसलिए आप subscriber badhane wala app को इस्तेमाल बिलकुल नहीं करे. और हमेशा कोशिश करें की लोग आपकी वीडियो को देख कर चैनल सब्सक्राइब करे. ऐसे में आपके चैनल पर सब्सक्राइबर के साथ साथ 4000 घंटे का watch Time भी पूरा हो जायगा.

Conclusion 

मैं आशा करता हूँ. कि आपको मेरा यह पोस्ट  how to increase youtube subscribers. Youtube par subscriber kaise badhaye. पसंद आया होगा, और Hindi Topic Blog हमेशा कोशिश करती है की आप तक सटीक जानकारी पहुंचाए

और आप इस आर्टिकल को ऐसे लोगो तक पंहुचा दें. जिन्हे जानना है कि youtube par views kaise badhaye in hindi और youtube channel ko famous kaise kare.

और आपके दिमाग में कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट में लिख सकते है. मैं आपके सवालो का जवाब देने की पूरी प्रयास करूँगा 

4 thoughts on “Youtube par subscriber kaise badhaye”

  1. When I initially left a comment I appear to have clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and from now on whenever a comment is added I get 4 emails with the same comment. Perhaps there is a way you can remove me from that service? Cheers! Susette Branden Swift

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!