YouTube video rank kaise kare – दोस्तों Youtube एक बहुुत बड़ा सोशल मिडिया प्लेटफ्रॉम है। जिससे लोग महीने के करोड़ो रूपया Online घर बैठे Eairn करता है.
लेकिन अगर आप भी Youtube पे Part Time काम कर के पैसा कामना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपनी videos को rank करवाना बहुत ज़रूरी है। क्योकि अगर आपकी वीडियो youtube पे रैंक नहीं करेगी तो आप अपने Youtube chnnel Grow नहीं कर पाएंगे.
अगर आप एक Youtuber हैं, या तो फिर आप अभी अभी एक New Youtube Channel Create किये हैं, तो आपको शुरुआत में एक समस्या ज़रूर आती होगी। वो ये की आपका channel जल्दी Grow नहीं कर रहा है। आपकी Youtube Videos में बहुत कम Views आ रही है,
तो आप घबराईये मत, क्योकि मैं आज आपको इस पोस्ट में, YouTube video rank kaise kare. इसके बारे में मैं कुछ ऐसे Tips Share करूँगा, जिस की मदद से आप अपने Youtube channel को कुछ सप्ताह में ही Grow कर लेंगे। और आपको कभी भी Views और Watch Time की कमी नहीं होगी। लेकिन उसके लिए आपको Hinditopic.com की इस पोस्ट को बारीकी से समझना होगा.
कुछ लोग YouTube channel बनाते समय ही कुछ गलतियां कर देते हैं जिसकी कारण उसकी YouTube channel जल्दी ग्रो नहीं हो पाता है। तो चलिए जानते हैं कि यूट्यूब चैनल का सही नाम चुन के YouTube video rank kaise kare
Contents
- 1 YouTube Channel बनाये – तो Channel का नाम कैसा रखे
- 2 Youtube Channel किस Topic पर बनाए
- 3 YouTube channel keywords क्या है।
- 4 YouTube Channel के लिए Videos बनाते वक्त गलतिया
- 5 Seo Tips
- 6 यूट्यूब पे वीडियो अपलोड करने की जल्दी क्यों ?
- 7 Types of keyword – Keyword कितने प्रकार का होता है
- 8 Videos Thumbnail क्या है। और Videos Thumbnail कैसा होना चाहिए
- 9 videos monetizetion जल्दी क्यों ?
YouTube Channel बनाये – तो Channel का नाम कैसा रखे
आपको बता दें कि YouTube पे जल्दी Grow करने के लिए आपके अनुसार चुने गए नाम आपके Channel के लिए काफी महत्व रखता है.
इसलिए अगर आप अपने YouTube Channel का नाम उल्टा पुल्टा रख देंगे तो आपका चैनल जल्दी Grow नहीं कर पाएंगे.
और आपको ये जान के हैरानी होगी कि, 80% लोग YouTube पे काम करते-करते जब उसका channel Grow नहीं हो पता है तो वो यूट्यूब पे काम करना बंद कर देता है, इसका कारण बस यही है की वो लोग के पास सही जानकारी नहीं होतो है,
और अच्छी Videos बनाने के बावजूद भी उनका channel Grow नहीं हो पता है. इसलिए अपने Channel का नाम ऐसा रखे जिससे Releted आप वीडियोस बनाना चाहते है.
अगर आप Technology Releted Videos बनाना चाहते हैं। तो आप Tech Releted अपने Youtube Channel का नाम रखे, ऐसा नहीं कि आप Tech से सम्बंधित Videos बनाते हैं और आप अपने channel का नाम रखे हैं cooking से रेलेटेड, आप ऐसा गलती बिलकुल नहीं करे।
और एक ख़ास बात ये कि YouTube video rank kaise kare. इसके लिए आप अपने Youtube Channel का नाम ऐसा रखे जिससे रेलेटेड Keyword Youtube पे ज़्यादा Search हो रहा हो, और चैनल का नाम चुनते समय कोशिश करो की उस नाम में कोई keyword मिक्स हो.
जैसे Technical Gruji , Tech Gupta , Technical sagar , आप ज़रा गौर कीजिये इन youtube channel के नाम में keyword छुपा हुवा मिलेगा। बिलकुल ऐसे ही आप अपने channel का नाम रखे जिसमे keyword mix हो, इस टिप की मदद से आपके चैनल की ranking पे काफी ज़्यादा प्रभाव पड़ेगा. और आप जल्दी ग्रो करेंगे.
Youtube Channel किस Topic पर बनाए
Youtube Channel किस Topic पर बनाए ये जानने के लिए आप खुद से पूछो की आप किस topic पे कम से कम 100 Videos बना सकते हो, कहने का मतलब ये कि आप को जिस चीज़ में ज़्यादा जानकारी है आप उससे releted ही चैनल बनाओ.
यह भी पढ़े :-
- आधार कार्ड देखे नाम से – किसी का भी आधार कार्ड देखे
- Dream11 कैसे खेले और First Rank प्राप्त कैसे करें – हिंदी टॉपिक पे
- Blog meaning in hindi | Blog का मतलब क्या होता है?
अक्सर youtube पे नए आने वाले लोग tech से releted चैनल बनाते हैं, चाहे उसे उसकी जानकारी हो न हो, जो बिलकुल गलत है। आप ऐसा गलती नहीं करे.
पहले आप अपने आप से पूछो की आप क्या करना पसंद करते हो, आप रियल लाइफ में कोण सा काम करना बहुत पसंद है, या कोण सी चीज़ के बारे में सुन्ना और दुसरो को बताना पसंद है, अगर आपको इसका जवाब मिल जाता है तो आप youtube पे एक स्टार बन जाओगे.
बस आपको जो पसद है उसी से रेलेटेड अपने चैनल का नाम रखो और उसी nich के releted videos बनाओ
ऐसे में आपकी चैनल बहुत जल्दी ग्रो होगी.
YouTube channel keywords क्या है।
जब आप Yt channel create करते हैं तो आपको Channel की सेटिंग में जा के Channel Tag का इस्तेमाल करना परता है. जो आपके Youtube Channel को First पोजीशन पे लाने का काम करता है.
अगर आपके चैनल का नाम Hindi Topic है तो आप Cannel Tag कुछ इस प्रकार इस्तेमाल करें. 👉 “Hindi Topic” “Topic Hindi” “Hindi” “Topic”👈
ऐसे में कोई भी बंदा अगर इन Keyword में से कोई भी Keyword Search करेगा तो आपका channel को सबसे ऊपर आने का चांस ज़्यादा रहेगा। और अगर आपके Channel Tag का Comptition कम होगा तो आपका channel 100 % सबसे ऊपर दिखेगा.
आप जब Videos बना के अपने चैनल पे अपलोड करेंगे तो आप अपने channel का नाम, Videos Tag और Videos के Description में ज़रूर लिखे, इससे आपके Videos के Ranking पे भी काफी प्रभाव पड़ेगा.
YouTube Channel के लिए Videos बनाते वक्त गलतिया
दोस्तों आप जब YouTube के लिए Videos बनाते है, तो आप कोसिश करें Fecial Videos बनाने की क्योकि Fecial Videos में ज़्यादा रेस्पॉन्स मिलता है. और अपने Videos बनाते वक्त एक अच्छी mic का इस्तमाल करे, और Videos Quality अच्छी होनी चाहिए.
और एक खास बात- आप Videos बनाने से पहले Script लिखे बिना Script लिखे, आप Videos बिलकुल नहीं बनाये। क्योकि बिना script लिखे आप videos बनाते वक्त काफी गलतिया कर जाते है, इसलिए YouTube Videos के लिए Script बहुत ज़रूरी है.
आप जब fecial videos बनाते हैं तो आप कैमरे के सामने देखे, ताकि आपके audiance को वीडियो देखते टाइम लगे की आप उन्हें देख के बोल रहे हो, ऐसे में वो आपके videos को ज़्यादा Whatch time देगा.
Seo Tips
youtube channel Seo आपके Videos को Rank करने के लिए काफी helpful साबित होता है, इसलिए आप जब भी कोई new Youtube Channel Create करे तो Channel का नाम अपने niche के releted रखे, अगर आप टेक वाली videos बनाना चाहते हैं तो टेक से releted ही कोई नाम चुने.
कभी भी अपने चैनल का नाम उल्टा पुल्टा बिलकुल नहीं रखे, मान लीजिये की अगर आप अपने चैनल का नाम रखे Seo Tips और आप videos बना रहे हो कुकिंग टिप्स का तो ऐसे में आप अपने चैनल को कभी नहीं Grow कर पाएंगे.
यूट्यूब पे वीडियो अपलोड करने की जल्दी क्यों ?
जब आप एक अच्छी videos बना लेते हो तो वीडियोस को यूट्यूब पे जल्दी upload करने के चक्कर में मत रहो क्योकि बहुत लोग Videos को jaldi upload करने के चक्कर में बहुत साडी गलती कर जाते है। आप ऐसा बिलकुल मत करो.
जब एक Qualiy Videos बना लेते हो तो उसे अच्छे से Editing करे, और जब आप अपने videos को upload करने लगे तो videos को अपलोड करते टाइम उस videos को unlisted कर दे, उसके बाद videos जिससे releted हैं उसी से releted keyword Search करें.
आप अपने Videos के releted keyword research कर लेंगे तो आप अपने videos Tag में उस keyword को डाले. और एक अच्छा Depcription लिखे, और videos की साडी setting को ठीक से check कर लें. फिर आप वीडियो पब्लिश करें.
Types of keyword – Keyword कितने प्रकार का होता है
Keyword कितने प्रकार का होता है जानना चाहते है, तो मैं आपको बता दू की Keyword तीन प्रकार का होता है, पहला – long keyword दूसरा –Short keyword तीसरा – mis spelling keyword Long Keyword :- ऐसा keyword जो लम्बा हो जैसे, Youtube videos rank kaise kare, youtube channel ki setting kaise kare, how to find Youtube videos topic in hindi,
Short Keyword :- ऐसा keyword जो बिलकुल छोटा हो। जैसे , Hindi Topic, Youtube, Setting, Videos rank, keyword, इस टाइप के keyword को Short keyword कहते हैं।
Misspelling Keyword :- ऐसा कीवर्ड जिसमे Spelling गलत हो। क्योकि हमारे इंडिया में बहुत सरे ऐसे लोग हैं। जिसे इंग्लिश सही से नहीं आती और वो जब Youtube पे कुछ सर्च करते हैं तो उनकी spelling में काफी गड़बड़ी होती है,
पर सवाल आता है कैसे पता करे की लोग Youtube पे क्या misspelling word सर्च कर रहा है? तो मैं आपको बता हूँ की जब आप Youtube पे कुछ Search करोगे तो Search bar के निचे आपको उससे releted बहुत साडी keyword देखने को मिलता हैं,
वो ऐसा keyword होता है जिसे Youtube पे लोग Search करते हैं. इसलिए जब आप कोई wrong keyword सर्च करोगे तो आपको निचे keyword दिखेगा, पर आपको पहले खुद का दिमाग लगाना होगा की लोग आखिर किसी एक keyword को यूट्यूब पे कितने तरीके से search कर रहा है.
misspelling keyword कुछ इस प्रकार होता है। जैसे, utube chanel, renk vidio, keyward, ये keyword की spelling बिलकुल गलत है. पर हमारे देश में बहुत ऐसे महाशय है जो इस तरह का keyword को भी search करते हैं, जिसका आप बहुत अच्छे से फायदा उठा सकते हैं.
Videos Thumbnail क्या है। और Videos Thumbnail कैसा होना चाहिए
Thumbnail आपके Videos का काफी अहम् हिस्सा है. क्योकि आप कितनी भी अच्छी videos बना लो लेकिन अगर आपका Thumbnail अच्छा नहीं है तो कुछ भी कर लो आप की videos कभी भी rank नहीं करेगी.
Videos Thumbnail क्या है :- जब आप अपनी Youtube channel के लिए एक अच्छी Quality videos बना के Upload कर देते हो तो लोग आपकी vidoes में क्या देख के click करेगा। अगर आपने कोई thumbnail नहीं लगाया हो तो आप कितना भी videos बना लो आपकी videos में व्यूज नहीं आएगा। एक कहावत है न की जो दीखता है वही बिकता है.
Videos Thumbnail कैसा होना चाहिए
पहले आप जान लो की Thumbnail का साइज 1280*720 पक्सल होना चाहिए, और Thumbnail में ज्यादा कुछ नहीं लिखना है, thumbnail में ऐसा word लिखो जिसे लोग देखने के बाद click करने के लिए मजबूर हो जाये.
जैसे , youtube से भी ज़्यादा पैसा है इन pletfrom पर। क्योकि लोग जानते हैं की यूट्यूब पे बहुत पैसा है, लेकिन जब किसी के सामने ऐसा वीडियोस आएगा जिसके thumbnail में लिखा होगा youtube से भी ज़्यादा पैसा है इन pletfrom पर तो 99 % लोग इस वीडियो को click करेगा, और आपको कभी भी ये नहीं सोचना होगा की YouTube video rank kaise kare.
आप जितना म्हणत अपनी videos बनाने में लगते हो उतनी ही म्हणत आप thumbnail बनाने में लगाओ 100 % आपको सक्सेस मिलेगी.
videos monetizetion जल्दी क्यों ?
videos monetizetion जल्दी करने के चक्कर में लोग अपने Channel पे आलतू फालतू videos अपलोड कर देते है, जो बिलकुल गलत है. आपका channel जिस टॉपिक पे है आप उसी टॉपिक पे वीडियोस बनाओ,
बहुत सरे लोग क्या करते हैं की व्हाट्सप ग्रुप से videos उठा के अपने channel पे upload कर देते है ये तो फिर कोई फंगसंस का वीडियोस उठा के अपने channel पे अपलोड कर देते है.
और जब टाइम मिलता है वो अपनी भी वीडियोस shoot करके अपने Youtube channel पे Upload कर देता है। जिससे उसका चैनल videos monetizetion के लिए तैयार नहीं हो पता.
कोई केस में अगर उनका channel grow भी हो जाता है तो उससे adsense aprovel नहीं मिलता और वो आखिर में Youtube Pletefrom को छोर देते है. इसलिए आपलोग ऐसी गलती बिलकुल नहीं करना.
इस पोस्ट में मैंने जितना भी टिप्स आपको बताये इन tips को अगर आप फॉलो करेंगे तो आप यूट्यूब पे बहुत जल्दी एक अच्छे लेवल पे पहुंच जाओगे, और दोस्तों अगर आपको मेरा पोस्ट YouTube video rank kaise kare | youtube seo पड़ने के बाद आपके मन में कोई भी सवाल आ रहा है तो आप कमेंट में मुझ से पूछ सकते है. मैं आपको एकदम सटीक जानकारी देने की कोशिश करूँगा.
Bahut Achi jaankari
thank you
Is anyone able to recommend cheap Fleet Driver Training Scraping Services? Thanks very much 😀