Youtube par video kaise upload kare 2021

बढ़ते टेक्नोलॉजी के कारण अब बहुत सारे लोग जान गया है कि यूट्यूब से पैसे कमाए जाते है, जिसके कारण अक्सर लोगो का सवाल होता है कि youtube par video kaise upload kare और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ?

मैं आज इस आर्टिकल में आपलोगो को बताऊंगा कि क्या सच में यूट्यूब से पैसे कमाया जा सकता है ? और अगर यूट्यूब से पैसे कमाया जाता है तो हमें youtube 1000 views ka kitna paisa deta hai और youtube par channel kaise banaye ? इन्ही सभी सवालो को मैं आज इस आर्टिकल में क्लियर करने वाला हूँ.

अगर आप जानना चाहते हैं youtube par video kaise upload kare और  youtube se paise kamane ka tarika जानना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है , क्योकि यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में आपके मन में जितने भी डॉउट है उन सभी को आज मैं इस आर्टिकल में क्लियर करूँगा, तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की यूट्यूब से पैसे कौन कमा सकता है.

यूट्यूब से पैसे कौन लोग कमा सकता है ?

दोस्तों यूट्यूब सभी लोगो का पैसे कमाने का जरिया नहीं हो सकता है, क्योकि Youtube एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम है जहा पर आपको बहुत ज़्यादा पसेंस रखना होता है और साथ ही हाई क्वालिटी कंटेंट भी अपलोड करना पड़ता है.

सिर्फ youtube par video kaise upload kare  ये जान लेने से आप यूट्यूब से पैसे नहीं कमा सकते उसके लिए आपको Youtube Guideline जानना पढ़ेगा, Youtube Seo kya hai जानना पड़ेगा और सबसे बड़ी बात की आपको इन सब चीज़ो के लिए बहुत ज़्यादा टाइम देना होगा.

इसलिए आपको बता दें कि youtube se paise वही लोग कमा सकता है जो ज़्यादा पसेंस रख के यूट्यूब को ज़्यादा से ज़्यादा टाइम दे के काम करेगा, और जो लोग यूट्यूब से जल्दी पैसे कमाने के लिए आलतू फालतू वीडियो अपलोड करते हैं तो यूट्यूब उन्हें कभी भी परमोट नहीं करता, और ऐसे लोग कभी भी यूट्यूब पे grow नहीं कर सकता.

Youtube channel kaise banaye

दोस्तों youtube par video kaise dale ये जानने से पहले आपको जानना होगा कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाए ? 

यूट्यूब में चैनल बनाने के लिए एक Gmail Account होना चाहिए जो अभी के टाइम में सभी इंटरनेट यूजर के पास होता है. आप यूट्यूब चैनल कंप्यूटर मोबाइल दोनों की मदद से बना सकते हैं. और यूट्यूब चैनल बनाना काफी आसान है, अगर आप वो इंटरनेट यूजर हैं जो जानना चाहता है कि  youtube par apna channel kaise banaye और youtube se paise kamane ka tarika सर्च कर रहे है तो आपकी खोज पूरी हुई अब आप एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं निचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर के.

# step 1: Open Youtube Browser

आप कंप्यूटर या मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में youtube.com सर्च करें. 

# step 2: login with Gmail Account

जब आपका Youtube होमपेज ओपन हो जाएगा तो आपको Sign in बटन पर क्लिक करें और अपने Gmail Accout से login कर लें.

Hindi TopicYoutube par video kaise upload kare 2021
Sign in बटन पर क्लिक करें.

# step 3 :

 जब आप login कर लेंगे तो अगर आप Gmail Account में कोई फोटो लगा रखे है या नहीं भी लगा रखे हैं तो आपको उस फोटो वाले आइकॉन पे क्लिक करना है और your channel वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है.

Hindi Topic Your-channel-min-1 Youtube par video kaise upload kare 2021
Click Your Channel

Also Read:- YouTube video rank kaise kare | youtube seo

# step 4: Use A Business or Other Name

जब आप Your Channel पे क्लिक करेंगे तो आपके तो एक नया पेज आपके सामने ओपन होगा जहा पर आपको Use A Business or Other Name पे  क्लिक कर देना है.

Hindi TopicYoutube par video kaise upload kare 2021
Use A Business or Other Name

Also Read:- Best Hindi Topic Ideas for Youtube Channel

# step 4:  Create a New youtube Channel

आपको इस स्टेप को थोड़ा स्मार्टली फॉलो करना है क्योकिं आपके चुने गए नाम आपका एक ब्रांड नाम होगा Youtube Channel ka naam ऐसा रखे जिसे लोग सर्च करता हो, हालाँकि ऐसा नाम बहुत मुश्किल से मिलता है. आप एक अपने अनुशार एक Youtube नाम इनपुट करें. और Ceate वाले ऑप्शन पे क्लिक करते ही आप का चैनल बन के तैयार हो जायेगा.

Hindi Topic create-Youtube-channel-min-1024x475 Youtube par video kaise upload kare 2021
Creat a new Youtube channel

Youtube par video kaise dale

चलिए अब जानते हैं कि youtube par video kaise upload kare. क्योकि जब आप एक अपना यूट्यूब चैनल बना लेते हैं तब सवाल आता है कि Youtube par video kaise dale. क्योकि अगर आपको Youtube par video Upload karne ka sahi tarika नहीं पता होगा तो आपकी वीडियो रैंक नहीं करेगी, इसलिए निचे बताए गए स्टेप को सही से फॉलो करें.

1. Video Upload karen.

जब आप एक यूट्यूब के लिए एक videos बना लेते हैं तो आपको Youtube के home page पे ऊपर वीडियो डालने का एक आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करना है. फिर आपको अपना वीडियो सेलेक्ट करना है जो भी आपने यूट्यूब के लिए वीडियो बनाए हो.

Hindi TopicYoutube par video kaise upload kare 2021
Youtube par video kaise upload kare

Also Read:- Instagram me followers kaise badhaye Tips 2020

2. video Detail Setup

अब आपका Youtube par video Upload होना शरू हो जाएगा, आपकी वीडियो कितनी जल्दी अपलोड होती है ये आपके video Quality और internet Speed पर डिपेंट  करता है, और जब आपकी वीडियो अपलोड हो रही हो तब तक आप Video Descriptions, Tags, और वीडियो की पूरी सेटिंग कर लें. 

Hindi Topic upload-video-min-1024x481 Youtube par video kaise upload kare 2021
video upoad & setup

Video Tittel ऐसा रखे जो Youtube के सर्च बार में आता हो यानि एक Seo वाले Tittel रखे जो आपके वीडियो को first पोजीशन पे लाने का काम करेगा.

3. Video Desciption

अपने वीडियो का डिस्क्रिप्शन जब लिखे तो उसमे यह जरूर लिखे की आप अपने वीडियो में क्या बताना चाह रहे हैं. और डिस्क्रिप्शन में कम से कम 3 #hashtags का इस्तेमाल ज़रूर करें. जो वीडियो रैंक करवाने में काफी कारगर होती है. 

4. Video Tags

जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते हो तो आपको फर्स्ट पेज के सबसे निचे कुछ releted keyword देखने को मिलता है जिसे आपको अपने वीडियो टैग में इस्तेमाल ज़रूर करना है. और वीडियो Tittel को भी Tags में ज़रूर डालें. जिससे आपकी वीडियो जल्दी virol होगी.

आगे आपको और भी बहुत सारी सेटिंग देखने को मिलेगी जिसे आप एक एक कर के चेक कर ले और फिर वीडियो पब्लिश पर क्लिक करते ही आपकी Video यूट्यूब Youtube पर अपलोड हो जाएगी.

Conclusion

आपने इस पोस्ट में सीखा youtube channel kaise banaye और मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह आर्टिकल youtube par video kaise upload kare. अच्छा लगा होगा, इसलिए इस पोस्ट को उन लोगो तक ज़रूर शेयर करें जो youtube se paise kamane ka tarika.और youtube par video kaise upload kare जानना चाहता है.


और आपके मन में इस पोस्ट को लेके कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट कर के ज़रूर बताए.

यह भी पढ़े :-

2 thoughts on “Youtube par video kaise upload kare 2021”

Leave a Comment

error: Content is protected !!